ETV Bharat / entertainment

सैफ पर हमले के वक्त कहां थीं करीना? कैसा था पटौदी परिवार का हाल? सैफ अली खान ने दिए सारे जवाब - SAIF ALI KHAN

चोर द्वारा हमले किए जाने की घटना के बाद सैफ अली खान ने पहली बार इस मामले पर खुलकर बात की है. जानें क्या बोले?

Saif Ali Khan
सैफ अली खान (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 10, 2025, 7:48 PM IST

हैदराबाद: सैफ अली खान के घर में घुसने वाले चोर और उन पर किया गया कई दिनों तक सुर्खियों में रहा. साथ ही लोगों के मन में कई सारे सवाल भी थे आखिर ये सब कैसे हुआ ? इतनी बड़ी घटना के बाद पटौदी परिवार का हाल कैसा था और हमले के वक्त करीना कपूर कहां थी? इन सब सवालों के जवाब सैफ अली खान ने दे दिए है. हाल ही में दिए इंटरव्यू में सैफ ने उस रात की पूरी घटना की सच्चाई बता दी. आइए जानते हैं क्या कहा सैफ अली खान ने.

कैसे हुआ हमला ?

सैफ और करीना सोने चले गए थे, तभी एक हेल्पर उनके कमरे में आया और उन्हें बताया कि जेह के कमरे में एक चोर खड़ा है. इतना सुनते ही सैफ अली खान जेह के कमरे में गए तो देखा चोर चाकू लेकर खड़ा है. तब सैफ उसे पकड़ने के लिए उसकी तरफ दौड़े. सैफ ने बताया, 'उसके दोनों हाथों में चाकू थे और उसने मास्क पहना हुआ था. फिर कुछ ऐसा हुआ कि मैंने उसे पकड़ लिया, मैं दौड़ा और उसे नीचे खींच लिया, और फिर हम दोनों के बीच हाथापाई हुई. उसने मुझ पर 6 बार चाकू से वार किए और तब मुझे लगा किया ये क्या हो गया'.

करीना का क्या था रिएक्शन

सैफ ने बताया कि जब वह घुसपैठिए से लड़ रहे थे, तो करीना ने जेह को जल्दी से कमरे से बाहर निकाला और तैमूर के कमरे में चली गईं. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें एहसास ही नहीं हुआ कि हमलावर ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है. सैफ ने बताया कि घर की हेल्पर गीता ने उस घूसपैठिये को हराने में उनकी मदद की. गीता ने उसे मुझसे दूर किया और उसे धकेल दिया. फिर हम दोनों ने दरवाजा बंद किया. तब मुझे अहसास हुआ मेरे शरीर पर कई जगह चाकू लगा है. उनकी गर्दन से लेकर हथेली, कलाई और हाथ पर भी चोट के निशान थे.

गीता ने घुसपैठिए को जेह के कमरे में बंद कर दिया था, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह उसी तरह से भागा है जिस तरह से वह कमरे में घुसा था. वह बच्चों के बाथरूम में नाली के पाइप से होकर गया था.

ये एक फिल्मी सीन जैसा था- सैफ अली खान

सैफ ने बताया कि वे सभी घर से निकलकर बिल्डिंग से बाहर भागे और तभी तैमूर ने उन्हें देखा. उन्होंने कहा, 'यह एक फिल्मी सीन था जिसमें मैं खून से लथपथ था और हमने दीवार से दो तलवारें भी उतारीं, जिसके बाद तैमूर ने मुझसे पूछा - 'क्या आप मरने वाले हो?' मैंने कहा, 'नहीं'.

हमले के बाद कहां थी करीना ?

सैफ ने बताया कि बाहर आकर करीना रिक्शा मांग रही थीं और तभी ऑटो वाले ने तैमूर को देखा और हमले के बाद सावधानी से लीलावती अस्पताल ले गया. सैफ ने कहा कि उस समय तैमूर को ले जाना सही फैसला लगा क्योंकि वह उसे देखकर खुद को तसल्ली दे सकता था. मेरी वाइफ ने उसे ले जाने के लिए और मैं भी यही चाहता था. जिसके बाद करीना अपनी बहन करिश्मा के घर चली गई.

परिवार को हुई तकलीफ

हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टर पहले तो हैरान हो गए लेकिन उन्होंने जल्द ही सैफ की सर्जरी करने का फैसला किया जो कि सही था. सैफ ने कहा कि मुझे उस चोर के लिए थोड़ा बुरा लगा लेकिन जब मैंने महसूस किया कि उसने मेरी बॉडी में इतने चाकू मारे कि मेरी रीढ़ की हड्डी डैमेज हो गई है तो मुझे बुरा लगना बंद हो गया. इससे मेरे परिवार में मेरी मां और मेरे बच्चों इब्राहिम और सारा पर भी बुरा असर पड़ा. वे हमले के बाद ज्यादातर टाइम मेरे साथ ही रहते थे.

बता दें 16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर उनके घर पर चाकू से हमला हुआ जिसमें चोर ने उन पर 6 बार चाकूओं से हमला किया. सैफ को कई चोटें आईं जिसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां उनका इलाज हुआ. अब सैफ अली खान ठीक हो चुके हैं और वे काम पर लौट आए हैं.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: सैफ अली खान के घर में घुसने वाले चोर और उन पर किया गया कई दिनों तक सुर्खियों में रहा. साथ ही लोगों के मन में कई सारे सवाल भी थे आखिर ये सब कैसे हुआ ? इतनी बड़ी घटना के बाद पटौदी परिवार का हाल कैसा था और हमले के वक्त करीना कपूर कहां थी? इन सब सवालों के जवाब सैफ अली खान ने दे दिए है. हाल ही में दिए इंटरव्यू में सैफ ने उस रात की पूरी घटना की सच्चाई बता दी. आइए जानते हैं क्या कहा सैफ अली खान ने.

कैसे हुआ हमला ?

सैफ और करीना सोने चले गए थे, तभी एक हेल्पर उनके कमरे में आया और उन्हें बताया कि जेह के कमरे में एक चोर खड़ा है. इतना सुनते ही सैफ अली खान जेह के कमरे में गए तो देखा चोर चाकू लेकर खड़ा है. तब सैफ उसे पकड़ने के लिए उसकी तरफ दौड़े. सैफ ने बताया, 'उसके दोनों हाथों में चाकू थे और उसने मास्क पहना हुआ था. फिर कुछ ऐसा हुआ कि मैंने उसे पकड़ लिया, मैं दौड़ा और उसे नीचे खींच लिया, और फिर हम दोनों के बीच हाथापाई हुई. उसने मुझ पर 6 बार चाकू से वार किए और तब मुझे लगा किया ये क्या हो गया'.

करीना का क्या था रिएक्शन

सैफ ने बताया कि जब वह घुसपैठिए से लड़ रहे थे, तो करीना ने जेह को जल्दी से कमरे से बाहर निकाला और तैमूर के कमरे में चली गईं. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें एहसास ही नहीं हुआ कि हमलावर ने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है. सैफ ने बताया कि घर की हेल्पर गीता ने उस घूसपैठिये को हराने में उनकी मदद की. गीता ने उसे मुझसे दूर किया और उसे धकेल दिया. फिर हम दोनों ने दरवाजा बंद किया. तब मुझे अहसास हुआ मेरे शरीर पर कई जगह चाकू लगा है. उनकी गर्दन से लेकर हथेली, कलाई और हाथ पर भी चोट के निशान थे.

गीता ने घुसपैठिए को जेह के कमरे में बंद कर दिया था, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वह उसी तरह से भागा है जिस तरह से वह कमरे में घुसा था. वह बच्चों के बाथरूम में नाली के पाइप से होकर गया था.

ये एक फिल्मी सीन जैसा था- सैफ अली खान

सैफ ने बताया कि वे सभी घर से निकलकर बिल्डिंग से बाहर भागे और तभी तैमूर ने उन्हें देखा. उन्होंने कहा, 'यह एक फिल्मी सीन था जिसमें मैं खून से लथपथ था और हमने दीवार से दो तलवारें भी उतारीं, जिसके बाद तैमूर ने मुझसे पूछा - 'क्या आप मरने वाले हो?' मैंने कहा, 'नहीं'.

हमले के बाद कहां थी करीना ?

सैफ ने बताया कि बाहर आकर करीना रिक्शा मांग रही थीं और तभी ऑटो वाले ने तैमूर को देखा और हमले के बाद सावधानी से लीलावती अस्पताल ले गया. सैफ ने कहा कि उस समय तैमूर को ले जाना सही फैसला लगा क्योंकि वह उसे देखकर खुद को तसल्ली दे सकता था. मेरी वाइफ ने उसे ले जाने के लिए और मैं भी यही चाहता था. जिसके बाद करीना अपनी बहन करिश्मा के घर चली गई.

परिवार को हुई तकलीफ

हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टर पहले तो हैरान हो गए लेकिन उन्होंने जल्द ही सैफ की सर्जरी करने का फैसला किया जो कि सही था. सैफ ने कहा कि मुझे उस चोर के लिए थोड़ा बुरा लगा लेकिन जब मैंने महसूस किया कि उसने मेरी बॉडी में इतने चाकू मारे कि मेरी रीढ़ की हड्डी डैमेज हो गई है तो मुझे बुरा लगना बंद हो गया. इससे मेरे परिवार में मेरी मां और मेरे बच्चों इब्राहिम और सारा पर भी बुरा असर पड़ा. वे हमले के बाद ज्यादातर टाइम मेरे साथ ही रहते थे.

बता दें 16 जनवरी की रात सैफ अली खान पर उनके घर पर चाकू से हमला हुआ जिसमें चोर ने उन पर 6 बार चाकूओं से हमला किया. सैफ को कई चोटें आईं जिसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां उनका इलाज हुआ. अब सैफ अली खान ठीक हो चुके हैं और वे काम पर लौट आए हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.