हैदराबाद: गूगल ने अपने सबसे बड़े एनुअल इवेंट में से एक Google I/O Developer Conference 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया है. गूगल अपने इस बड़े इवेंट को आयोजन 20 मई 2025 को करेगा, जो 21 मई 2025 तक चलेगी. इसका मतलब है कि गूगल का यह इवेंट 2 दिनों तक चलेगा. ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि इस साल गूगल अपने इस बड़े इवेंट में किस टेक्नोलॉजी पर सबसे ज्यादा जोर देगा. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
Google I/O 2025 की डेट, टाइमिंग और लोकेशन
गूगल अपने इस खास इवेंट का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित माउंटेन व्यू के शोरलाइन एम्फीथिएटर में किया जाएगा. इस इवेंट की शुरुआत गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई अपने एक खास भाषण के साथ करेंगे, जिसमें वो कंपनी की उपलब्धियों और कुछ नए प्लान्स के बारे में जानकारी देंगे. 20 मई को इस इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगी. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट कंफर्म किया है कि वो दोनों दिन डेवलपर प्रॉडक्ट्स की मेन हाइलाइट्स को स्ट्रीम करेगा.
गूगल पिछले साल की तरह इस साल भी अपने इस इवेंट में एआई फीचर्स पर सबसे ज्यादा जोर दे सकता है. कंपनी अपने एआई चैटबॉट Gemini में कई नए फीचर्स, अपग्रेड्स और एडवांसमेंट्स लेकर आ सकती है. गूगल नए एआई-पावर्ड टूल्स का भी ऐलान कर सकता है या लॉन्च भी कर सकता है.
Google I/O 2025 में क्या-क्या हो सकता है?
इसके अलावा गूगल अपने इस इवेंट में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्ज़न यानी Android 16 को भी रिलीज़ कर सकता है या उसके बारे में जानकारी शेयर कर सकता है. गूगल Wear OS 6 भी रिलीज कर सकता है. इसके अलावा गूगल अपने Google Maps, Gemini AI Apps और Google Workspace समेत कई अन्य ऐप्स के नए फीचर्स को पेश कर सकता है. इसके अलावा गूगल XR हेडसेट्स और ग्लासेस के लिए भी ऑपरेटिंग सिस्टम को लगातार टीज़ कर रहा है, इसलिए हमें आने वाले गूगल इवेंट में इस नए ओएस के बारे में पता चल सकता है.
गूगल ने अपने इस इवेंट के लिए होमपेज़ पर पहले से ही "Start building today" लाइव कर दिया है, जिसमें Gemini Open Model, Google AI Studio, और NotebookLM को हाइलाइट किया जा रहा है. इसका मतलब साफ है कि गूगल अपने इस अपकमिंग इवेंट में इन फीचर्स को पेश करने वाला है. इसके अलावा क्लाउड से जुड़े कुछ बड़े अपडेट्स भी देखने को मिल सकते हैं.
उसी वक्त आयोजित होगा माइक्रोसॉफ्ट इवेंट
हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि गूगल अपने इस इवेंट में किसी नए हार्डवेयर का ऐलान करेगा या नहीं, लेकिन ऐसा हो सकता है कि आने वाले कुछ हफ्तों में गूगल कुछ नई चीजों का खुलासा करें. गौर करने वाली बात है कि Google I/O 2025 इवेंट 20 और 21 मई को होगा और उससे ठीक पहले यानी 19 और 20 मई को माइक्रोसॉफ्ट भी बिल्ड कांफ्रेंस (Microsoft Build Conference Event) इवेंट का आयोजन करेगा, जिसमें Microsoft Copilot Plus के अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में देखना होगा कि दुनिया के ये दो बड़े टेक दिग्गज 19 से 21 मई के बीच किन-किन नई टेक इनोवेशन्स को पेश करते हैं.
ये भी पढ़ें: