ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में इन 10 विकेटकीपर्स ने किए सबसे ज्यादा शिकार, लिस्ट में 1 भारतीय मौजूद - WICKET KEEPERS WITH MOST DISMISSALS

आज हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें एक भारतीय भी है.

Top 10 Wicket Keepers with Most dismissals in champions trophy history
कुमार संगकारा और ब्रैडन मैकुलम (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 26, 2025, 4:41 PM IST

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली है. इस टूर्नामेंट के सारे मैच भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में खेलने वाली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. ये चैंपियंस ट्रॉफी का 10वां संस्करण होने वाला है. अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के 9 संस्करण हो चुके हैं. इस दौरान किस विकेटकीपर ने सबसे ज्यादा शिकार किए हैं आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं

चैंपियंस ट्रॉफी शिकार करने वाले विकेटकीपर

1 - कुमार संगकारा : श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा आउट करने वाले विकेटकीपर है. उन्होने 22 मैचों की 20 पारियों में 33 शिकार किए हैं. इस दौरान उन्होंने 28 कैच और 5 स्टंपिंग की हैं.

Top 10 Wicket Keepers with Most dismissals
श्रीलंका क्रिकेट टीम (IANS Photo)

2 - एडम गिलक्रिस्ट : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के सबसे ज्यादा शिकार करने वाले दूसरे खिलाड़ी है. उन्होंने 13 मैचों की 13 पारियों में 25 शिकार किए हैं, जिसमें 23 कैच और 2 स्टंपिंग शामिल हैं.

3 - एमएस धोनी : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर और दो बार के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा आउट करने वाले तीसरे विकेटकीपर हैं. उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में कुल 19 शिकार किए हैं, जिसमें 15 कैच आउट और 4 स्टंपिंग आउट शामिल हैं.

Top 10 Wicket Keepers with Most dismissals
एमएस धोनी (IANS Photo)

4 - मार्क बाउचर : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले चौथे विकेटकीपर हैं. उन्होंने 17 मैचों की 17 पारियों में 17 शिकार किए हैं, जिसमें 17 कैच और 2 स्टंपिंग शामिल है.

5 - ब्रैंडन मैकुलम : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर्स में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 14 मैचों की 11 पारियों में 15 शिकार किए हैं, जिसमें 14 कैच और एक स्टंपिंग शामिल है.

6 - जोस बटलर : इंग्लैंड के वर्तमान कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के सबसे ज्यादा शिकार करने वाले छठे खिलाड़ी है. उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 14 शिकार किए हैं, जिसमें 12 कैच और 2 स्टंपिंग शामिल हैं.

Top 10 Wicket Keepers with Most dismissals in champions trophy history
जोस बटलर (IANS Photo)

7 - कामरान अकमल : पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा आउट करने वाले सातवें विकेटकीपर हैं. उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में कुल 14 शिकार किए हैं, जिसमें 11 कैच आउट और 3 स्टंपिंग आउट शामिल हैं.

8 - मोईन खान : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोईन खान चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले आठवें विकेटकीपर हैं. उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 11 शिकार किए हैं, जिसमें 10 कैच और 1 स्टंपिंग शामिल है.

9 - गो जोन्स : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर गो जोन्स चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर्स में नौवें स्थान पर हैं. उन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 9 शिकार किए हैं, जिसमें 9 कैच शामिल है.

10 - टिम पेन : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले 10वें विकेटकीपर है. उन्होंने 5 मैचों की 4 पारियों में 9 आउट किए हैं, जिसमें 8 कैच और 1 स्टंपिंग शामिल है.

खिलाड़ीखेलने का समयमैचपारीआउटकैचस्टंपिंग
कुमार संगकारा (श्रीलंका)2000-2013222033285
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)1998-2006131325232
एमएस धोनी (भारत)2006-2017161619154
मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका)1998-2009171719172
ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)2004-2013141115141
जोस बटलर (इंग्लैंड)2013-20179914122
कामरान अकमल (पाकिस्तान)2006-2013101014113
मोहिन खान (पाकिस्तान)1998-20046611101
गो जोन्स (इंग्लैंड)2004-20044499-
टिम पैन (ऑस्ट्रेलिया)2009-200954981
ये खबर भी पढ़ें : भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का कमाल, धोनी, रोहित और विराट के खास क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली है. इस टूर्नामेंट के सारे मैच भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में खेलने वाली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. ये चैंपियंस ट्रॉफी का 10वां संस्करण होने वाला है. अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के 9 संस्करण हो चुके हैं. इस दौरान किस विकेटकीपर ने सबसे ज्यादा शिकार किए हैं आज हम आपको उनके बारे में बताने वाले हैं

चैंपियंस ट्रॉफी शिकार करने वाले विकेटकीपर

1 - कुमार संगकारा : श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा आउट करने वाले विकेटकीपर है. उन्होने 22 मैचों की 20 पारियों में 33 शिकार किए हैं. इस दौरान उन्होंने 28 कैच और 5 स्टंपिंग की हैं.

Top 10 Wicket Keepers with Most dismissals
श्रीलंका क्रिकेट टीम (IANS Photo)

2 - एडम गिलक्रिस्ट : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के सबसे ज्यादा शिकार करने वाले दूसरे खिलाड़ी है. उन्होंने 13 मैचों की 13 पारियों में 25 शिकार किए हैं, जिसमें 23 कैच और 2 स्टंपिंग शामिल हैं.

3 - एमएस धोनी : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर और दो बार के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा आउट करने वाले तीसरे विकेटकीपर हैं. उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में कुल 19 शिकार किए हैं, जिसमें 15 कैच आउट और 4 स्टंपिंग आउट शामिल हैं.

Top 10 Wicket Keepers with Most dismissals
एमएस धोनी (IANS Photo)

4 - मार्क बाउचर : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मार्क बाउचर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले चौथे विकेटकीपर हैं. उन्होंने 17 मैचों की 17 पारियों में 17 शिकार किए हैं, जिसमें 17 कैच और 2 स्टंपिंग शामिल है.

5 - ब्रैंडन मैकुलम : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर्स में पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 14 मैचों की 11 पारियों में 15 शिकार किए हैं, जिसमें 14 कैच और एक स्टंपिंग शामिल है.

6 - जोस बटलर : इंग्लैंड के वर्तमान कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के सबसे ज्यादा शिकार करने वाले छठे खिलाड़ी है. उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में 14 शिकार किए हैं, जिसमें 12 कैच और 2 स्टंपिंग शामिल हैं.

Top 10 Wicket Keepers with Most dismissals in champions trophy history
जोस बटलर (IANS Photo)

7 - कामरान अकमल : पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा आउट करने वाले सातवें विकेटकीपर हैं. उन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में कुल 14 शिकार किए हैं, जिसमें 11 कैच आउट और 3 स्टंपिंग आउट शामिल हैं.

8 - मोईन खान : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोईन खान चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले आठवें विकेटकीपर हैं. उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 11 शिकार किए हैं, जिसमें 10 कैच और 1 स्टंपिंग शामिल है.

9 - गो जोन्स : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर गो जोन्स चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर्स में नौवें स्थान पर हैं. उन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 9 शिकार किए हैं, जिसमें 9 कैच शामिल है.

10 - टिम पेन : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले 10वें विकेटकीपर है. उन्होंने 5 मैचों की 4 पारियों में 9 आउट किए हैं, जिसमें 8 कैच और 1 स्टंपिंग शामिल है.

खिलाड़ीखेलने का समयमैचपारीआउटकैचस्टंपिंग
कुमार संगकारा (श्रीलंका)2000-2013222033285
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)1998-2006131325232
एमएस धोनी (भारत)2006-2017161619154
मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका)1998-2009171719172
ब्रैंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)2004-2013141115141
जोस बटलर (इंग्लैंड)2013-20179914122
कामरान अकमल (पाकिस्तान)2006-2013101014113
मोहिन खान (पाकिस्तान)1998-20046611101
गो जोन्स (इंग्लैंड)2004-20044499-
टिम पैन (ऑस्ट्रेलिया)2009-200954981
ये खबर भी पढ़ें : भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का कमाल, धोनी, रोहित और विराट के खास क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.