ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान 'कैप्टन अमेरिका' के अगले एवेंजर? बॉलीवुड 'बादशाह' को एंथनी मैकी ने बताया 'बेस्ट' - ANTHONY MACKIE

हॉलीवुड एक्टर एंथनी मैकी ने अमेरिका कैप्टन के अगले एवेंजर को लेकर खुलासा किया है. इसके उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को चुना है.

Anthony Mackie Shah Rukh Khan
एंथनी मैकी-शाहरुख खान (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 12, 2025, 10:38 AM IST

हैदराबाद: अमेरिकन एक्टर एंथनी मैकी 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' की रिलीज के लिए तैयार हैं. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अगले एवेंजर के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने खुलासा किया है कि अमेरिका कैप्टन के अगले एवेंजर में वह किसे देखना पसंद करेंगे.

एंथनी मैकी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अगले एवेंजर के रूप में लेना चाहते हैं. दरअसल एक इंटरव्यू में मैकी से पूछा गया कि वह अगले एवेंजर के रूप में बॉलीवुड के किस एक्टर को चुनेंगे? इस पर एंथनी मैकी ने तुरंत कहा, 'मुझे लगता है कि शाहरुख खान, क्योंकि वे बेस्ट हैं'.

बॉलीवुड के किंग खान काफी समय से मार्वल के फेवरेट रहे हैं. फिल्म 'डेडपूल 2' में डेडपूल और डोपिंदर शाहरुख की स्वदेश का एक गाना सुनते हुए नजर आए थे. 2018 में, मार्वल में क्रिएटिव डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष स्टीफन वेकर ने यह इच्छा भी जताई थी कि उनके मार्वल ड्रामा में शाहरुख हो. उन्होंने कहा, 'अगर हम इंडियन कंटेंट बनाते हैं, तो हमें शाहरुख खान को इसमें शामिल करना होगा. उन्हें इसमें होना ही चाहिए.'

2023 में मार्वल्स की डायरेक्टर निया दाकोस्टा ने भी शाहरुख की प्रशंसा की थी और उनके साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की थी. एक इंटरव्यू के दौरान निया ने खुलासा करते हुए कहा था, शाहरुख खान एक तरह से लीजेंड हैं, है न? इस लिहाज से यह कोई बड़ी बात नहीं है.'

'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' में हॉलीवुड के दिग्गज हैरिसन फोर्ड और एंथनी मैकी है. जूलियस ओना की डायरेक्ट की गई इस फिल्म में फोर्ड ने थैडियस रॉस का किरदार निभाया है. कैप्टन अमेरिका की आधिकारिक भूमिका निभाने के बाद यह मैकी की पहली फिल्म है. 'एवेंजर्स: एंडगेम' के अंत में क्रिस इवांस के स्टीव रोजर्स अपनी ढाल मैकी के सैम विल्सन को सौंप देते हैं. फिलहाल 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' वेलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: अमेरिकन एक्टर एंथनी मैकी 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' की रिलीज के लिए तैयार हैं. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अगले एवेंजर के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने खुलासा किया है कि अमेरिका कैप्टन के अगले एवेंजर में वह किसे देखना पसंद करेंगे.

एंथनी मैकी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को अगले एवेंजर के रूप में लेना चाहते हैं. दरअसल एक इंटरव्यू में मैकी से पूछा गया कि वह अगले एवेंजर के रूप में बॉलीवुड के किस एक्टर को चुनेंगे? इस पर एंथनी मैकी ने तुरंत कहा, 'मुझे लगता है कि शाहरुख खान, क्योंकि वे बेस्ट हैं'.

बॉलीवुड के किंग खान काफी समय से मार्वल के फेवरेट रहे हैं. फिल्म 'डेडपूल 2' में डेडपूल और डोपिंदर शाहरुख की स्वदेश का एक गाना सुनते हुए नजर आए थे. 2018 में, मार्वल में क्रिएटिव डेवलपमेंट के उपाध्यक्ष स्टीफन वेकर ने यह इच्छा भी जताई थी कि उनके मार्वल ड्रामा में शाहरुख हो. उन्होंने कहा, 'अगर हम इंडियन कंटेंट बनाते हैं, तो हमें शाहरुख खान को इसमें शामिल करना होगा. उन्हें इसमें होना ही चाहिए.'

2023 में मार्वल्स की डायरेक्टर निया दाकोस्टा ने भी शाहरुख की प्रशंसा की थी और उनके साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की थी. एक इंटरव्यू के दौरान निया ने खुलासा करते हुए कहा था, शाहरुख खान एक तरह से लीजेंड हैं, है न? इस लिहाज से यह कोई बड़ी बात नहीं है.'

'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' में हॉलीवुड के दिग्गज हैरिसन फोर्ड और एंथनी मैकी है. जूलियस ओना की डायरेक्ट की गई इस फिल्म में फोर्ड ने थैडियस रॉस का किरदार निभाया है. कैप्टन अमेरिका की आधिकारिक भूमिका निभाने के बाद यह मैकी की पहली फिल्म है. 'एवेंजर्स: एंडगेम' के अंत में क्रिस इवांस के स्टीव रोजर्स अपनी ढाल मैकी के सैम विल्सन को सौंप देते हैं. फिलहाल 'कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड' वेलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आएगी.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.