ETV Bharat / entertainment

WATCH: ईशा गुप्ता ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, बॉलीवुड हसीना ने बताया महाकुंभ में जाने का खास मकसद - MAHAKUMBH 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने महाकुंभ से अपनी तस्वीरें शेयर की है. उन्होंने त्रिवेणी संगम में डूबकी भी लगाई. देखें फोटो....

Esha Gupta
ईशा गुप्ता (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 7, 2025, 11:24 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता हाल ही में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में महाकुंभ में पवित्र स्नान करने पहुंचीं. इस पवित्र आयोजन में भाग लेने वाली अन्य हस्तियों में ईशा भी शामिल थीं. ईशा ने स्पष्ट किया कि वह बॉलीवुड हस्ती के तौर पर नहीं बल्कि सनातन धर्म की अनुयायी के तौर पर वहां पर गई थीं.

ईशा गुप्ता ने 6 फरवरी को महाकुंभ में पहुंचीं और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में लिखा है, 'दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ'. पहली तस्वीर में ईशा को संगम में डूबकी लगाकर हाथ जोड़े हुए देखा जा सकता है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में ईशा उत्तर प्रदेश के एक्सपोर्ट प्रोमोशन मिनिस्टर नंदी गुप्ता और मोटिवेशनल स्पीकर इंद्रेश उपाध्याय के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान वह एक संत से भी मिली.

ईशा गुप्ता का महाकुंभ आने का मकसद
ईशा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'बॉलीवुड एक्टर्स का काम नहीं है कि वो औरों पर टिप्पणी दें, तो मैं नहीं देना चाहूंगी. बॉलीवुड एक्टर्स का काम है एक्टिंग करना. मैं यहां पर बॉलीवुड एक्टर के हैसियत से नहीं आई हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं यहां पर सनातन धर्म के हैसियकत से आई हूं, सनातनी के धर्म से आई हूं. एक बेटी की हैसियत से आयी हूं, और एक भारतीय की हैसियत से आयी हूं, जो कुंभ में हमें ऐसा मौका नहीं मिलता. बस मैं यही कहना चाहूंगी यहां आई, चाहे कर्म के लिए आइए या कर्म के लिए आइए पर आइए जरूर'.

इस महाकुंभ में लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में ना सिर्फ देश के बल्कि विदेशों से भी लोग आ रहे हैं, जिसमें कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुई हैं. इस महाकुंभ में अब तक अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, कबीर खान और रेमो डिसूजा सहित कई बॉलीवुड हस्तियां आ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता हाल ही में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में महाकुंभ में पवित्र स्नान करने पहुंचीं. इस पवित्र आयोजन में भाग लेने वाली अन्य हस्तियों में ईशा भी शामिल थीं. ईशा ने स्पष्ट किया कि वह बॉलीवुड हस्ती के तौर पर नहीं बल्कि सनातन धर्म की अनुयायी के तौर पर वहां पर गई थीं.

ईशा गुप्ता ने 6 फरवरी को महाकुंभ में पहुंचीं और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में लिखा है, 'दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ'. पहली तस्वीर में ईशा को संगम में डूबकी लगाकर हाथ जोड़े हुए देखा जा सकता है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में ईशा उत्तर प्रदेश के एक्सपोर्ट प्रोमोशन मिनिस्टर नंदी गुप्ता और मोटिवेशनल स्पीकर इंद्रेश उपाध्याय के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान वह एक संत से भी मिली.

ईशा गुप्ता का महाकुंभ आने का मकसद
ईशा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'बॉलीवुड एक्टर्स का काम नहीं है कि वो औरों पर टिप्पणी दें, तो मैं नहीं देना चाहूंगी. बॉलीवुड एक्टर्स का काम है एक्टिंग करना. मैं यहां पर बॉलीवुड एक्टर के हैसियत से नहीं आई हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं यहां पर सनातन धर्म के हैसियकत से आई हूं, सनातनी के धर्म से आई हूं. एक बेटी की हैसियत से आयी हूं, और एक भारतीय की हैसियत से आयी हूं, जो कुंभ में हमें ऐसा मौका नहीं मिलता. बस मैं यही कहना चाहूंगी यहां आई, चाहे कर्म के लिए आइए या कर्म के लिए आइए पर आइए जरूर'.

इस महाकुंभ में लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में ना सिर्फ देश के बल्कि विदेशों से भी लोग आ रहे हैं, जिसमें कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुई हैं. इस महाकुंभ में अब तक अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, कबीर खान और रेमो डिसूजा सहित कई बॉलीवुड हस्तियां आ चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.