नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह मध्यम गति से ठंडी हवा चलने के कारण पिछले दिन के मुकाबले न्यूनतम तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. जिसके कारण सुबह के वक्त गुनगुनी ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. पालम व लोधी रोड में न्यूनतम तापमान सबसे कम क्रमश: 9.5 डिग्री सेल्सियस और 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 16 से 18 फरवरी के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. सुबह के समय धुंध रह सकती है. अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 से 15 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में लगातार चल रही दवाओं की वजह से प्रदूषण में सुधार बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि 19 और 20 फरवरी को बारिश होने की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह 6:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 153 अंक दर्ज किया गया. जबकि एनसीआर के फरीदाबाद में 109, गुरुग्राम 143, गाजियाबाद में 95, ग्रेटर नोएडा में 104, नोएडा में 126 अंक दर्ज किया गया. दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.
दिल्ली के इन इलाकों में AQI: रोहिणी में 165, शादीपुर में 111, सिरी फोर्ट में 165, सोनिया विहार में 125, पूसा में 130, आरके पुरम में 176, श्री अरविंदो मार्ग में 127, विवेक विहार में 140, अलीपुर में 140, आनंद विहार में 175, अशोक विहार में 163, बवाना में 198, चांदनी चौक में 140, मथुरा रोड में 185, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 150, द्वारका सेक्टर-8 में 162, आईजीआई एयरपोर्ट में 124, आईटीओ में 148, जहांगीरपुरी में 165, विवेक विहार में 140, वजीरपुर में 178 अंक दर्ज किया गया है.