हैदराबाद: बांग्लादेश की एक ऐसी हसीना, जिस पर देशद्रोह का आरोप लगाया है. इस मामले में एक्ट्रेस को बांग्लादेश पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच ने हिरासत में लिया है. इस सनसनी खबर के बाद लोग इस हसीना के बारे में जानने के उत्सुक हैं.
बांग्लादेशी एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को बांग्लादेश की पुलिस ने हिरासत में लिया है. एक्ट्रेस पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. इस मामले में बांग्लादेश पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच ने बीते गुरुवार (6 फरवरी) को पूछताछ के लिए ग्लैडेशिया एक्ट्रेस को हिरासत में लिया है.
एडिशनल कमिश्नर रेजाउल करीम मलिक ने इस मामले पर बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि मेहर को लेकर कुछ जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है. हालांकि उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है.
ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एडिशनल कमिश्नर (डीबी) रेजाउल करीम मलिक ने फोन पर एएनआई को इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, 'कुछ जानकारी मिलने के बाद, हमने पूछताछ के लिए मेहर अफरोज शॉन को हिरासत में लिया है.'
यह पूछे जाने पर कि क्या शॉन को गिरफ्तार किया जाएगा. इस पर ऑफिसर ने कहा, 'हमने अभी तक इस पर कोई भी फैसला नहीं लिया है.' बता दें, मेहर की हिरासत कई विरोध प्रदर्शनों और तोड़फोड़ के बीच हुई है, जिसमें ढाका में शेख मुजीबुर रहमान के आवास पर हमला भी शामिल है.
ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि बीते बुधवार को एक भीड़ ने ढाका में शेख मुजीबुर रहमान के घर पर तोड़फोड़ की. विजुअल में घर की एक मंजिल पर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. ढाका ट्रिब्यून ने यूएनबी का हवाला देते हुए बताया कि प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और गेट तोड़कर परिसर में घुस गए, जिससे व्यापक पैमाने पर तोड़फोड़ हुई.
मेहर अफरोज शॉन कौन है?
मेहर अफरोज शॉन एक मशहूर एक्ट्रेस के साथ-साथ एक बेहतरीन डायरेक्टर, डांसर और प्लेबैक सिंगर भी हैं. मेहर फेसबुक पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना करती रही हैं, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं.
मेहर ने 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'क्रिहनोपोक्खो' में अपने अभिनय के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर कैटेगरी में बांग्लादेश नेशनल फिल्म अवार्ड जीता था. वह दिवंगत मशहूर राइटर और डायरेक्टर हुमायूं अहमद की पत्नी हैं.
प्रदर्शनकारियों ने मेहर के पिता के घर में लगाई आग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जमालपुर सदर उपजिला में नारुंडी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार शाम करीब 6 बजे प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने जमालपुर में मेहर के पिता के घर में आग लगा दी. यह घर उनके पिता इंजीनियर मोहम्मद अली का था, जिन्होंने पहले अवामी लीग के लिए नामांकन मांगा था. उनकी मां बेगम तहुरा अली 1996-2001 तक और फिर 2009-2014 तक महिलाओं के लिए आरक्षित सीट से सांसद रहीं.