हैदराबाद: बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन को बीते साल एरियल एक्शन फिल्म फाइटर में देखा गया था. फिल्म फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं, अब ऋतिक रोशन अपनी अगली मास एक्शन फिल्म वॉर 2 से चर्चा में हैं. फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं. वॉर 2 मौजूदा साल के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. इससे पहले ऋतिक रोशन ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दमदार तस्वीर शेयर की है.
ऋतिक रोशन की दमदार बॉडी
इस तस्वीर में ऋतिक रोशन अपनी लीन बॉडी पर कसे हुए मसल्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं. ऋतिक रोशन ने अपनी इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, जेनरेशन के लिए प्रेरणा'. इस तस्वीर पर अब फैंस और सेलेब्स के रिएक्शन की बाढ़ गई है. इस तस्वीर में ऋतिक रोशन एब्स और बाइसेप्स देख अच्छे-अच्छे हिल गए हैं. ऋतिक रोशन की मसल्स वाली तस्वीर पर फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
फैंस और सेलेब्स की फटी रह गई आंखें
ऋतिक रोशन की तस्वीर पर फिल्म कोई मिल गया कि उनकी को-स्टार प्रीति जिंटा ने कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी पोस्ट किए हैं. वहीं, ऋतिक रोशन की कजिन और इश्क विश्क रिबाउंड से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पश्मीना रोशन ने लिखा है, कोई फायरब्रिगेड बुलाओ'. ऋतिक की तस्वीर पर उनके पिता राकेश रोशन ने भी कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी पोस्ट किये हैं. वहीं, इस तस्वीर पर ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद का कोई रिएक्शन नहीं आया है. वहीं, ऋतिक रोशन के फैंस की इसन तस्वीर पर आंखे फटी की फटी रह गई है.