नई दिल्ली: कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे ने विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस (संख्या 02252) की घोषणा की है. यह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 15, 16 और 17 फरवरी को संचालित होगी, जिससे कुंभ स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी.
यह विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 05:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) से प्रस्थान करेगी और दोपहर 14:20 बजे वाराणसी जंक्शन (BSB) पहुंचेगी. हाई-स्पीड ट्रेन होने के कारण यात्रियों को कम समय में यात्रा पूरी करने का अवसर मिलेगा. ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं जैसे आरामदायक सीटें, वाई-फाई, बायो-टॉयलेट और ऑनबोर्ड कैटरिंग सेवाएं उपलब्ध होंगी.
रेलवे की अन्य तैयारियां: कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए रेलवे अतिरिक्त विशेष ट्रेनों, प्लेटफॉर्म प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटा है. मुख्य रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, मेडिकल सुविधा और विशेष गाइडेंस केंद्र स्थापित किए गए हैं. प्रयागराज, वाराणसी और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त रेलवे कर्मियों और आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कुंभ के दौरान ट्रेन सेवाओं में किसी भी व्यवधान से बचने के लिए विशेष निगरानी रखी जाएगी. टिकट बुकिंग की बढ़ती मांग को देखते हुए अतिरिक्त कोच और विशेष ट्रेनें चलाने की योजना भी बनाई गई है.
यात्रियों से रेलवे की अपील: रेलवे ने कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे टिकट पहले से बुक कर लें और यात्रा के दौरान रेलवे की सुरक्षा एवं स्वच्छता निर्देशों का पालन करें. साथ ही स्टेशनों पर अनावश्यक भीड़ न बढ़ाने और सुविधाओं का सुव्यवस्थित उपयोग करने की सलाह दी गई है. उत्तर रेलवे के इस विशेष वंदे भारत ट्रेन के संचालन से कुंभ यात्रियों को तेज़, सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा, जिससे उनकी यात्रा और भी आसान हो जाएगी.
ये भी पढ़ेंः