ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट में अनियमितताओं का लगाया आरोप - RAHUL GANDHI

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हमने मतदाताओं और मतदान सूची का अध्ययन किया है और हमें कई अनियमितताएं मिली हैं.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2025, 1:12 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने दिल्ली में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने वोटर लिस्ट में अनियमितताओं का आरोप लगाया है.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इस टेबल पर महाराष्ट्र में पिछला चुनाव लड़ने वाले पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हम चुनाव के बारे में कुछ जानकारी लेकर आए हैं. हमने मतदाताओं और मतदान सूची का अध्ययन किया है. हमारी टीमें काम कर रही हैं और हमें कई अनियमितताएं मिली हैं.

39 लाख मतदाताओं पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने कहा, '2019 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के बीच 5 साल में 32 लाख मतदाता जुड़े, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव और 2024 के विधानसभा चुनाव के बीच 5 महीने की अवधि में 39 लाख मतदाता जुड़े. सवाल यह है कि ये 39 लाख मतदाता कौन हैं? यह हिमाचल प्रदेश के कुल मतदाताओं के बराबर है. दूसरा मुद्दा यह है कि महाराष्ट्र में राज्य की कुल मतदाता आबादी से ज़्यादा मतदाता क्यों हैं?... किसी तरह अचानक महाराष्ट्र में मतदाता बनाए गए हैं..."

उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से कह रहे हैं कि हमें विसंगतियां मिल रही हैं. हमें महाराष्ट्र के मतदाताओं की मतदाता सूची चाहिए. हमें लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची चाहिए. क्योंकि हम यह समझना चाहते हैं कि ये नए जोड़े गए लोग कौन हैं... बहुत सारे मतदाता हैं जिनके नाम हटा दिए गए हैं.

नेता विपक्ष ने कहा कि एक बूथ के मतदाता दूसरे बूथ पर शिफ्ट कर दिए गए. इनमें से अधिकांश मतदाता दलित समुदायों, आदिवासी समुदायों और अल्पसंख्यक समुदायों से आते हैं... हमने चुनाव आयोग से बार-बार अनुरोध किया है. उन्होंने हमें कोई जवाब नहीं दिया है.

कांग्रेस नेता ने संसद भवन में यह कहा है. चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया है. अब उनके जवाब न देने का एकमात्र कारण यह है कि उन्होंने जो किया है उसमें कुछ गड़बड़ है. मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं. मैं यहां स्पष्ट रूप से डेटा प्रस्तुत कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें- मुडा केस में CM सिद्धारमैया को राहत, हाई कोर्ट ने खारिज की CBI जांच की याचिका

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शिवसेना सांसद संजय राउत और एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने दिल्ली में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने वोटर लिस्ट में अनियमितताओं का आरोप लगाया है.

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इस टेबल पर महाराष्ट्र में पिछला चुनाव लड़ने वाले पूरे विपक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. हम चुनाव के बारे में कुछ जानकारी लेकर आए हैं. हमने मतदाताओं और मतदान सूची का अध्ययन किया है. हमारी टीमें काम कर रही हैं और हमें कई अनियमितताएं मिली हैं.

39 लाख मतदाताओं पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने कहा, '2019 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव के बीच 5 साल में 32 लाख मतदाता जुड़े, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव और 2024 के विधानसभा चुनाव के बीच 5 महीने की अवधि में 39 लाख मतदाता जुड़े. सवाल यह है कि ये 39 लाख मतदाता कौन हैं? यह हिमाचल प्रदेश के कुल मतदाताओं के बराबर है. दूसरा मुद्दा यह है कि महाराष्ट्र में राज्य की कुल मतदाता आबादी से ज़्यादा मतदाता क्यों हैं?... किसी तरह अचानक महाराष्ट्र में मतदाता बनाए गए हैं..."

उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग से कह रहे हैं कि हमें विसंगतियां मिल रही हैं. हमें महाराष्ट्र के मतदाताओं की मतदाता सूची चाहिए. हमें लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची चाहिए. क्योंकि हम यह समझना चाहते हैं कि ये नए जोड़े गए लोग कौन हैं... बहुत सारे मतदाता हैं जिनके नाम हटा दिए गए हैं.

नेता विपक्ष ने कहा कि एक बूथ के मतदाता दूसरे बूथ पर शिफ्ट कर दिए गए. इनमें से अधिकांश मतदाता दलित समुदायों, आदिवासी समुदायों और अल्पसंख्यक समुदायों से आते हैं... हमने चुनाव आयोग से बार-बार अनुरोध किया है. उन्होंने हमें कोई जवाब नहीं दिया है.

कांग्रेस नेता ने संसद भवन में यह कहा है. चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया है. अब उनके जवाब न देने का एकमात्र कारण यह है कि उन्होंने जो किया है उसमें कुछ गड़बड़ है. मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं. मैं यहां स्पष्ट रूप से डेटा प्रस्तुत कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें- मुडा केस में CM सिद्धारमैया को राहत, हाई कोर्ट ने खारिज की CBI जांच की याचिका

Last Updated : Feb 7, 2025, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.