ETV Bharat / sports

अफ्रीकी बल्लेबाज ने डेब्यू वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाकर रचा इतिहास, 47 साल पुराना महारिकॉर्ड किया ध्वस्त - MATTHEW BREETZKE

दक्षिण अफ्रीका को एक नया विस्फोटक ओपनर मिल गया है, जिसने अपने डेब्यू वनडे मैच में 150 रन जड़कर सनसनी मचा दी है.

Matthew Breetzke
मैथ्यू ब्रीट्ज़के (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 10, 2025, 2:29 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 2:36 PM IST

लाहौर : न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यहां गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है. इस मैच से अपना वनडे डेब्यू कर रहे दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और अपने डेब्यू वनडे में ही तूफानी शतक बनाकर इतिहास रच दिया है.

डेब्यू वनडे में 150 रन बनाकर रचा इतिहास
दक्षिण अफ्रीका के 26 वर्षीय मैथ्यू ब्रीट्ज़के वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही वह डेब्यू मैच में 150 रन स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में इस धाकड़ खिलाड़ी ने 148 गेंद में 150 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े.

ब्रीट्ज़के ने अपना मेडन वनडे शतक पूरा करने के लिए 128 गेंदों को सामना किया. लेकिन शतक पूरा होते ही अगली 19 गेंद में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाकर अपने 150 रन पूरे कर लिए. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट कराकर उनकी इस ऐतिहासिक पारी को समाप्त किया.

डेसमंड लियो हेन्स को तोड़ा रिकॉर्ड
मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 47 साल पुराने वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेसमंड लियो हेन्स के रिकॉर्ड को तोड़ा है. हेन्स ने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू मैच में 148 रनों की पारी खेली थी. उनके नाम 47 सालों तक वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रहा, जिसे आज दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अपने नाम कर लिया है.

विराट कोहली से होती है तुलना
बता दें कि, मैथ्यू ब्रीट्जके, दक्षिण अफ्रीका के एक उभरते हुए टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और एक बेहतरीन फील्डर हैं, जिन्होंने दबाव में शानदार प्रदर्शन करने की प्रतिष्ठा बनाई है. डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान केशव महाराज ने उनकी तुलना विराट कोहली से की थी जिसने सुर्खियां बटोरीं थी. वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया धमाल
14 साल की उम्र में उन्हें ग्रे हाई की पहली टीम के लिए चुना गया था. 16 साल की उम्र में, वे दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम के नियमित सदस्य बन गए और 25 युवा वनडे मैचों में 1000 से अधिक रन बनाए. वे 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

4 अफ्रीकी खिलाड़ी कर रहे वनडे डेब्यू
इससे पहले पाकिस्तान वनडे त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में 4 नए खिलाड़ी शामिल किए हैं. मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरन मुथुसामी, ईथन बॉश और मैथ्यू ब्रीट्ज़के अफ्रीका के लिए आज अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं :-

लाहौर : न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यहां गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में पाकिस्तान वनडे ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है. इस मैच से अपना वनडे डेब्यू कर रहे दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और अपने डेब्यू वनडे में ही तूफानी शतक बनाकर इतिहास रच दिया है.

डेब्यू वनडे में 150 रन बनाकर रचा इतिहास
दक्षिण अफ्रीका के 26 वर्षीय मैथ्यू ब्रीट्ज़के वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही वह डेब्यू मैच में 150 रन स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में इस धाकड़ खिलाड़ी ने 148 गेंद में 150 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े.

ब्रीट्ज़के ने अपना मेडन वनडे शतक पूरा करने के लिए 128 गेंदों को सामना किया. लेकिन शतक पूरा होते ही अगली 19 गेंद में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाकर अपने 150 रन पूरे कर लिए. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच आउट कराकर उनकी इस ऐतिहासिक पारी को समाप्त किया.

डेसमंड लियो हेन्स को तोड़ा रिकॉर्ड
मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 47 साल पुराने वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेसमंड लियो हेन्स के रिकॉर्ड को तोड़ा है. हेन्स ने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू मैच में 148 रनों की पारी खेली थी. उनके नाम 47 सालों तक वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रहा, जिसे आज दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने अपने नाम कर लिया है.

विराट कोहली से होती है तुलना
बता दें कि, मैथ्यू ब्रीट्जके, दक्षिण अफ्रीका के एक उभरते हुए टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और एक बेहतरीन फील्डर हैं, जिन्होंने दबाव में शानदार प्रदर्शन करने की प्रतिष्ठा बनाई है. डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान केशव महाराज ने उनकी तुलना विराट कोहली से की थी जिसने सुर्खियां बटोरीं थी. वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.

2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया धमाल
14 साल की उम्र में उन्हें ग्रे हाई की पहली टीम के लिए चुना गया था. 16 साल की उम्र में, वे दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम के नियमित सदस्य बन गए और 25 युवा वनडे मैचों में 1000 से अधिक रन बनाए. वे 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

4 अफ्रीकी खिलाड़ी कर रहे वनडे डेब्यू
इससे पहले पाकिस्तान वनडे त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में 4 नए खिलाड़ी शामिल किए हैं. मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरन मुथुसामी, ईथन बॉश और मैथ्यू ब्रीट्ज़के अफ्रीका के लिए आज अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Feb 10, 2025, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.