ETV Bharat / state

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए जारी की 15 गारंटी, देखिए पूरी लिस्ट - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 27, 2025, 11:57 AM IST

Updated : Jan 27, 2025, 2:13 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इसके चलते सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से जनसभाओं व रोड शो का आयोजन कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ पार्टियों की तरफ से चुनावी घोषणाएं लगातार की जा रही हैं.

LIVE FEED

12:39 PM, 27 Jan 2025 (IST)

ये केजरीवाल की पक्की वाली गारंटी

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस या दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं. हमने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू किया तो इन्होंने भी गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. गारंटी शब्द को भी इन्होंने बर्बाद कर दिया. अब ये केजरीवाल की पक्की वाली गारंटी है उनके जैसे कच्ची वाली गारंटी नहीं है. आज हम 15 केजरीवाल की गारंटियां जारी कर रहे हैं जो अगले 5 साल में पूरी की जाएगी.पहली गारंटी रोजगार की है। दूसरी गारंटी - हर महिला को 2100 रुपये प्रतिमाह की महिला सम्मान योजना. तीसरी - इलाज के लिए संजीवनी योजना. चौथी गारंटी के तहत हम पानी के बिल का सही भुगतान सुनिश्चित करेंगे.

12:25 PM, 27 Jan 2025 (IST)

दिल्ली के लिए आप ने जारी किया घोषणा पत्र

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. दिल्ली वालों के लिए 15 गारंटी जारी की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव के लिए आज हम आम आदमी पार्टी (आप) की गारंटी जारी कर रहे हैं. केजरीवाल की गारंटी पक्की वाली गारंटी हैं, जो पूरी होंगी. उन्होंने कहा कि आज हम अगले 5 साल में पूरी होने वाली 15 गारंटियां जारी कर रहे हैं. इसके साथ पुरानी सभी मुफ्त रेवड़ियां भी जारी रहेंगी.

  • रोजगार की गारंटी
  • महिला सम्मान योजना गारंटी
  • बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना
  • पानी के गलत बिल माफ होने की गारंटी
  • हर घर तक साफ पानी
  • यमुना साफ करने गारंटी
  • दिल्ली सड़कें संवारने की गारंटी
  • दलित छात्रों के लिए डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
  • स्कूल-कॉलेज छात्रों को बसों में मुफ्त सफर और मेट्रो में 50 फीसदी छूट
  • पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये देने की गारंटी
  • किरायेदारों के भी फ्री बिजली-पानी की गारंटी
  • सीवर ओवरफ्लों की समस्या दूर करेंगे और पुरानी लाइनों को बदला जाएगा
  • नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे
  • ऑटो-टैक्शी और ई-रिक्शावालों की बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपये मदद. 10 लाख का हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस और बच्चों की अच्छी शिक्षा की गारंटी
  • दिल्ली की सभी आरडब्ल्यूए को प्राइवेट गार्ड रखने के लिए पैसे दिए जाएंगे.

12:08 PM, 27 Jan 2025 (IST)

अगर आतिशी और संजय सिंह आरोप वापस लें तो केस वापस ले सकता हूं-संदीप दीक्षित

कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के वकील ने आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में कहा है कि अगर संजय सिंह और आतिशी उनके ऊपर लगाए आरोप वापस लेते हैं तो वह उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि का मुकदमा नहीं चलाने के बारे में सोच सकते हैं. चीफ एडिशनल जुडिशियल मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी को करने का आदेश दिया. आज सुनवाई के दौरान आतिशी और संजय सिंह की ओर से पेश वकील रजत भारद्वाज ने कहा कि उन्हें शिकायत की जो प्रति दी गई है उसके कुछ पन्ने अपठनीय हैं

12:01 PM, 27 Jan 2025 (IST)

अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ पर अनुराग ठाकुर

अमृतसर में 26 जनवरी को BR अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि AAP का चेहरा बेनकाब हो गया, आपदा वाले दलित विरोधी हैं. एक भी राज्यसभा का सांसद दलित नहीं है. उपमुख्यमंत्री दलित समाज से बनाने थे वो नहीं बनाए. दलित समाज से आने वाले 2 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया कि AAP दलित विरोधी है। इन्होंने एक दलित महिला से टिकट देने के बदले लाखों रुपए लिए... AAP के मुख्यमंत्री ने अपने गले की माला अंबेडकर जी के गले चढ़ा दी इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है?... अब अरविंद केजरीवाल और इनकी पार्टी आरक्षण खत्म करने जा रही है

11:57 AM, 27 Jan 2025 (IST)

अरविंद केजरीवाल एक वोट जीवि व्यक्ति : संदीप दीक्षित

अमृतसर में 26 जनवरी को अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि आज पंजाब की सारी पुलिस दिल्ली में घूम रही है. यहां वोट के चक्कर में घूम रही है. आपने (AAP) सारी पुलिस दिल्ली में चुनाव करने और लोगों को डराने धमकाने के लिए झोंक दी है तो स्वाभाविक है कि वहां रक्षा सुरक्षा नहीं होगी. बाबा साहब की प्रतिमा के पास सुरक्षा देनी चाहिए थी. अरविंद केजरीवाल को ना बाबा साहब के प्रति सम्मान है ना जनता के लिए कोई संवेदनशीलता है. वो केवल और केवल एक वोट जीवि व्यक्ति हैं.

10:43 AM, 27 Jan 2025 (IST)

भाजपा ने 'आप' को बताया 'अवैध आमदानीवाली पार्टी'

आम आदमी पार्टी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 'अवैध आमदानीवाली पार्टी' टिप्पणी पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ''यह निश्चित रूप से एक 'अवैध आमदानीवाली पार्टी' है. जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जनता के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने जिस तरह से जनता का पैसा बर्बाद किया है, जो घोटाले किए हैं, उससे साफ पता चलता है कि आम आदमी पार्टी 'अवैध आमदानीवाली पार्टी' है और वह निश्चित रूप से दिल्ली की सत्ता से बाहर जाएगी.

10:40 AM, 27 Jan 2025 (IST)

दिल्ली में आज कई जनसभाएं व रोड शो

दिल्ली में आज भाजपा और 'आप' नेताओं की तरफ से कई जनसभाओं व रोड शो का आगाज किया जाएगा. जहां भाजपा की तरफ से भजनलाल शर्मा, रवि किशन, मनोज तिवारी सहित कई बड़े नेता जनसभाओं को संबोधित करेंगे, वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल संजय सिंह, राघव चड्ढा आदि लोग जनसभाओं को संबोधित करने के साथ रोड शो में भी शामिल होंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 होने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इसके चलते सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से जनसभाओं व रोड शो का आयोजन कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ पार्टियों की तरफ से चुनावी घोषणाएं लगातार की जा रही हैं.

LIVE FEED

12:39 PM, 27 Jan 2025 (IST)

ये केजरीवाल की पक्की वाली गारंटी

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस या दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं. हमने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू किया तो इन्होंने भी गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. गारंटी शब्द को भी इन्होंने बर्बाद कर दिया. अब ये केजरीवाल की पक्की वाली गारंटी है उनके जैसे कच्ची वाली गारंटी नहीं है. आज हम 15 केजरीवाल की गारंटियां जारी कर रहे हैं जो अगले 5 साल में पूरी की जाएगी.पहली गारंटी रोजगार की है। दूसरी गारंटी - हर महिला को 2100 रुपये प्रतिमाह की महिला सम्मान योजना. तीसरी - इलाज के लिए संजीवनी योजना. चौथी गारंटी के तहत हम पानी के बिल का सही भुगतान सुनिश्चित करेंगे.

12:25 PM, 27 Jan 2025 (IST)

दिल्ली के लिए आप ने जारी किया घोषणा पत्र

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. दिल्ली वालों के लिए 15 गारंटी जारी की है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव के लिए आज हम आम आदमी पार्टी (आप) की गारंटी जारी कर रहे हैं. केजरीवाल की गारंटी पक्की वाली गारंटी हैं, जो पूरी होंगी. उन्होंने कहा कि आज हम अगले 5 साल में पूरी होने वाली 15 गारंटियां जारी कर रहे हैं. इसके साथ पुरानी सभी मुफ्त रेवड़ियां भी जारी रहेंगी.

  • रोजगार की गारंटी
  • महिला सम्मान योजना गारंटी
  • बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना
  • पानी के गलत बिल माफ होने की गारंटी
  • हर घर तक साफ पानी
  • यमुना साफ करने गारंटी
  • दिल्ली सड़कें संवारने की गारंटी
  • दलित छात्रों के लिए डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
  • स्कूल-कॉलेज छात्रों को बसों में मुफ्त सफर और मेट्रो में 50 फीसदी छूट
  • पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये देने की गारंटी
  • किरायेदारों के भी फ्री बिजली-पानी की गारंटी
  • सीवर ओवरफ्लों की समस्या दूर करेंगे और पुरानी लाइनों को बदला जाएगा
  • नए राशन कार्ड बनाए जाएंगे
  • ऑटो-टैक्शी और ई-रिक्शावालों की बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपये मदद. 10 लाख का हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस और बच्चों की अच्छी शिक्षा की गारंटी
  • दिल्ली की सभी आरडब्ल्यूए को प्राइवेट गार्ड रखने के लिए पैसे दिए जाएंगे.

12:08 PM, 27 Jan 2025 (IST)

अगर आतिशी और संजय सिंह आरोप वापस लें तो केस वापस ले सकता हूं-संदीप दीक्षित

कांग्रेस के पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के वकील ने आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में कहा है कि अगर संजय सिंह और आतिशी उनके ऊपर लगाए आरोप वापस लेते हैं तो वह उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि का मुकदमा नहीं चलाने के बारे में सोच सकते हैं. चीफ एडिशनल जुडिशियल मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने मामले की अगली सुनवाई 6 फरवरी को करने का आदेश दिया. आज सुनवाई के दौरान आतिशी और संजय सिंह की ओर से पेश वकील रजत भारद्वाज ने कहा कि उन्हें शिकायत की जो प्रति दी गई है उसके कुछ पन्ने अपठनीय हैं

12:01 PM, 27 Jan 2025 (IST)

अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ पर अनुराग ठाकुर

अमृतसर में 26 जनवरी को BR अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि AAP का चेहरा बेनकाब हो गया, आपदा वाले दलित विरोधी हैं. एक भी राज्यसभा का सांसद दलित नहीं है. उपमुख्यमंत्री दलित समाज से बनाने थे वो नहीं बनाए. दलित समाज से आने वाले 2 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया कि AAP दलित विरोधी है। इन्होंने एक दलित महिला से टिकट देने के बदले लाखों रुपए लिए... AAP के मुख्यमंत्री ने अपने गले की माला अंबेडकर जी के गले चढ़ा दी इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है?... अब अरविंद केजरीवाल और इनकी पार्टी आरक्षण खत्म करने जा रही है

11:57 AM, 27 Jan 2025 (IST)

अरविंद केजरीवाल एक वोट जीवि व्यक्ति : संदीप दीक्षित

अमृतसर में 26 जनवरी को अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि आज पंजाब की सारी पुलिस दिल्ली में घूम रही है. यहां वोट के चक्कर में घूम रही है. आपने (AAP) सारी पुलिस दिल्ली में चुनाव करने और लोगों को डराने धमकाने के लिए झोंक दी है तो स्वाभाविक है कि वहां रक्षा सुरक्षा नहीं होगी. बाबा साहब की प्रतिमा के पास सुरक्षा देनी चाहिए थी. अरविंद केजरीवाल को ना बाबा साहब के प्रति सम्मान है ना जनता के लिए कोई संवेदनशीलता है. वो केवल और केवल एक वोट जीवि व्यक्ति हैं.

10:43 AM, 27 Jan 2025 (IST)

भाजपा ने 'आप' को बताया 'अवैध आमदानीवाली पार्टी'

आम आदमी पार्टी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 'अवैध आमदानीवाली पार्टी' टिप्पणी पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ''यह निश्चित रूप से एक 'अवैध आमदानीवाली पार्टी' है. जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जनता के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने जिस तरह से जनता का पैसा बर्बाद किया है, जो घोटाले किए हैं, उससे साफ पता चलता है कि आम आदमी पार्टी 'अवैध आमदानीवाली पार्टी' है और वह निश्चित रूप से दिल्ली की सत्ता से बाहर जाएगी.

10:40 AM, 27 Jan 2025 (IST)

दिल्ली में आज कई जनसभाएं व रोड शो

दिल्ली में आज भाजपा और 'आप' नेताओं की तरफ से कई जनसभाओं व रोड शो का आगाज किया जाएगा. जहां भाजपा की तरफ से भजनलाल शर्मा, रवि किशन, मनोज तिवारी सहित कई बड़े नेता जनसभाओं को संबोधित करेंगे, वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल संजय सिंह, राघव चड्ढा आदि लोग जनसभाओं को संबोधित करने के साथ रोड शो में भी शामिल होंगे.

Last Updated : Jan 27, 2025, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.