नई दिल्ली: आज भारत प्रसिद्ध मराठा राजा और मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाता है. आज भारत में बैंकों की परिचालन स्थिति को लेकर काफी भ्रम की स्थिति है. लोग इस बात पर स्पष्टता चाहते हैं कि क्या वे बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं. बता दें कि आज महाराष्ट्र भर में बैंक छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे. RBI ने नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत यह अवकाश घोषित किया है. हालांकि भारत के अन्य सभी शहरों में बैंक शाखाएं सामान्य कार्य दिवसों के अनुसार काम करती रहेंगी.
फरवरी 2025 में बैंक हॉलिडे
फरवरी 2025 के महीने में स्थानीय छुट्टियों और सप्ताहांत सहित देश भर में बैंक शाखाएं कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेंगी. हालांकि मोबाइल और इंटरनेट पर बैंकिंग गतिविधियां चालू रहेंगी, हालांकि बैंक छुट्टियों के कारण कई बैंक शाखाएं बंद रहेंगी.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक अवकाश कैलेंडर सूची में राज्यों और उन दिनों की पूरी जानकारी दी गई है जब फरवरी 2025 के महीने में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सभी राज्यों या क्षेत्रों में बैंक लगातार सभी दिनों के लिए बंद नहीं रहेंगे. यह उन दिनों की कुल संख्या है जब देश के विभिन्न हिस्सों में बैंक राज्य द्वारा मनाए जाने वाले अवकाशों के लिए बंद रहेंगे. उदाहरण के लिए आइजोल और गंगटोक में लूसोंग/नामसूंग के लिए बैंक बंद रहेंगे, लेकिन अन्य राज्यों में यह उसी कारण से बंद नहीं होगा.