जयपुर: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को दिनभर हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना संबोधन दिया. सदन से बाहर भी विपक्ष भाजपा सरकार पर जमकर बरसा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया. इधर, विपक्ष के आरोपों पर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जनता के सपनों पर पानी फेरने का प्रयास किया. जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विफल कर दिया. बता दें कि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीना के अपनी ही सरकार पर लगाए गए आरोपों को लेकर कांग्रेस ने आज दिनभर सरकार को घेरा और विधानसभा में लगातार हंगामा और नारेबाजी की. विपक्ष की मांग उठाई कि मंत्री के आरोपों का मुख्यमंत्री जवाब दें.
खुद की नहीं जनता की लड़ाई लड़ रहे-जूली: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, हम खुद की लड़ाई लड़ने विधानसभा में नहीं आए हैं. संविधान ने विपक्ष को भी विधानसभा में मौका दिया है. विपक्ष की जरूरत नहीं होती, तो संविधान में प्रावधान नहीं होता. यह सरकार घमंड और अहंकार में चूर है. हमारी इतनी सी मांग थी कि कैबिनेट मंत्री ने सरकार पर जो फोन टैपिंग के आरोप लगाए हैं. उस पर जवाब दीजिए. उन्होंने कहा कि सरकार को सदन की परंपराओं और मर्यादाओं से कोई सरोकार नहीं है.
सरकार ने गतिरोध खत्म करने का प्रयास नहीं किया: जूली बोले, हमारी कोई बड़ी मांग नहीं थी. सरकार जवाब दे देती कि फोन टैप करवाया या नहीं करवाया. लेकिन ये तो तानाशाही पर उतर आए. हम सुबह से मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से गतिरोध खत्म करने का कोई प्रयास नहीं किया गया. वे बोले- सत्ता पक्ष के कुछ लोग कह रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष का संबोधन नहीं हुआ. मैं तो रोज बोलता हूं. हर दिन दस बार विधानसभा में जनता की आवाज उठता हूं. असल बात यह है कि सीएम के बोलने का एक ही मौका आता है.
डोटासरा बोले- सच सामने आने तक लड़ेंगे लड़ाई: गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, जब तक इन आरोपों की सच्चाई सामने नहीं आ जाती, अगर फोन टैपिंग हुई है तो दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती. हमारी लड़ाई जारी रहेगी. राजस्थान में लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे. वे बोले, ऐसे लिखा हुआ भाषण पढ़ने से कोई बड़ा तीर नहीं मार लेता है. किसी के खिलाफ कुछ भी बोल दो. एक दिन किसी ने यहां कुछ बोल दिया तो उन्हें रातभर नींद नहीं आई थी.
हमारे फोन भी हो रहे होंगे टैप: डोटासरा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, प्रदेश में किस प्रकार से सरकार का मुखिया एक कैबिनेट मंत्री का फोन टैप कर रहा है. ऐसे तो हम सबके फोन भी टैप करवा रहे होंगे. इसका मतलब यह हुआ कि प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है. यह सरकार चला कौन रहा है. इसलिए तो हम कहते हैं की यह पर्ची की सरकार है. राजस्थान की जनता हिसाब बराबर कर देगी. उन्होंने कहा, जहां जांच की बात होती है. वहां सीएम को जवाब देना चाहिए.
मंत्री बोले-विपक्ष कर रहा सदन का समय खराब: कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा, विपक्ष ने सदन में अपने दायित्व का निर्वहन नहीं किया. विपक्ष ने प्रदेश के आठ करोड़ लोगों के सपनों पर पानी फेरने का प्रयास किया. जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विफल कर दिया. विपक्ष के सदस्य सदन का समय खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. सदन को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं.
पांच साल विकास के लिए जुटे रहेंगे: गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा, मुख्यमंत्री ने मजबूती से अपनी बात रखी और भरोसा दिलाया कि हम पूरे पांच साल प्रदेश के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर जुटे रहेंगे. उन्होंने कहा, विपक्ष जनता को गुमराह करने की कितनी भी कोशिश कर ले. जब इनकी सरकार थी तो इन्होंने जनता के हितों पर कुठाराघात किया. जनता पर अत्याचार किया. कर्मचारियों को परेशान किया और इन्होंने तबादलों को उद्योग बना दिया.