नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का राष्ट्रपति से पार्टी नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगना एक “राजनीतिक साजिश” है, जिसका मकसद ‘आप’ को कमजोर करना है. आप की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, संजय सिंह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी को निशाना बनाने के लिए कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी देने का अनुरोध किया है. इस पर संजय सिंह ने कहा कि इससे साबित होता है कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी अवैध और दुर्भावनापूर्ण थी, जिसकी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बनाई थी. बिना किसी औचित्य के उन्हें 23 महीने तक जेल में रखने के बाद अब वे हमारे वकीलों के अदालत में आपत्ति जताने के बाद अभियोजन की मंजूरी मांग रहे हैं.
आज यह साफ हो गया है कि @ArvindKejriwal जी और @SatyendarJain जी की गिरफ्तारी पूरी तरह ग़ैरकानूनी थी। सत्येंद्र जैन जी को लंबे समय तक जेल में रखा गया, और अब फिर से उनकी गिरफ्तारी की मंज़ूरी मांगी जा रही है।
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) February 14, 2025
यह साबित करता है कि ED का असली मकसद आम आदमी पार्टी को खत्म करना और… pic.twitter.com/h4SsSZKobt
उन्होंने दावा किया कि सत्येंद्र जैन के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. उन्हें जमानत मिल गई, फिर भी उन्हें करीब दो साल तक जेल में रखा गया. ठीक यही उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ किया. ये गिरफ्तारियां कभी न्याय के लिए नहीं थीं. ये केवल आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए थीं. संजय सिंह ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी को देश, सत्येंद्र जैन के परिवार और दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: