जम्मू: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 3-स्तरीय शासन प्रणाली की स्थापना के लिए शीघ्र ही स्थानीय निकायों के चुनाव कराये जाएंगे. रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने संबोधन में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर में सफलतापूर्वक विधानसभा चुनाव कराये गये थे. उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय उन सभी नागरिकों को दिया जिन्होंने मतदान में भाग लिया.
एलजी ने क्या कहाः "लोग अब नई उम्मीदों के साथ सरकार की ओर देख रहे हैं. एक ऐसे माहौल की आकांक्षा कर रहे हैं जो सार्थक रोजगार, सतत विकास, सामाजिक समावेशिता और मजबूत आर्थिक विकास को बढ़ावा दे, जिससे जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो." सिन्हा ने घोषणा की कि व्यापक स्तर पर लोगों की भागीदारी को और मजबूत करने और सुनिश्चित करने के लिए जम्मू और कश्मीर में स्थानीय निकायों के चुनाव कराये जाएंगे.
जम्मू में ध्वजारोहणः एलजी मनोज सिन्हा ने कहा शांति और सद्भाव बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. यह सुनिश्चित करना कि हमारे युवाओं के सपने विभाजनकारी ताकतों द्वारा बाधित न हों. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज सुबह जम्मू के मौलाना आज़ाद स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उपराज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और औपचारिक सलामी ली.
परेड में कौन-कौन शामिलः गणतंत्र दिवस परेड में सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईआरपी (महिला और पुरुष), जम्मू-कश्मीर पुलिस, जेकेएपी, यूटी आपदा प्रतिक्रिया बल, जम्मू-कश्मीर अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं, जम्मू-कश्मीर वन सुरक्षा बल, आबकारी विभाग, पूर्व सैनिक, एनसीसी लड़के और लड़कियां, और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स (लड़कियां और लड़के) के अलावा कई स्कूली टुकड़ियां और सेना, बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस के ब्रास और पाइप बैंड शामिल थे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनः इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों और विभागों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये. जेएंडके पुलिस ने मोटरसाइकिल कलाबाजी का प्रदर्शन किया. विभिन्न स्कूलों के दर्जनों छात्रों ने राष्ट्रीय एकता और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की शानदार समग्र विरासत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये. इससे पहले, उपराज्यपाल ने पुलिस शहीद स्मारक और बलिदान स्तंभ पर माल्यार्पण किया और पुलिस, सेना और सीएपीएफ के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ेंः जम्मू में भारत के सबसे ऊंचे युद्ध स्मारक 'बलिदान स्तंभ' का क्या है इतिहास? टाइगर डिवीजन ने मनाया 76वां गणतंत्र दिवस
इसे भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस को 15 वीरता पदक, शहीद डीएसपी हिमायूं मुजम्मिल भट भी शामिल