नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ 2 हफ्तों का समय बचा है. लेकिन, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने एक बड़ा खुलासा करते हुए संकेत दिया कि वनडे कप्तान पैट कमिंस टखने की चोट के कारण आगामी आईसीसी मेगा इवेंट में खेलने की संभावना नहीं है.
पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के जसप्रीत बुमराह के बाद 25 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कमिंस अपनी टखने की चोट और दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका दौरे से बाहर हो गए थे.
🚨 PAT CUMMINS SET TO MISS 2025 CHAMPIONS TROPHY. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 5, 2025
- Steven Smith or Travis Head could lead Australia. (Espncricinfo). pic.twitter.com/E1Zi8dpwca
मैकडोनाल्ड ने SEN रेडियो को बताया, 'पैट कमिंस किसी भी तरह की गेंदबाजी फिर से शुरू नहीं कर पाए हैं, इसलिए उनके खेलने की संभावना बहुत कम है, इसलिए इसका मतलब है कि हमें कप्तान की जरूरत है'.
ये दो खिलाड़ी कप्तान बनने की रेस
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने इस बात पर भी जोर दिया कि स्टीव स्मिथ, जो वर्तमान में कमिंस की गैर-मौजूदगी में श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं, और आक्रामक सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने की दौड़ में हैं.
BAD NEWS FOR AUSTRALIA 📢
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 5, 2025
Pat Cummins & Josh Hazelwood set to be ruled out of the Champions Trophy 2025. [Code Cricket] pic.twitter.com/yTzgS4wI3p
मैकडोनाल्ड ने कहा, 'स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड वे दो खिलाड़ी हैं, जिनके साथ हम बातचीत कर रहे हैं, जबकि हम पैट के साथ चैंपियंस ट्रॉफी टीम बना रहे हैं. वे दो खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम कप्तानी के लिए देखेंगे'.
हेजलवुड खेलने पर भी संशय बरकरार
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की उपलब्धता भी अनिश्चित बनी हुई है. हेजलवुड कूल्हे की समस्या से उबर रहे हैं, जो उन्हें भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दौरान लगी थी, जिसके बाद वे साइड और पिंडली की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. हेजलवुड पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और उन्होंने श्रीलंका दौरे को भी छोड़ दिया है.
- Mitchell Marsh (ruled out).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 5, 2025
- Josh Hazlewood (set to miss).
- Pat Cummins (set to miss).
AUSTRALIA AT THE 2025 CHAMPIONS TROPHY...!!! 🏆 pic.twitter.com/VY6R4jVlbd
मैकडोनाल्ड ने कहा, 'पैटी (पैट कमिंस) के खेलने की संभावना बहुत कम है, जो थोड़ा शर्मनाक है, और हमारे पास जोश हेजलवुड भी हैं, जो इस समय (फिट होने के लिए) संघर्ष कर रहे हैं. इसलिए अगले कुछ दिनों में चिकित्सा संबंधी जानकारी मिल जाएगी और हम उसे कन्फर्म कर पाएंगे और सभी को बता पाएंगे'.
मिशेल मार्श पहले ही हुए बाहर
बता दें कि, कमिंस और हेजलवुड दोनों को ऑस्ट्रेलिया की प्रोविजनल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में शामिल किया गया है, जबकि ऑलराउंडर मिशेल मार्श पीठ की चोट के कारण बाहर हो गए हैं, जिनके रिप्लेसमेंट की भी अभी तक घोषणा नहीं की गई है.