ETV Bharat / bharat

PM  नरेंद्र मोदी या  पूर्व CM केजरीवाल, आख़िर किसके चेहरे पर बनेगी दिल्ली की सरकार ? जानने  के लिए पढ़ें - WHOSE FACE WILL DELHI POLITICS RUN

दिल्ली विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही, तो AAP ने केजरीवाल को अपना चेहरा बनाया.

किसके चेहरे पर चलेगी दिल्ली की राजनीति ?
किसके चेहरे पर चलेगी दिल्ली की राजनीति ? (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2025, 4:38 PM IST

Updated : Jan 20, 2025, 6:49 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच की प्रतिस्पर्धा अब केवल नीति व विकास के मुद्दों तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह एक बड़े नेतृत्व युद्ध में बदल हो चुकी है. दिल्ली में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना चेहरा बनाया है. दोनों दलों के नेताओं के चेहरे पर चुनाव लड़ने से उन्हें किस तरह के फायदे और नुकसान हो सकते हैं. आइए जानते हैं.

भाजपा के पास पीएम मोदी का चेहराः प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ा ब्रांड है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की. मोदी की छवि देशभर में मजबूत है और दिल्ली में भी उनके समर्थक बड़ी संख्या में हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसे अन्य का लाभ देने का दावा कर रही है. मोदी की लोकप्रियता और उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं को प्रचारित करना भाजपा के लिए फायदेमंद हो सकता है. मोदी का चेहरा भाजपा को एक राष्ट्रीय पहचान दिलाता है. इस प्रचार के दौरान भाजपा दिल्ली में अपने राष्ट्रीय नेटवर्क का उपयोग करके मतदाताओं तक पहुंच सकती है.

सीएम चेहरा न होने से भाजपा को नुकसानः भाजपा में सीएम का चेहरा न होने से आम आदमी पार्टी लगातार हमला बोल रही है. अगर भाजपा केवल मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ती है तो यह संभावित नुकसान हो सकता है. दिल्ली में स्थानीय मुद्दों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, और बिजली-पानी पर केजरीवाल की सरकार के किए गए काम प्रमुख चर्चा के विषय हैं. मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने से भाजपा इन मुद्दों पर अपनी स्थिति को सही ढंग से नहीं प्रस्तुत कर सकती. मोदी के चेहरे को प्रस्तुत करने से भाजपा मुख्यमंत्री पद का कोई स्थानीय उम्मीदवार पेश नहीं कर पाई है. यह आम आदमी पार्टी के लिए हमलावर होकर भाजपा की रणनीति पर सवाल उठाने का एक बड़ा मौका बन रहा है.

केजरीवाल के चेहरे से AAP को फायदाः केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पहले ही अपनी छवि बना चुके हैं. उन्होंने दिल्ली के लोगों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य और मुफ्त बिजली-पानी जैसे मुद्दों पर प्रभावी काम किया है. इसी तरह केजरीवाल का चेहरा दिल्ली के स्थानीय मुद्दों से जुड़ा है, जो उन्हें दिल्ली के मतदाताओं से आसानी से समर्थन दिला सकता है. केजरीवाल की सादगी और जनता से जुड़े रहने की छवि उन्हें दिल्ली में बहुत लोकप्रिय बनाती है. उनकी ईमानदारी और सुधारात्मक नीतियों ने उन्हें एक भरोसेमंद नेता के रूप में स्थापित किया है, जिससे आम आदमी पार्टी को समर्थन मिलता है. केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने भाजपा और मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है, खासकर मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ. इससे आम आदमी पार्टी ने खुद को दिल्ली के लोगों के हितों के लिए संघर्ष करने वाला दल के रूप में पेश किया है.

पीएम के चेहरे से आम आदमी पार्टी को नुकसानः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी बड़ी राष्ट्रीय छवि के मुकाबले अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता सीमित है. मोदी की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान आम आदमी पार्टी के लिए एक चुनौती है. भाजपा के पास मोदी शक्तिशाली प्रचारक है, जबकि आम आदमी पार्टी के लिए केजरीवाल के खिलाफ भाजपा का हमला मजबूत हो सकता है. भाजपा केजरीवाल को भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी, पूर्वांचलियों के अपमान, दिल्ली की बदहाल स्थिति, पेयजल समस्या, प्रदूषण आदि के मुद्दे पर लगातार घेरती आ रही है.

भाजपा कई राज्यों में विधानसभा चुनाव में बिना मुख्यमंत्री का चेहरे पेश किए भी चुनाव लड़ चुकी है और सफलता भी हासिल की है. इसका उदाहरण ओडिशा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान है, जहां पार्टी ने बिना सीएम फेस चुनाव लड़ा और पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की. यही तरीका दिल्ली के चुनाव में भाजपा अपना रही है, क्योंकि भाजपा के पास अरविंद केजरीवाल के समकक्ष दिल्ली में ऐसा कोई नेता नहीं जो उन्हें टक्कर दे सके. यदि भाजपा मुख्यमंत्री के तौर पर कोई चेहरा पेश करती है तो मतदाता अरविंद केजरीवाल से उसकी तुलना करने लगेंगे. इससे भाजपा को नुकसान हो सकता है. वहीं पीएम मोदी का चेहरा अरविंद केजरीवाल से ज्यादा विश्वसनीय है, इसलिए भाजपा पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है, ताकि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सके.

मनोज कुमार झा, राजनीतिक विश्लेषक

BJP कर सकती है फ्री वाली योजनाएं देने का ऐलान: भाजपा भी इस बार के घोषणापत्र में दिल्ली की जनता को फ्री वाली योजनाएं देने का ऐलान कर सकती है. IANS के मुताबिक, भाजपा दिल्ली में उपभोक्ताओं के लिए प्रति महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का ऐलान कर सकती है. साथ ही धार्मिक स्थलों को भी 500 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया जा सकता है. इसके अलावा, दिल्ली में लाडली बहना योजना की तरह ही महिलाओं के लिए विशेष योजना की घोषणा कर सकती है. इस योजना का उद्देश्य क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाना है. वहीं, भाजपा पाइपलाइन से फ्री साफ पानी देने का वादा भी कर सकती है.

दिल्ली में मतदाताओं के आंकड़े (ETV Bharat)
दिल्ली में मतदाताओं के आंकड़े (ETV Bharat) ((ETV Bharat))

AAP ने इन योजनाओं का किया ऐलान: बता दें कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है. आप पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं से लेकर बुजुर्गों, ऑटो ड्राइवरों और पुजारियों-ग्रंथियों तक को साधने के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी की घोषणा में बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना से लेकर महिलाओं को 2100 रुपये से लेकर, ऑटो वालों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा, पुजारियों और ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये की सैलरी देना का वादा शामिल है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली चुनाव में इस बार होगा उलटफेर?; पिछले चुनावों के वोटिंग प्रतिशत से मिल रहे खास संकेत
  2. नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरेंगे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे
  3. कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? जानिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में सब कुछ!
  4. आतिशी और संजय सिंह के आरोपों पर संदीप दीक्षित की दो टूक, कहा- 'सबूत दें, वरना मानहानि का केस करूंगा'
  5. 'BJP से कांग्रेस की सांठ-गांठ; चुनाव लड़ने के लिए ले रहे पैसे', ...CM आतिशी ने किया दावा
  6. दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने 29 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, देखें पूरी लिस्ट
  7. दिल्ली में 300 यूनिट की फ्री बिजली, लाडली बहना योजना लाने की तैयारी में बीजेपी
  8. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को परिणाम

PM नरेंद्र मोदी या पूर्व CM केजरीवाल, आख़िर किसके चेहरे पर बनेगी दिल्ली की सरकार ? जानने के लिए पढ़ें

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच की प्रतिस्पर्धा अब केवल नीति व विकास के मुद्दों तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह एक बड़े नेतृत्व युद्ध में बदल हो चुकी है. दिल्ली में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना चेहरा बनाया है. दोनों दलों के नेताओं के चेहरे पर चुनाव लड़ने से उन्हें किस तरह के फायदे और नुकसान हो सकते हैं. आइए जानते हैं.

भाजपा के पास पीएम मोदी का चेहराः प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा राष्ट्रीय राजनीति में एक बड़ा ब्रांड है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल की. मोदी की छवि देशभर में मजबूत है और दिल्ली में भी उनके समर्थक बड़ी संख्या में हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के लोगों को केन्द्र सरकार की योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसे अन्य का लाभ देने का दावा कर रही है. मोदी की लोकप्रियता और उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं को प्रचारित करना भाजपा के लिए फायदेमंद हो सकता है. मोदी का चेहरा भाजपा को एक राष्ट्रीय पहचान दिलाता है. इस प्रचार के दौरान भाजपा दिल्ली में अपने राष्ट्रीय नेटवर्क का उपयोग करके मतदाताओं तक पहुंच सकती है.

सीएम चेहरा न होने से भाजपा को नुकसानः भाजपा में सीएम का चेहरा न होने से आम आदमी पार्टी लगातार हमला बोल रही है. अगर भाजपा केवल मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ती है तो यह संभावित नुकसान हो सकता है. दिल्ली में स्थानीय मुद्दों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, और बिजली-पानी पर केजरीवाल की सरकार के किए गए काम प्रमुख चर्चा के विषय हैं. मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने से भाजपा इन मुद्दों पर अपनी स्थिति को सही ढंग से नहीं प्रस्तुत कर सकती. मोदी के चेहरे को प्रस्तुत करने से भाजपा मुख्यमंत्री पद का कोई स्थानीय उम्मीदवार पेश नहीं कर पाई है. यह आम आदमी पार्टी के लिए हमलावर होकर भाजपा की रणनीति पर सवाल उठाने का एक बड़ा मौका बन रहा है.

केजरीवाल के चेहरे से AAP को फायदाः केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पहले ही अपनी छवि बना चुके हैं. उन्होंने दिल्ली के लोगों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य और मुफ्त बिजली-पानी जैसे मुद्दों पर प्रभावी काम किया है. इसी तरह केजरीवाल का चेहरा दिल्ली के स्थानीय मुद्दों से जुड़ा है, जो उन्हें दिल्ली के मतदाताओं से आसानी से समर्थन दिला सकता है. केजरीवाल की सादगी और जनता से जुड़े रहने की छवि उन्हें दिल्ली में बहुत लोकप्रिय बनाती है. उनकी ईमानदारी और सुधारात्मक नीतियों ने उन्हें एक भरोसेमंद नेता के रूप में स्थापित किया है, जिससे आम आदमी पार्टी को समर्थन मिलता है. केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने भाजपा और मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है, खासकर मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ. इससे आम आदमी पार्टी ने खुद को दिल्ली के लोगों के हितों के लिए संघर्ष करने वाला दल के रूप में पेश किया है.

पीएम के चेहरे से आम आदमी पार्टी को नुकसानः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी बड़ी राष्ट्रीय छवि के मुकाबले अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता सीमित है. मोदी की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान आम आदमी पार्टी के लिए एक चुनौती है. भाजपा के पास मोदी शक्तिशाली प्रचारक है, जबकि आम आदमी पार्टी के लिए केजरीवाल के खिलाफ भाजपा का हमला मजबूत हो सकता है. भाजपा केजरीवाल को भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी, पूर्वांचलियों के अपमान, दिल्ली की बदहाल स्थिति, पेयजल समस्या, प्रदूषण आदि के मुद्दे पर लगातार घेरती आ रही है.

भाजपा कई राज्यों में विधानसभा चुनाव में बिना मुख्यमंत्री का चेहरे पेश किए भी चुनाव लड़ चुकी है और सफलता भी हासिल की है. इसका उदाहरण ओडिशा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान है, जहां पार्टी ने बिना सीएम फेस चुनाव लड़ा और पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की. यही तरीका दिल्ली के चुनाव में भाजपा अपना रही है, क्योंकि भाजपा के पास अरविंद केजरीवाल के समकक्ष दिल्ली में ऐसा कोई नेता नहीं जो उन्हें टक्कर दे सके. यदि भाजपा मुख्यमंत्री के तौर पर कोई चेहरा पेश करती है तो मतदाता अरविंद केजरीवाल से उसकी तुलना करने लगेंगे. इससे भाजपा को नुकसान हो सकता है. वहीं पीएम मोदी का चेहरा अरविंद केजरीवाल से ज्यादा विश्वसनीय है, इसलिए भाजपा पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है, ताकि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सके.

मनोज कुमार झा, राजनीतिक विश्लेषक

BJP कर सकती है फ्री वाली योजनाएं देने का ऐलान: भाजपा भी इस बार के घोषणापत्र में दिल्ली की जनता को फ्री वाली योजनाएं देने का ऐलान कर सकती है. IANS के मुताबिक, भाजपा दिल्ली में उपभोक्ताओं के लिए प्रति महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का ऐलान कर सकती है. साथ ही धार्मिक स्थलों को भी 500 यूनिट फ्री बिजली का ऐलान किया जा सकता है. इसके अलावा, दिल्ली में लाडली बहना योजना की तरह ही महिलाओं के लिए विशेष योजना की घोषणा कर सकती है. इस योजना का उद्देश्य क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त बनाना है. वहीं, भाजपा पाइपलाइन से फ्री साफ पानी देने का वादा भी कर सकती है.

दिल्ली में मतदाताओं के आंकड़े (ETV Bharat)
दिल्ली में मतदाताओं के आंकड़े (ETV Bharat) ((ETV Bharat))

AAP ने इन योजनाओं का किया ऐलान: बता दें कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने मतदाताओं को लुभाने के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया है. आप पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं से लेकर बुजुर्गों, ऑटो ड्राइवरों और पुजारियों-ग्रंथियों तक को साधने के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी की घोषणा में बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना से लेकर महिलाओं को 2100 रुपये से लेकर, ऑटो वालों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा, पुजारियों और ग्रंथियों के लिए 18 हजार रुपये की सैलरी देना का वादा शामिल है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली चुनाव में इस बार होगा उलटफेर?; पिछले चुनावों के वोटिंग प्रतिशत से मिल रहे खास संकेत
  2. नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरेंगे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे
  3. कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? जानिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में सब कुछ!
  4. आतिशी और संजय सिंह के आरोपों पर संदीप दीक्षित की दो टूक, कहा- 'सबूत दें, वरना मानहानि का केस करूंगा'
  5. 'BJP से कांग्रेस की सांठ-गांठ; चुनाव लड़ने के लिए ले रहे पैसे', ...CM आतिशी ने किया दावा
  6. दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने 29 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की, देखें पूरी लिस्ट
  7. दिल्ली में 300 यूनिट की फ्री बिजली, लाडली बहना योजना लाने की तैयारी में बीजेपी
  8. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को परिणाम
Last Updated : Jan 20, 2025, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.