नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतगणना से एक दिन पहले पार्टी के सभी विधायक उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त का प्रयास किया जा रहा है, जिसके मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है. आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर यह आरोप लगाया है कि उनके विधायकों को खरीदने के लिए 15-15 करोड़ रुपये का लालच दिया जा रहा है.
उधर सुल्तानपुर माजरा विधानसभा से आप प्रत्याशी मुकेश अहलावत ने भी आरोप लगाया है. उन्होंने X पर पोस्ट किया, मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल का साथ नहीं छोडूंगा. मुझे इस नंबर से फोन आया. उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे. 'आप' छोड़ के आ जाओ.
मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी @ArvindKejriwal जी का साथ नहीं छोडूंगा।
— Mukesh Ahlawat (@mukeshahlawatap) February 6, 2025
मुझे इस नंबर से फ़ोन आया। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे। “आप” छोड़ के आ जाओ।
मैं इनको कहना चाहता हूँ कि जो इज़्ज़त केजरीवाल जी ने और “आप” पार्टी ने मुझे दी है,… pic.twitter.com/ZrqIC0R4WD
बैठक में भाग लेने के लिए मीटिंग में पहुंचे मुकेश अहलावत ने मीडिया से कहा, व्हाट्सऐप कॉल किया गया था. बोला गया कि 'आप' की सरकार जाने वाली है. हमारे इधर आ जाएं फायदा होगा. कॉल करने वाले बताया कि मैं प्रवेश वर्मा के यहां से बोल रहा हूं.
कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2025
पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे।
अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो…
केजरीवाल बोले एक भी आदमी नहीं टूटेगा: इससे पहले गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट किया, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं. पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि 'आप' छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हर एक को 15-15 करोड़ देंगे. अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है? उन्होंने आगे लिखा, जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके. पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा.
अगर गाली गलौज पार्टी की 50 से ज़्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?
— Atishi (@AtishiAAP) February 6, 2025
यह दिखा रहा है कि एक्ज़िट पोल एक साज़िश हैं आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की! https://t.co/3kKjiC4EQ4
आतिशी ने बताया साजिश: उधर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने X पर लिखा है कि अगर गाली गलौज पार्टी की 50 से ज्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? यह दिखा रहा है कि एक्जिट पोल एक साजिश हैं, आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की.
एग्जिट पोल को बताया फर्जी: 11 में से आठ एग्जिट पोल दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की बात कह रहे हैं. पोल ऑफ पोल्स के अनुसार, दिल्ली में आम आदमी पार्टी के हिस्से में 30 और भारतीय जनता पार्टी के हिस्से में 39 सीट जाती हुई दिख रही है. अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के अन्य नेता इस एग्जिट पोल को फर्जी बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें-