कराची : पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पाकिस्तान वनडे त्रिकोणीय सीरीज का तीसरा मैच आज बुधवार, 12 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेमीफाइनल जैसा है. इन दोनों टीमों में से जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी. उसका सामना 14 फरवरी को इसी मैदान पर खेले जाने वाले ट्राई सीरीज फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा.
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों को इस ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 78 रनों से हराया था. फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच को 6 विकेट से जीतकर न्यूजीलैंड ने अपना फाइनल का टिकट पक्का किया था.
The Proteas get going in Karachi! 🏏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 11, 2025
A look at South Africa's practice session 🎥#3Nations1Trophy | #PAKvSA pic.twitter.com/0tJ5iVeVK1
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह त्रिकोणीय सीरीज आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है. इस सीरीज के जरिए तीनों टीमें पाकिस्तान की मुश्किल परिस्थितियों में अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए यह सीरीज खेल रही हैं.
🇿🇦 An added boost to the squad before the Tri-Series playoff against Pakistan 🏏💪. #WozaNawe #BePartOfIt #PAKvSA pic.twitter.com/meSqIHYSt4
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 11, 2025
PAK vs SA हेड टू हेड
पाकिस्कान और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 86 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 52 मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की है. वहीं, पाकिस्तान ने 33 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच की प्रतिद्वंद्विता हमेशा से रोमांचक रही है, जिसमें अफ्रीका ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में आज भी दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
Pakistan's playing XI for the tri-series match against South Africa tomorrow 🏏🇵🇰#3Nations1Trophy | #PAKvSA pic.twitter.com/m1Gaw7seRT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 11, 2025
पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-
- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे मैच कब है ?
PAK vs SA तीसरा वनडे मैच आज बुधवार, 12 फरवरी को खेला जाएगा. - पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्राका तीसरा वनडे कहां खेला जाएगा ?
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. - पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे मैच भारत में किस समय शुरू होगा ?
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. जिसके लिए टॉस दोपहर 2 बजे होगा. - पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण कौन-से टीवी चैनल पर किया जाएगा ?
PAK vs SA तीसरे वनडे मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. - पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे मैच को फ्री में लाइव कहां देखें ?
PAK vs NZ तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. फैंस न्यूनतम शुल्क के साथ लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.