मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 350 अंकों की गिरावट के साथ 75,616.83 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 22,828.40 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान इंडियन ओवरसीज बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, सेलो वर्ल्ड, आरबीएम इंफ्राकॉन, भारती एयरटेल, वोलर कार, पीएस राज स्टील्स और मैक्सवोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज के शेयर फोकस में रहेंगे.
मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 29 अंकों की गिरावट के साथ 75,967.39 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 22,945.30 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर टेक महिंद्रा, विप्रो, अपोलो हॉस्पिटल्स, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि ट्रेंट, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एमएंडएम के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.6 फीसदी की गिरावट आई. सेक्टरों में आईटी, ऑयल एंड गैस, पावर, फार्मा, पीएसयू बैंक में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी आई. व्यापक बाजार में निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 दोनों में 0.8 फीसदी की गिरावट आई.