नई दिल्ली: बजट 2025 अब अंतिम रूप से तैयार हो चुका है और अब सारा ध्यान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पर है. आज से मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक शुरू होगी. यह बैठक 5 फरवरी से 7 फरवरी तक चलने वाली है. RBI के फैसलों पर वित्तीय बाजारों, व्यवसायों और नीति निर्माताओं की कड़ी नजर रहेगी, क्योंकि वे ब्याज दरों, महंगाई कंट्रोल और आर्थिक दृष्टिकोण पर संकेतों पर बात करेंगे.
इस बार की बैठक महत्व रखती है क्योंकि पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास से पद संभालने के बाद नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा की यह पहली एमपीसी बैठक होगी.
22 से 30 जनवरी तक किए गए रॉयटर्स पोल के अनुसार आरबीआई नए गवर्नर के तहत 5-7 फरवरी की बैठक के अंत में अपनी प्रमुख रेपो दर को 25 आधार अंकों से घटाकर 6.25 फीसदी कर देगा. हालांकि, कुछ प्रतिभागियों का मानना है कि आरबीआई दरों को अपरिवर्तित रखेगा, मुख्य रूप से महंगाई लक्ष्य स्तर से ऊपर रहने के कारण.
उम्मीद है कि केंद्रीय बैंक रेपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करके इसे 6.25 फीसदी कर देगा.
आरबीआई MPC का डेट और टाइम
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से शुरू हो रही है और बैठक के नतीजों के बारे में आधिकारिक घोषणा 7 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे की जाएगी. आधिकारिक घोषणा के बाद गवर्नर दोपहर 12 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे.
कब और कहां देखें
आरबीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल जैसे एक्स और यूट्यूब पर देखा जा सकते हैं.