ETV Bharat / state

जोधपुर नगर निगम दक्षिण का 840 करोड़ का बजट पारित, पिंक टॉयलेट बनेंगे, माचिया के पास स्टेडियम स्वीकृत - JODHPUR MUNICIPAL CORPORATION SOUTH

जोधपुर नगर निगम दक्षिण का 843 करोड़ का बजट पारित हो गया. बजट में नया स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई.

Jodhpur Municipal Corporation South
गले में अखबार की कटिंग लटकाकर आए कांग्रेस पार्षद (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 12, 2025, 3:22 PM IST

जोधपुर: नगर निगम दक्षिण का 843 करोड़ का बजट बुधवार को थोड़ी देर चर्चा के बाद पारित हो गया. महापौर वनिता सेठ का इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट था. बजट में पर्यटक स्थलों पर पिंक टॉयलेट और निगम क्षेत्र की सभी निजी सर्विसेज के लिए ट्रेड लाइसेंस जारी करने का निर्णय किया गया. साथ ही माचिया बायोलॉजिकल पार्क के पास तीस बीघा जमीन पर 1500 लोगों के बैठने की क्षमता का स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव बजट में किया गया. इसके अलावा बासनी बेंदा में एसटीपी बनाने, जेएनवीयू के नए कैंपस के सामने डेढ़ करोड़ की लागत से हरित क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की गई.

विधायक ने अपने ही बोर्ड की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल: निगम की बजट बैठक में शहर विधायक अतुल भंसाली ने अपने ही बोर्ड पर सवाल उठते हुए कहा कि नक्शों के विपरीत निर्माण करने वाले और फायर की अनुपालना नहीं करने वाले भवनों को सीज कर उसकी फाइल जयपुर क्यों भेजी जाती है? जिस नियम से वहां से मुक्त होती है, वह यहां पर भी हो सकता है. विधायक ने कहा कि मधुबन क्षेत्र में सिटी सेंटर बनाया जाए. बाद में इस प्रस्ताव को स्वीकार किया गया. विधायक ने यह भी पूछा कि माचिया बायोलॉजिकल पार्क के पास बनने वालो स्टेडियम के लिए बजट कितना और कहां से आएगा. इस पर महापौर ने कहा कि दस करोड़ से शुरू करेंगे. भंसाली ने कहा कि खाली बजट बनाना बंद करो. सही बजट बनाएं, जिसे क्रियान्वित किया जा सके. साथ ही उन्होंने ने गैस पाइप लाइन डालने वाली कंपनी को अनुमति देने का मामला भी उठाया. किसी ने इसका जवाब नहीं दिया.

पढ़ें: जोधपुर नगर निगम उत्तर: बजट कॉपी बंटने के बाद बैठक स्थगित, पार्षद कोष के टेंडर नहीं होने का विरोध

अखबारों की कटिंग गले में डालकर आए पार्षद: बजट बैठक में कांग्रेस के पार्षदों ने निगम क्षेत्र में फर्जी पट्टे जारी करने का मामला उठाया. इससे एक बारगी माहौल गरमा गया. नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह ने कहा कि न्यायालय में मामला गया है. कोर्ट ने कोई स्टे नहीं दिया है. फिर भी उन पर अधिकारी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे है. कांग्रेस पार्षद अखबारों की कटिंग गले में डाल कर आए. भाजपा के रेवत सिंह ने कहा कि कई कॉलोनियों में तीन-चार पट्टे जारी कर आगे काम रोक दिया गया. लोग परेशान हो रहे हैं. महापौर ने अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

पर्यटकों को श्वान के काटने का मामला उठा: भाजपा और कांग्रेस के दोनों ही दलों के पार्षदों ने शहर में आवारा श्वान के आतंक का मुद्दा उठाया. पार्षदों ने कहा कि आवारा श्वान स्थानीय नागरिकों के साथ साथ विदेशी पर्यटकों को भी काट रहे हैं. कांग्रेस के नरेश जोशी ने घोषणा की कि कांग्रेस के प्रत्येक पार्षद की ओर से अपने फंड से एक एक लाख रुपए श्वान नियंत्रण के लिए देने के लिए तैयार हैं. जोशी ने कहा कि श्वान नसबंदी कैंप बंद हो गए हैं. भाजपा के प्रदीप बेनीवाल ने कहा कि श्वान पकड़ने वाले दस्ते अमानवीय तरीके से उन्हें पकड़ते है. इसमें सुधार करते हुए इन पर नियंत्रण की आवश्यकता है. जिससे शहर की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब नहीं हो.

हॉस्टल संचालकों से वसूली जाएगी फीस: बजट में निजी हॉस्टल संचालकों से निगम शुल्क वसूलने का प्रस्ताव किया गया. इसके अलावा शहर में चल रही अन्य सेवाओं को ट्रेड लाइसेंस के दायरे में लाने का निर्णय किया गया. इसका संचालकों को शुल्क चुकाना होगा.

यह भी पढ़ें: जोधपुर नगर निगम उत्तर में कुंती देवड़ा के बाद कोई महापौर नहीं बनेगा!

नए कर्मचारियों का व्यवहार सही नहीं, दिलवाएं ट्रेनिंग: बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पार्षद मोहित ओझा ने कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति वाले कर्मचारियों को किसी तरह का अनुभव नहीं है. उनका लोगों के साथ सही व्यवहार नहीं है. महापौर ने भी यह बात स्वीकार करते हुए कहा कि ऐसे ही एक कर्मचारी के खिलाफ मैंने यूओ नोट जारी किया था, लेकिन अफसोस है कि उस पर कार्रवाई नहीं हुई. महापौर ने आयुक्त से कहा कि इस पर कार्रवाई करें और अनुकम्पा नियुक्ति से पहले प्रशिक्षण दिलवाएं.

पार्षदों को मिली गिफ्ट में एलईडी टीवी: निगम के वर्तमान बोर्ड का यह अंतिम बजट पारित हुआ था. इस दौरान महापौर ने निगम फंड से सभी पार्षदों को 50 इंच की महंगी एलईडी टीवी गिफ्ट में दी गई. इससे पहले भी चार बजट में सभी को हर बार गिफ्ट दिए जाते रहे हैं. इस बार इस करीब 40 लाख रुपए का खर्च आया है. बैठक में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और उप महापौर किशन लड्ढा सहित अन्य मौजूद रहे.

जोधपुर: नगर निगम दक्षिण का 843 करोड़ का बजट बुधवार को थोड़ी देर चर्चा के बाद पारित हो गया. महापौर वनिता सेठ का इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट था. बजट में पर्यटक स्थलों पर पिंक टॉयलेट और निगम क्षेत्र की सभी निजी सर्विसेज के लिए ट्रेड लाइसेंस जारी करने का निर्णय किया गया. साथ ही माचिया बायोलॉजिकल पार्क के पास तीस बीघा जमीन पर 1500 लोगों के बैठने की क्षमता का स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव बजट में किया गया. इसके अलावा बासनी बेंदा में एसटीपी बनाने, जेएनवीयू के नए कैंपस के सामने डेढ़ करोड़ की लागत से हरित क्षेत्र विकसित करने की घोषणा की गई.

विधायक ने अपने ही बोर्ड की कार्य प्रणाली पर उठाए सवाल: निगम की बजट बैठक में शहर विधायक अतुल भंसाली ने अपने ही बोर्ड पर सवाल उठते हुए कहा कि नक्शों के विपरीत निर्माण करने वाले और फायर की अनुपालना नहीं करने वाले भवनों को सीज कर उसकी फाइल जयपुर क्यों भेजी जाती है? जिस नियम से वहां से मुक्त होती है, वह यहां पर भी हो सकता है. विधायक ने कहा कि मधुबन क्षेत्र में सिटी सेंटर बनाया जाए. बाद में इस प्रस्ताव को स्वीकार किया गया. विधायक ने यह भी पूछा कि माचिया बायोलॉजिकल पार्क के पास बनने वालो स्टेडियम के लिए बजट कितना और कहां से आएगा. इस पर महापौर ने कहा कि दस करोड़ से शुरू करेंगे. भंसाली ने कहा कि खाली बजट बनाना बंद करो. सही बजट बनाएं, जिसे क्रियान्वित किया जा सके. साथ ही उन्होंने ने गैस पाइप लाइन डालने वाली कंपनी को अनुमति देने का मामला भी उठाया. किसी ने इसका जवाब नहीं दिया.

पढ़ें: जोधपुर नगर निगम उत्तर: बजट कॉपी बंटने के बाद बैठक स्थगित, पार्षद कोष के टेंडर नहीं होने का विरोध

अखबारों की कटिंग गले में डालकर आए पार्षद: बजट बैठक में कांग्रेस के पार्षदों ने निगम क्षेत्र में फर्जी पट्टे जारी करने का मामला उठाया. इससे एक बारगी माहौल गरमा गया. नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह ने कहा कि न्यायालय में मामला गया है. कोर्ट ने कोई स्टे नहीं दिया है. फिर भी उन पर अधिकारी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे है. कांग्रेस पार्षद अखबारों की कटिंग गले में डाल कर आए. भाजपा के रेवत सिंह ने कहा कि कई कॉलोनियों में तीन-चार पट्टे जारी कर आगे काम रोक दिया गया. लोग परेशान हो रहे हैं. महापौर ने अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

पर्यटकों को श्वान के काटने का मामला उठा: भाजपा और कांग्रेस के दोनों ही दलों के पार्षदों ने शहर में आवारा श्वान के आतंक का मुद्दा उठाया. पार्षदों ने कहा कि आवारा श्वान स्थानीय नागरिकों के साथ साथ विदेशी पर्यटकों को भी काट रहे हैं. कांग्रेस के नरेश जोशी ने घोषणा की कि कांग्रेस के प्रत्येक पार्षद की ओर से अपने फंड से एक एक लाख रुपए श्वान नियंत्रण के लिए देने के लिए तैयार हैं. जोशी ने कहा कि श्वान नसबंदी कैंप बंद हो गए हैं. भाजपा के प्रदीप बेनीवाल ने कहा कि श्वान पकड़ने वाले दस्ते अमानवीय तरीके से उन्हें पकड़ते है. इसमें सुधार करते हुए इन पर नियंत्रण की आवश्यकता है. जिससे शहर की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब नहीं हो.

हॉस्टल संचालकों से वसूली जाएगी फीस: बजट में निजी हॉस्टल संचालकों से निगम शुल्क वसूलने का प्रस्ताव किया गया. इसके अलावा शहर में चल रही अन्य सेवाओं को ट्रेड लाइसेंस के दायरे में लाने का निर्णय किया गया. इसका संचालकों को शुल्क चुकाना होगा.

यह भी पढ़ें: जोधपुर नगर निगम उत्तर में कुंती देवड़ा के बाद कोई महापौर नहीं बनेगा!

नए कर्मचारियों का व्यवहार सही नहीं, दिलवाएं ट्रेनिंग: बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के पार्षद मोहित ओझा ने कहा कि अनुकम्पा नियुक्ति वाले कर्मचारियों को किसी तरह का अनुभव नहीं है. उनका लोगों के साथ सही व्यवहार नहीं है. महापौर ने भी यह बात स्वीकार करते हुए कहा कि ऐसे ही एक कर्मचारी के खिलाफ मैंने यूओ नोट जारी किया था, लेकिन अफसोस है कि उस पर कार्रवाई नहीं हुई. महापौर ने आयुक्त से कहा कि इस पर कार्रवाई करें और अनुकम्पा नियुक्ति से पहले प्रशिक्षण दिलवाएं.

पार्षदों को मिली गिफ्ट में एलईडी टीवी: निगम के वर्तमान बोर्ड का यह अंतिम बजट पारित हुआ था. इस दौरान महापौर ने निगम फंड से सभी पार्षदों को 50 इंच की महंगी एलईडी टीवी गिफ्ट में दी गई. इससे पहले भी चार बजट में सभी को हर बार गिफ्ट दिए जाते रहे हैं. इस बार इस करीब 40 लाख रुपए का खर्च आया है. बैठक में सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और उप महापौर किशन लड्ढा सहित अन्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.