नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं, आम आम पार्टी (AAP) हार का सामना करना पड़ रहा है. AAP के दोनों बड़े नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. उनके हारने पर AAP के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने केजरीवाल की हार पर दिल्ली के जनता को बधाई दी.
कुमार विश्वास ने कहा, "दिल्ली के नागरिक को मैं अच्छे शासन के लिए बधाई देता हूं और आशा करता हूं, जनता ने उन्हें जनादेश दिया है, वह इसकी प्रतिपूर्ति करेंगे. अब भारतीय जनता पार्टी अपने नेतृत्व में सरकार बनाकर दिल्ली के जो दुख थे, पिछले 10 वर्ष के उन्हें दूर करें."
#WATCH | On #DelhiElectionResults, former AAP leader & poet Kumar Vishwas says, " i congratulate the bjp for the victory and i hope that they'll work for the people of delhi... i have no sympathy for a man who crushed the dreams of aap party workers. delhi is now free from him...… pic.twitter.com/RffWg98Sg3
— ANI (@ANI) February 8, 2025
'ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं'
उन्होंने अरिवंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी कार्यकर्ताओं और भारत की राजनीति बदलने के सपने को कुचल दिया. दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है... उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया. आज न्याय हुआ है.
मनीष सिसोदिया की हार पर उन्होंने कहा, "जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली,तो मेरी पत्नी जो राजनीति से दूर रहने वाली मेरी पत्नी की आखों में आंसू आ गए और वह रो पड़ी, क्योंकि उन्होंने उससे (मेरी पत्नी) से ही कहा था कि अभी तो ताकत है. यह अहंकार अगले लोग और दूसरे दल नहीं करेंगे.
कर्म प्रधान विश्व रचि राखा ।
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 21, 2024
जो जस करहि सो तस फल चाखा ॥🙏 pic.twitter.com/XLp2MertD3
'दोस्तों की पीठ में छुरा घोंपा'
इस दौरान कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि आपने किसी भी लोभ-लालच में अनजाने में ऐसे शख्स के लिए काम किया, जिसने अपने दोस्तों की पीठ में छुरा घोंपा, अपने गुरु का धोखा दिया, अपने निजी सुख के लिए जनता का पैसा बहाया. अब उससे आशा लगानाा छोड़ें और अपना-अपना जीवन देखें.
बता दें कि जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह मनीष सिसोदिया को शिकस्त दी. वहीं, नई दिल्ली सीट से बीजेपी के प्रवेश शर्मा ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को 3 हजार से ज्यादा वोट से हरा दिया.
वैसे यह पहला मौका नहीं जब कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है वह इससे पहले भी कई बार पूर्व सीएम पर निशाना साध चुके हैं.इससे पहले AAP नेता की गिफ्तारी पर कुमार विश्वास ने रामचरित्र मानस की पंक्तियां सोशल मीडिया पर पोस्ट की और लिखा कर्म प्रधान रुचि राखा. जो जस करहि सो तस फल चाखा.
यह भी पढ़ें- 'मैं 600 वोटों से हार गया', दिल्ली की जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया ने स्वीकारी हार