मुंबई: इंटरनेट पर्सनालिटी अपूर्वा मुखीजा उर्फ 'द रिबेल किड' आज, 12 फरवरी को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची हैं. उन्हें 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में यूट्यूबर-सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान से जुड़े मामले में पुलिस स्टेशन बुलाया गया है.
अपूर्वा मुखीजा, जिन्हें 'द रिबेल किड' के नाम से भी जाना जाता है, अपने वकील के साथ बुधवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंचीं, जहां उन्हें दोबारा अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है. यह मामला चल रहे 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद से जुड़ा है, अधिकारी मामले की आगे जांच कर रहे हैं.
अपूर्वा बीते मंगलवार यानी 11 फरवरी को भी खार पुलिस स्टेशन पहुंची थीं. जिस स्टूडियो में 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो फिल्माया गया है, वह खार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है. बता दें, अपूर्वा मुखीजा कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के पैनल में मौजूद थीं, जहां पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने भद्दी टिप्पणी की थी, जिसके कारण काफी विवाद हो रहा है. एफआईआर में उनका भी नाम है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते मंगलवार को 'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले मुंबई पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत 5 लोगों को मुंबई पुलिस का समन मिला था.समन मिलने के बाद मुंबई के वर्सोवा में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के घर के बाहर 5 पुलिस ऑफिसरों की टीम पहुंची है. रणवीर के घर के बाहर से कुछ फुटेज सामने आई है. वहीं, कुछ समय के बाद पुलिस की टीम को बीयरबाइसेप्स के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया.