हैदराबाद: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर सच्ची घटना पर आधारित वॉर एक्शन फिल्म स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे से कमाल कर दिया है. स्काई फोर्स बीती 24 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी और पहले ही दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई कर डाली है. स्काई फोर्स को लेकर कहा जा रहा था कि फिल्म 5 से 7 करोड़ रुपये की कमाई करेगी, लेकिन फिल्म ने पहले दिन बता दिया कि वह रुकने वाली नहीं हैं. बता दें, फिल्म स्काई फोर्स 1965 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध के दौरान सरगोधा एयरबेस पर भारत की जवाबी कार्रवाई पर बेस्ड है. स्काई फोर्स को अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केल्वानी ने मिलकर बनाया है.
स्काई फोर्स का ओपनिंग डे कलेक्शन
फिल्म मेकर्स मडोक के अनुसार, स्काई फोर्स ने पहले दिन सभी भाषाओं में भारत में नेट कलेक्शनन 15.30 करोड़ रुपये कमाए हैं. बता दें, ओपनिंग डे पर हिंदी पट्टी में फिल्म का 24 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज किया गया है. वहीं, मॉर्निंग शो में 10.26 फीसदी, दोपहर में 14.12 फीसदी, इवनिंग शो में 22.76 फीसदी और नाइट शो में सबसे ज्यादा 36.58 फीसदी ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज किया गया है.
अक्षय कुमार की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में
स्काई फोर्स अक्षय कुमार की तीसरी सबसे बिगेस्ट ओपनिंग कलेक्शन फिल्म बन गई है. अक्षय कुमार की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्म सूर्यवंशी हैं, जिसने पहले दिन 26.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, बीते साल अक्षय कुमार ने एक नहीं बल्कि तीन फ्लॉप फिल्में दी थीं, जिसमें खेल खेल में- 5.23 करोड़ रुपये, मिशन रानीगंज- 2.8 करोड़ रुपये, सरफिरा- 2.5 करोड़ रुपये शामिल हैं.
सूर्यवंशी: 26.29 करोड़ रुपये
बड़े मियां छोटे मियां: 16.07 करोड़ रुपये
स्काई फोर्स: 15.30 करोड़ रुपये
राम सेतु: 15.25 करोड़ रुपये
बच्चन पांडे: 13.25 करोड़ रुपये
सम्राट पृथ्वीराज: 10.70 करोड़ रुपये
ओह माय गॉड: 10.26 करोड़ रुपये