ETV Bharat / bharat

पिछले 15 साल में अमेरिका से कितने भारतीयों को निकाला गया ? विदेश मंत्री ने शेयर किया डेटा - INDIANS DEPORTED FROM US

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले 15 साल में अमेरिका से निर्वासित किए गए भारतीयों का आंकड़ा शेयर किया.

jaishankar
विदेश मंत्री एस जयशंकर (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2025, 2:43 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिका ने 100 से अधिक अवैध भारतीय अप्रवासियों को निर्वासित कर दिया. इस विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी अधिकारियों की यह कार्रवाई नई नहीं है. इस दौरान उन्होंने पिछले 15 साल में निर्वासित भारतीयों के आंकड़ों का खुलासा किया. विदेश मंत्री ने राज्यसभा को बताया कि 2009 से अब तक कुल 15,756 अवैध भारतीय अप्रवासियों को अमेरिका से भारत निर्वासित किया गया है.

उन्होंने कहा, "निर्वासन की प्रक्रिया (अमेरिका द्वारा) नई नहीं है... यह वर्षों से चली आ रही है. यह नीति केवल एक देश पर लागू नहीं होती. हमारा ध्यान अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई पर होना चाहिए... हम यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहे हैं कि निर्वासितों के साथ दुर्व्यवहार न हो."

एस जयशंकर द्वारा संसद में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 2019 में सबसे अधिक संख्या में भारतीयों को अमेरिका द्वारा निर्वासित किया गया. इस दौरान 2042 भारतीय निर्वासित किए गए. इसके बाद 2020 में 1889 लोगों को अमेरिका से निर्वासित किया गया.

अमेरिका से निर्वासित भारतीयों का वर्षवार डेटा

2009: 734

2010: 799

2011: 597

2012: 530

2013: 515

2014: 591

2015: 708

2016: 1,303

2017: 1,024

2018: 1,180

2019: 2,042

2020: 1,889

2021: 805

2022: 862

2023: 617

2024: 1,368

2025 (5 फरवरी तक): 104

104 अवैध भारतीय अप्रवासी भारत लाए गए
बता दें कि एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा. यह अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों का पहला जत्था है. इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से, 30 पंजाब से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से और दो चंडीगढ़ से हैं.

इनमें से कई प्रवासियों ने अमेरिका में लीगल एंट्री के वादे पर बड़ा कर्ज लिया था. हालांकि, उन्हें लीगल एंट्री के बजाय मानव तस्करों द्वारा आयोजित कई देशों की कठिन यात्राएं सहन करनी पड़ीं. जैसे ही भारतीय सरजमीं पर उतरे, उन्हें अमेरिका से भारत ले जाने के तरीके के बारे में कई डरावनी कहानियां सुनाईं.

विपक्ष ने साधा निशाना
वहीं,भारत में विपक्षी सांसदों ने निर्वासन के तरीके पर तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा. विपक्ष ने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार अपने नागरिकों को मानवीय तरीके से वापस लाने के लिए विमान क्यों नहीं भेजा.

कोलकाता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य कांग्रेस प्रमुख शुभंकर सरकार के नेतृत्व में अमेरिका से भारतीय नागरिकों के 'अमानवीय' निर्वासन के खिलाफ अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के पास विरोध प्रदर्शन किया.

एस जयशंकर ने संसद में इन आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा, "अमेरिका में निर्वासन इमिग्रेशन और कस्टम इंफोर्समेंट (ICE) अधिकारी करते है. ICE द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विमानों द्वारा निर्वासन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया 2012 से प्रभावी है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट में अनियमितताओं का लगाया आरोप

नई दिल्ली: अमेरिका ने 100 से अधिक अवैध भारतीय अप्रवासियों को निर्वासित कर दिया. इस विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी अधिकारियों की यह कार्रवाई नई नहीं है. इस दौरान उन्होंने पिछले 15 साल में निर्वासित भारतीयों के आंकड़ों का खुलासा किया. विदेश मंत्री ने राज्यसभा को बताया कि 2009 से अब तक कुल 15,756 अवैध भारतीय अप्रवासियों को अमेरिका से भारत निर्वासित किया गया है.

उन्होंने कहा, "निर्वासन की प्रक्रिया (अमेरिका द्वारा) नई नहीं है... यह वर्षों से चली आ रही है. यह नीति केवल एक देश पर लागू नहीं होती. हमारा ध्यान अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई पर होना चाहिए... हम यह सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर रहे हैं कि निर्वासितों के साथ दुर्व्यवहार न हो."

एस जयशंकर द्वारा संसद में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 2019 में सबसे अधिक संख्या में भारतीयों को अमेरिका द्वारा निर्वासित किया गया. इस दौरान 2042 भारतीय निर्वासित किए गए. इसके बाद 2020 में 1889 लोगों को अमेरिका से निर्वासित किया गया.

अमेरिका से निर्वासित भारतीयों का वर्षवार डेटा

2009: 734

2010: 799

2011: 597

2012: 530

2013: 515

2014: 591

2015: 708

2016: 1,303

2017: 1,024

2018: 1,180

2019: 2,042

2020: 1,889

2021: 805

2022: 862

2023: 617

2024: 1,368

2025 (5 फरवरी तक): 104

104 अवैध भारतीय अप्रवासी भारत लाए गए
बता दें कि एक अमेरिकी सैन्य विमान बुधवार को 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को लेकर अमृतसर पहुंचा. यह अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा निर्वासित भारतीयों का पहला जत्था है. इनमें से 33-33 हरियाणा और गुजरात से, 30 पंजाब से, तीन-तीन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से और दो चंडीगढ़ से हैं.

इनमें से कई प्रवासियों ने अमेरिका में लीगल एंट्री के वादे पर बड़ा कर्ज लिया था. हालांकि, उन्हें लीगल एंट्री के बजाय मानव तस्करों द्वारा आयोजित कई देशों की कठिन यात्राएं सहन करनी पड़ीं. जैसे ही भारतीय सरजमीं पर उतरे, उन्हें अमेरिका से भारत ले जाने के तरीके के बारे में कई डरावनी कहानियां सुनाईं.

विपक्ष ने साधा निशाना
वहीं,भारत में विपक्षी सांसदों ने निर्वासन के तरीके पर तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर निशाना साधा. विपक्ष ने सवाल उठाया कि केंद्र सरकार अपने नागरिकों को मानवीय तरीके से वापस लाने के लिए विमान क्यों नहीं भेजा.

कोलकाता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य कांग्रेस प्रमुख शुभंकर सरकार के नेतृत्व में अमेरिका से भारतीय नागरिकों के 'अमानवीय' निर्वासन के खिलाफ अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के पास विरोध प्रदर्शन किया.

एस जयशंकर ने संसद में इन आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा, "अमेरिका में निर्वासन इमिग्रेशन और कस्टम इंफोर्समेंट (ICE) अधिकारी करते है. ICE द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विमानों द्वारा निर्वासन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया 2012 से प्रभावी है.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में वोटर लिस्ट में अनियमितताओं का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.