ETV Bharat / state

पूर्व सीएम वसुंधरा ने द्वारकाधीश और चारभुजानाथ से की बहू के स्वस्थ होने की कामना, दिल्ली में जीत का किया दावा - VASUNDHARA RAJE ON TEMPLE VISIT

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपनी बहू के अच्छे स्वास्थ्य के लिए द्वारकाधीश और चारभुजानाथ मंदिर में कामना की.

Former CM Vasundhara Raje
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (ETV Bharat Rajsamand)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2025, 6:51 PM IST

राजसमंद: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे शुक्रवार को राजसमंद जिले के दौरे पर रहीं. यहां उन्होंने कांकरोली में श्री द्वारकाधीश और गढ़बोर में चारभुजानाथ के दर्शन कर बहू निहारिका के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. एक सवाल के जवाब में वसुंधरा ने कहा कि दिल्ली चुनाव में जनता ने बीजेपी की जीत पर मुहर लगा दी है. जिसका एक्जिट पोल आ चुका है और जीत भी वही है.

राजे का दिल्ली में जीत का दावा (ETV Bharat Rajsamand)

वसुंधरा ने बताया कि उनकी बहू का दिल्ली के डॉक्टरों की देखरेख में उपचार चल रहा है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कल गुप्त नवरात्रि की आखिरी तिथि थी. इसलिए आज मेवाड़ में श्रीनाथजी, चारभुजानाथ व द्वारकाधीश के दर्शनों के लिए आई हूं. ठाकुरजी के दर्शन किए हैं. दिल्ली चुनाव पर वसुंधरा ने कहा कि दिल्ली के चुनाव को लेकर सट्‌टा बाजार ने बता दिया, जनता ने बता दिया, तो स्पष्ट है दिल्ली में बीजेपी की जीत होगी. इसमें कोई संकोच नहीं है.

पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे निकली मेवाड़ में देवदर्शन के लिए, श्रीनाथजी के किए दर्शन - EX CM VASUNDHARA RAJE

गढ़बोर में दर्शन के लिए करना पड़ा इंतजार: वसुंधरा राजे दोपहर में गढ़बोर पहुंची, जहां ठाकुरजी के शृंगार के चलते पट बंद थे. इसके चलते उन्हें करीब पन्द्रह मिनट तक मंदिर परिसर में रूकना पड़ा. फिर मंदिर खुलने पर चारभुजानाथ के दर्शन किए. वसुंधरा ने मंदिर में दर्शन व चारभुजानाथ की सेवा कर पुत्रवधू निहारिका की शारीरिक व्याधि दूर होने की कामना की. इस दौरान नाथूलाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर, गिरधारीलाल गुर्जर, सनातन वैदिक शिक्षण संस्थान कसार अध्यक्ष पंडित उमेश द्विवेदी, साथिया के भेरूलाल राजपुरोहित, सेवंत्री सरपंच विकास दवे, गौतम दवे, शांतिलाल टेलर, भैरू गुर्जर आदि मौजूद थे. इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी उनके साथ थे.

राजसमंद: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे शुक्रवार को राजसमंद जिले के दौरे पर रहीं. यहां उन्होंने कांकरोली में श्री द्वारकाधीश और गढ़बोर में चारभुजानाथ के दर्शन कर बहू निहारिका के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. एक सवाल के जवाब में वसुंधरा ने कहा कि दिल्ली चुनाव में जनता ने बीजेपी की जीत पर मुहर लगा दी है. जिसका एक्जिट पोल आ चुका है और जीत भी वही है.

राजे का दिल्ली में जीत का दावा (ETV Bharat Rajsamand)

वसुंधरा ने बताया कि उनकी बहू का दिल्ली के डॉक्टरों की देखरेख में उपचार चल रहा है. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कल गुप्त नवरात्रि की आखिरी तिथि थी. इसलिए आज मेवाड़ में श्रीनाथजी, चारभुजानाथ व द्वारकाधीश के दर्शनों के लिए आई हूं. ठाकुरजी के दर्शन किए हैं. दिल्ली चुनाव पर वसुंधरा ने कहा कि दिल्ली के चुनाव को लेकर सट्‌टा बाजार ने बता दिया, जनता ने बता दिया, तो स्पष्ट है दिल्ली में बीजेपी की जीत होगी. इसमें कोई संकोच नहीं है.

पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे निकली मेवाड़ में देवदर्शन के लिए, श्रीनाथजी के किए दर्शन - EX CM VASUNDHARA RAJE

गढ़बोर में दर्शन के लिए करना पड़ा इंतजार: वसुंधरा राजे दोपहर में गढ़बोर पहुंची, जहां ठाकुरजी के शृंगार के चलते पट बंद थे. इसके चलते उन्हें करीब पन्द्रह मिनट तक मंदिर परिसर में रूकना पड़ा. फिर मंदिर खुलने पर चारभुजानाथ के दर्शन किए. वसुंधरा ने मंदिर में दर्शन व चारभुजानाथ की सेवा कर पुत्रवधू निहारिका की शारीरिक व्याधि दूर होने की कामना की. इस दौरान नाथूलाल गुर्जर, गोपाल गुर्जर, गिरधारीलाल गुर्जर, सनातन वैदिक शिक्षण संस्थान कसार अध्यक्ष पंडित उमेश द्विवेदी, साथिया के भेरूलाल राजपुरोहित, सेवंत्री सरपंच विकास दवे, गौतम दवे, शांतिलाल टेलर, भैरू गुर्जर आदि मौजूद थे. इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी उनके साथ थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.