नई दिल्ली: अमेरिका ने 100 से अधिक अवैध भारतीय अप्रवासियों को निर्वासित कर दिया. इस विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी अधिकारियों की यह कार्रवाई नई नहीं है. इस दौरान उन्होंने पिछले 15 साल में निर्वासित भारतीयों के आंकड़ों का खुलासा किया. विदेश मंत्री ने राज्यसभा को बताया कि 2009 से अब तक कुल 15,756 अवैध भारतीय अप्रवासियों को अमेरिका से भारत निर्वासित किया गया है.
उन्होंने कहा, "निर्वासन की प्रक्रिया (अमेरिका द्वारा) नई नहीं है... यह वर्षों से चली आ रही है. यह नीति केवल एक देश पर लागू नहीं होती. हमारा ध्यान अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई पर होना चाहिए... हम यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहे हैं कि निर्वासितों के साथ दुर्व्यवहार न हो."
एस जयशंकर द्वारा संसद में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 2019 में सबसे अधिक संख्या में भारतीयों को अमेरिका द्वारा निर्वासित किया गया. इस दौरान 2042 भारतीय निर्वासित किए गए. इसके बाद 2020 में 1889 लोगों को अमेरिका से निर्वासित किया गया.
Speaking in Rajya Sabha.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 6, 2025
https://t.co/t7EnlHYvtn
अमेरिका से निर्वासित भारतीयों का वर्षवार डेटा
2009: 734
2010: 799
2011: 597
2012: 530
2013: 515
2014: 591
2015: 708
2016: 1,303
2017: 1,024
2018: 1,180
2019: 2,042
2020: 1,889
2021: 805
2022: 862
2023: 617
2024: 1,368
2025 (5 फरवरी तक): 104
104 अवैध भारतीय अप्रवासी भारत लाए गए
बता दें कि एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा. यह अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों का पहला जत्था है. इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से, 30 पंजाब से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से और दो चंडीगढ़ से हैं.
🚨 US Air Force plane carrying 205 Indian citizens who allegedly illegally migrated to USA lands in Punjab's Amritsar. (ANI) pic.twitter.com/gYfilhHNkA
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) February 5, 2025
इनमें से कई प्रवासियों ने अमेरिका में लीगल एंट्री के वादे पर बड़ा कर्ज लिया था. हालांकि, उन्हें लीगल एंट्री के बजाय मानव तस्करों द्वारा आयोजित कई देशों की कठिन यात्राएं सहन करनी पड़ीं. जैसे ही भारतीय सरजमीं पर उतरे, उन्हें अमेरिका से भारत ले जाने के तरीके के बारे में कई डरावनी कहानियां सुनाईं.
विपक्ष ने साधा निशाना
वहीं,भारत में विपक्षी सांसदों ने निर्वासन के तरीके पर तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा. विपक्ष ने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार अपने नागरिकों को मानवीय तरीके से वापस लाने के लिए विमान क्यों नहीं भेजा.
#WATCH | West Bengal: Congress workers in Kolkata, led by state Congress chief Subhankar Sarkar, protest near U.S. Consulate General, against the 'inhumane' deportation of Indian nationals from the US. pic.twitter.com/E5U76M5zDj
— ANI (@ANI) February 7, 2025
कोलकाता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य कांग्रेस प्रमुख शुभंकर सरकार के नेतृत्व में अमेरिका से भारतीय नागरिकों के 'अमानवीय' निर्वासन के खिलाफ अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के पास विरोध प्रदर्शन किया.
एस जयशंकर ने संसद में इन आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा, "अमेरिका में निर्वासन इमिग्रेशन और कस्टम इंफोर्समेंट (ICE) अधिकारी करते है. ICE द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विमानों द्वारा निर्वासन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया 2012 से प्रभावी है.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट में अनियमितताओं का लगाया आरोप