नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ 11 दिन बचे हैं. 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होने वाले ओपनिंग मैच के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इससे पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है.
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगा इंग्लैंड
ईसीबी ने कंन्फर्म किया है कि इंग्लैंड 26 फरवरी को लाहौर में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान का सामना करेगा, जबकि ब्रिटिश राजनेताओं ने मैच के बहिष्कार का अनुरोध किया है. ईसीबी ने यूके सरकार, आईसीसी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के साथ कई चर्चाओं के बाद यह फैसला लिया है.
England Cricket Board announced to proceed with champions trophy match against Afghanistan, despite calls to boycott in response to the Afghan Interim Government's restrictions on Afghan women.
— Afghanistan 24/7 (@AfghanUpdates) February 7, 2025
The match will be held in Lahore on February 26. pic.twitter.com/KCLcCdwHYC
सांसदों ने किया था मैच बहिष्कार का आह्वान
बता दें कि, पिछले महीने 160 से ज्यादा ब्रिटिश राजनेताओं ने अफगानिस्तान के साथ मैच के बहिष्कार का आह्वान किया था. तालिबान शासन द्वारा 2021 में सत्ता में लौटने के बाद खेलों में महिलाओं की भागीदारी पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के कारण बहिष्कार का आह्वान किया गया था, जो आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है. लेकिन पुरुष टीम को अभी भी प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति है.
ईसीबी ने जारी किया बयान
ईसीबी के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने कहा कि क्रिकेट समुदाय द्वारा समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया की आवश्यकता है. उन्होंने एक बयान में कहा, 'हमारा मानना है कि क्रिकेट समुदाय द्वारा समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया ही आगे बढ़ने का उचित तरीका है, और इससे ईसीबी द्वारा इस मैच का बहिष्कार करने की किसी भी एकतरफा कार्रवाई से कहीं अधिक हासिल होगा'.
ECB update on Men’s ICC Champions Trophy match against Afghanistanhttps://t.co/cmN03dgl90
— England and Wales Cricket Board (@ECB_cricket) February 6, 2025
उन्होंने आगे कहा, 'हमने यह भी सुना है कि कई आम अफगानों के लिए, अपनी क्रिकेट टीम को देखना आनंद के बचे हुए स्रोतों में से एक है. इस प्रकार, हम कंन्फर्म कर सकते हैं कि हम यह मैच खेलेंगे'.
19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन
अफगानिस्तान ने हाल के दिनों में सीमित ओवरों के क्रिकेट में सुधार दिखाया है और वर्तमान में वह वनडे रैंकिंग में 8वें स्थान पर है. वहीं, इंग्लैंड वनडे रैंकिंग में 7वें स्थान पर है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाएगी. टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, जहां भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप बी में हैं.