मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 122 अंकों की गिरावट के साथ 76,171.08 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 23,045.25 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंज्यूमर के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबिक एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आयशर मोटर्स, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी की गिरावट आई.
- सेक्टरों में पीएसयू बैंक और मेटल को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.
- अमेरिकी टैरिफ और आय परिदृश्य पर चिंताओं के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एमएंडएम के दबाव के कारण भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को लगातार छठे सत्र के लिए गिरावट जारी रही.
- बुधवार को भारतीय रुपया मामूली गिरावट के साथ 86.88 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 86.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
बाजार में 4,031 शेयरों का कारोबार हुआ, जिनमें 1,277 में तेजी और 2,645 में गिरावट रही. 43 शेयरों ने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ, जबकि 709 ने निम्नतम स्तर को छुआ. 124 शेयरों ने ऊपरी सर्किट को छुआ, जबकि 376 शेयरों ने निचले सर्किट को छुआ.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 127 अंकों की गिरावट के साथ 76,116.26 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 23,023.85 पर खुला.