ETV Bharat / state

AAP ने भाजपा पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, सीएजी रिपोर्ट को लेकर बोला हमला - DELHI ELECTIONS 2025

कैग रिपोर्ट पर सांसद संजय ने भाजपा की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि भाजपा चुनाव पर जनता का ध्यान भटका रही है.

संजय सिंह ने भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
संजय सिंह ने भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 7, 2025, 11:21 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर फर्जी दस्तावेज पेश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएजी (नियंत्रक और महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट शील्ड कवर में होती है, जो अभी तक टेबल नहीं हुई है, लेकिन भाजपा झूठे दस्तावेज दिखाकर जनता को गुमराह कर रही है.

भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा: संजय सिंह ने कहा कि गुजरात की सीएजी रिपोर्ट में सड़क निर्माण परियोजनाओं में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा हुआ है. इसी तरह, उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट में कुंभ मेले के दौरान भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए हैं. वहीं मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार की रिपोर्ट्स में भी करोड़ों रुपए के घोटालों का जिक्र है. उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, "हिमंत बिस्वा सरमा, शुभेंदु अधिकारी, अजित पवार और कई अन्य भ्रष्ट नेता भाजपा में शामिल हैं. ऐसे में भाजपा को नैतिकता का पाठ पढ़ाने का कोई अधिकार नहीं है."

"गुजरात, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की सीएजी रिपोर्ट्स में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. भाजपा को इन आरोपों पर जवाब देना चाहिए. जब भाजपा भ्रष्टाचार पर बोलती है, तो ऐसा लगता है जैसे ओसामा बिन लादेन अहिंसा का उपदेश दे रहा हो." देश के सभी बड़े भ्रष्टाचारी आज भाजपा के साथ हैं.- AAP सांसद संजय सिंह

भाजपा नेताओं पर उठाए सवाल: संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं की भव्य जीवनशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "8,400 करोड़ रुपए के विमान में यात्रा करने वाले और 10 लाख रुपए का सूट पहनने वाले नेता को ये बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. भाजपा ने अपने पार्टी कार्यालयों पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए हैं. सीएजी को इन खर्चों की भी जांच करनी चाहिए."

दिल्ली चुनाव पर भाजपा की रणनीति: उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली चुनाव से पहले जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. भाजपा दिल्ली में पूरी तरह से हार चुकी है. उनके पास न कोई एजेंडा है, न कोई मुख्यमंत्री का चेहरा. वे केवल झूठे आरोप लगाकर और गाली-गलौज करके अपनी राजनीति चला रहे हैं. साथ ही आरोप लगाया कि वह दिल्ली चुनाव से पहले जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. संजय सिंह ने कहा, "भाजपा दिल्ली में पूरी तरह से हार चुकी है. उनके पास न कोई एजेंडा है, न कोई मुख्यमंत्री का चेहरा. वे केवल झूठे आरोप लगाकर और गाली-गलौज करके अपनी राजनीति चला रहे हैं."

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर फर्जी दस्तावेज पेश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएजी (नियंत्रक और महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट शील्ड कवर में होती है, जो अभी तक टेबल नहीं हुई है, लेकिन भाजपा झूठे दस्तावेज दिखाकर जनता को गुमराह कर रही है.

भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा: संजय सिंह ने कहा कि गुजरात की सीएजी रिपोर्ट में सड़क निर्माण परियोजनाओं में हजारों करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा हुआ है. इसी तरह, उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट में कुंभ मेले के दौरान भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए हैं. वहीं मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार की रिपोर्ट्स में भी करोड़ों रुपए के घोटालों का जिक्र है. उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, "हिमंत बिस्वा सरमा, शुभेंदु अधिकारी, अजित पवार और कई अन्य भ्रष्ट नेता भाजपा में शामिल हैं. ऐसे में भाजपा को नैतिकता का पाठ पढ़ाने का कोई अधिकार नहीं है."

"गुजरात, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार की सीएजी रिपोर्ट्स में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है. भाजपा को इन आरोपों पर जवाब देना चाहिए. जब भाजपा भ्रष्टाचार पर बोलती है, तो ऐसा लगता है जैसे ओसामा बिन लादेन अहिंसा का उपदेश दे रहा हो." देश के सभी बड़े भ्रष्टाचारी आज भाजपा के साथ हैं.- AAP सांसद संजय सिंह

भाजपा नेताओं पर उठाए सवाल: संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं की भव्य जीवनशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "8,400 करोड़ रुपए के विमान में यात्रा करने वाले और 10 लाख रुपए का सूट पहनने वाले नेता को ये बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. भाजपा ने अपने पार्टी कार्यालयों पर हजारों करोड़ रुपए खर्च किए हैं. सीएजी को इन खर्चों की भी जांच करनी चाहिए."

दिल्ली चुनाव पर भाजपा की रणनीति: उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली चुनाव से पहले जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. भाजपा दिल्ली में पूरी तरह से हार चुकी है. उनके पास न कोई एजेंडा है, न कोई मुख्यमंत्री का चेहरा. वे केवल झूठे आरोप लगाकर और गाली-गलौज करके अपनी राजनीति चला रहे हैं. साथ ही आरोप लगाया कि वह दिल्ली चुनाव से पहले जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. संजय सिंह ने कहा, "भाजपा दिल्ली में पूरी तरह से हार चुकी है. उनके पास न कोई एजेंडा है, न कोई मुख्यमंत्री का चेहरा. वे केवल झूठे आरोप लगाकर और गाली-गलौज करके अपनी राजनीति चला रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.