नई दिल्ली : पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डोड्डा गणेश ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने को लेकर टीम मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना की है.
केएल राहुल को छठे नंबर पर भेजने पर उठे सवाल
बता दें कि, केएल राहुल का वनडे में नंबर 4 और 5 पर बल्लेबाजी करते हुए औसत 55 से अधिक है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर के विकेट के बाद कोई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज नहीं भेजा.
KL Rahul has been best at no 5; but the wisemen in the dressing room find different ways to demote him in this batting lineup. Absolutely ridiculous. What are you going to achieve by sending Axar at no 5? #INDvENG
— Dodda Ganesh | ದೊಡ್ಡ ಗಣೇಶ್ (@doddaganesha) February 6, 2025
इसके बजाय, ऑलराउंडर अक्षर पटेल 5वें नंबर पर आए. हालांकि, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन किया और शानदार अर्धशतक जड़कर उप कप्तान शुभमन गिल के साथ एक ठोस साझेदारी बनाई और टीम इंडिया को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. केएल राहुल आखिरकार छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और आदिल राशिद की गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए.
डोडा गणेश टीम प्रबंधन पर भड़के
पहले वनडे में टीम प्रबंधन द्वारा अक्षर पटेल को 5वें नंबर और केएल राहुल को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के बाद, पूर्व क्रिकेटर ने कटाक्ष किया कि कुछ समझदार लोग राहुल को डिमोट करने के अलग-अलग तरीके खोज लेते हैं.
KL Rahul dismissed for 2 from 9 balls. pic.twitter.com/DiTw699bCq
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 6, 2025
पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने एक्स पर लिखा, 'केएल राहुल पांचवें नंबर पर सर्वश्रेष्ठ रहे हैं, लेकिन ड्रेसिंग रूम के समझदार लोग इस बल्लेबाजी लाइनअप में उन्हें कमतर आंकने के अलग-अलग तरीके ढूंढ़ते हैं. बिल्कुल हास्यास्पद. अक्षर को पांचवें नंबर पर भेजकर आप क्या हासिल करने जा रहे हैं?'.
भारत ने 4 विकेट से जीता पहले वनडे
भारत ने शुभमन गिल, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतकों की मदद से पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान जोस बटलर और जैकब बेथेल के अर्धशतकों की मदद से 248 रन का स्कोर बनाया. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 3-2 विकेट हासिल किए.
A solid win in the bag for #TeamIndia! 💪 💪
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
They beat England by 4⃣ wickets in Nagpur & take 1-0 lead in the ODI series! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/lJkHoih56n
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए, लेकिन श्रेयस अय्यर ने 59 रनों की तूफानी पारी खेलकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया. अंत में भारत ने 74 गेंद और 4 विकेट शेष रहते शानदार जीत हासिल की और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली.