हैदराबाद: साउथ की खूबसूरत हसीना कीर्ति सुरेश ने पिछले साल दिसंबर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ शादी रचाई. बीते रविवार को नई नवेली दुल्हन ने सोशल मीडिया पर अपने हनीमून की शानदार तस्वीरें शेयर की है.
हनीमून के लिए कीर्ति सुरेश ने एक खूबसूरत जगह को चुना था. ये जगह कोई और नहीं, बल्कि थाईलैंड था. जी हां, कीर्ति सुरेश ने अपना हनीमून थाईलैंड में मनाया. उन्होंने वहां कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने द्वीप और समुद्र की तस्वीरें एड की है. इन तस्वीरों में एक ऐसी तस्वीर थी, जिसने उनके फैंस को चिंतित कर दिया. इन तस्वीरों को साझा करते हुए कीर्ति ने कैप्शन में लिखा है, 'कवर से लेकर हर चीज असल में जो हुआ है, उसे छुपाने के लिए है'.
कीर्ति अपने पति एंटनी के साथ थाईलैंड में ही क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेट किया और खूब मौज मस्ती की. पोस्ट की गई तस्वीरों में बोटिंग करते हुए देखा जा सकता है. धूप से बचने के लिए उन्होंने अपने नाम का एक कैप भी पहना. उन्होंने खूबसूरत ट्वीप, टेस्टी फूड से लेकर समंदर की लहरों तक की तस्वीरें शेयर की. पोस्ट के आखिरी में उन्होंने ब्लैंकेट ओढ़े थर्मामीटर के साथ नजर आ रही हैं.
कीर्ति की आखिरी तस्वीर देख फैंस चिंतित हो गए हैं. उन्होंने एक्ट्रेस के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. एक फैन ने लिखा है,अपनी सेहत का ख्याल रखना मैम. एक ने लिखा, 'अय्यो! जल्दी स्वस्थ हो जाओ जूनियर सावित्री अम्मा'. एक फैन ने कमेंट किया, 'जल्दी से अच्छी हो जाए और अपना ट्रिप एंजॉय करें.'
कीर्ति सुरेश ने 'बेबी जॉन' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी थे. यह फिल्म थलपति विजय की हिंदी रूपांतरण है. क्रिसमस पर रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली है.