कुचामनसिटी: शुक्रवार को मेगा हाइवे पर राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के घर के सामने स्थित एक होटल पर बदमाशों ने हमला बोल दिया. खाना खाने के बाद पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद इतना गहरा गया कि चार गाड़ियों में भरकर आए बदमाशों ने होटल में जमकर तोड़फोड़ की. साथ की होटल के कर्मचारियों से भी मारपीट की. थाना प्रभारी सतपाल चौधरी ने बताया कि होटल मालिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद: कुचामन के मेगा हाइवे बाइपास पर काला भाटा की ढाणी में राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के मकान के सामने एक होटल पर शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे दो युवक खाना खाने आए थे. खाना खाने के बाद पैसे देने की बात को लेकर युवकों की होटल के कर्मचारी से बहस हो गई. बात इतनी बढ़ी कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसी दौरान युवकों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया. इसके बाद चार गाड़ियों में 10-12 युवक लाठी और सरियों से लैस होकर होटल पहुंचे और होटल में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही होटल के कर्मचारियो की भी पिटाई कर दी.
इस मामले में होटल मालिक रामेश्वर ने आरोपी मूलाराम सहित अन्य युवकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि बदमाशों ने गल्ले में रखे 40 हजार रुपए भी निकाल लिए और होटल मालिक के गले से सोने की चेन भी तोड़ ली. सूचना मिलने पर कुचामन पुलिस मौके पर पहुंची और और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई.