ETV Bharat / state

सत्येंद्र जैन के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी मांगने पर भड़के संजय सिंह, कहा- AAP को कमजोर करने की साजिश - PROSECUTION SANCTION SATYENDAR JAIN

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का राष्ट्रपति से सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगना एक राजनीतिक साजिश है.

आप नेता संजय सिंह
आप नेता संजय सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 15, 2025, 7:13 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का राष्ट्रपति से पार्टी नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगना एक “राजनीतिक साजिश” है, जिसका मकसद ‘आप’ को कमजोर करना है. आप की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, संजय सिंह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी को निशाना बनाने के लिए कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी देने का अनुरोध किया है. इस पर संजय सिंह ने कहा कि इससे साबित होता है कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी अवैध और दुर्भावनापूर्ण थी, जिसकी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बनाई थी. बिना किसी औचित्य के उन्हें 23 महीने तक जेल में रखने के बाद अब वे हमारे वकीलों के अदालत में आपत्ति जताने के बाद अभियोजन की मंजूरी मांग रहे हैं.

उन्होंने दावा किया कि सत्येंद्र जैन के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. उन्हें जमानत मिल गई, फिर भी उन्हें करीब दो साल तक जेल में रखा गया. ठीक यही उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ किया. ये गिरफ्तारियां कभी न्याय के लिए नहीं थीं. ये केवल आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए थीं. संजय सिंह ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी को देश, सत्येंद्र जैन के परिवार और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का राष्ट्रपति से पार्टी नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगना एक “राजनीतिक साजिश” है, जिसका मकसद ‘आप’ को कमजोर करना है. आप की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, संजय सिंह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी को निशाना बनाने के लिए कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी देने का अनुरोध किया है. इस पर संजय सिंह ने कहा कि इससे साबित होता है कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी अवैध और दुर्भावनापूर्ण थी, जिसकी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बनाई थी. बिना किसी औचित्य के उन्हें 23 महीने तक जेल में रखने के बाद अब वे हमारे वकीलों के अदालत में आपत्ति जताने के बाद अभियोजन की मंजूरी मांग रहे हैं.

उन्होंने दावा किया कि सत्येंद्र जैन के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. उन्हें जमानत मिल गई, फिर भी उन्हें करीब दो साल तक जेल में रखा गया. ठीक यही उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ किया. ये गिरफ्तारियां कभी न्याय के लिए नहीं थीं. ये केवल आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए थीं. संजय सिंह ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी को देश, सत्येंद्र जैन के परिवार और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.