वॉशिंगटन: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिनों की अमेरिकी यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने तमाम विषयों पर बातचीत की. ट्रंप ने जहां तमाम ऐलान किए. वहीं, पीएम मोदी को लेकर भी बड़ा बयान दिया.
दोनों नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉफ्रेंस में जब ट्रंप से जब पूछा गया कि उनमें से आज कौन अधिक सख्त वार्ताकार है, तो ट्रंप ने कहा कि वह (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मुझसे कहीं अधिक टफ नेगोशिएटर (सख्त वार्ताकार) हैं और मुझसे कहीं अधिक बेहतर वार्ताकार हैं. यहां तक कि कोई मुकाबला भी नहीं है.
#WATCH | Washington, DC: US President Donald Trump says, " he (pm narendra modi) is a much tougher negotiator than me and he is a much better negotiator than me. there is not even a contest."
— ANI (@ANI) February 13, 2025
(video: ani="" dd) pic.twitter.com/V8EzU0FfE9
इसके बाद ट्रंप ने घोषणा की कि भारत और अमेरिका भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) के निर्माण के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं और इसे सबसे बड़े व्यापार मार्गों में से एक बताया. उन्होंने कहा कि यह मार्ग इजरायल से इटली और फिर अमेरिका तक जाएगा.
मिलकर काम करने पर हुए सहमत
IMEC पर ट्रंप ने आगे कहा कि हम इतिहास के सबसे महान व्यापार मार्गों में से एक का निर्माण में मदद करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं. यह भारत से इजरायल, इटली और फिर अमेरिका तक जाएगा, जो हमारे भागीदारों को सड़कों, रेलमार्गों और समुद्र के नीचे केबलों से जोड़ेगा. यह एक बड़ा विकास है. इसमें बहुत सारा पैसा खर्च होने वाला है और हमने पहले ही कुछ खर्च कर दिया है, लेकिन हम आगे बने रहने और अग्रणी बने रहने के लिए और भी बहुत कुछ खर्च करने जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज की घोषणाओं के साथ, अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती सबसे मजबूत है, मेरा मानना है कि यह पहले कभी नहीं रही. मुझे लगता है कि हमारा रिश्ता दो देशों के दो नेताओं के बीच अब तक का सबसे अच्छा रिश्ता है.
खाड़ी क्षेत्र को यूरोप से जोड़ने वाला उत्तरी गलियारा भी शामिल
IMEC में भारत को खाड़ी क्षेत्र से जोड़ने वाला पूर्वी गलियारा और खाड़ी क्षेत्र को यूरोप से जोड़ने वाला उत्तरी गलियारा शामिल है. इसमें रेलवे और जहाज-रेल पारगमन नेटवर्क और सड़क परिवहन मार्ग शामिल होंगे. 2023 में भारत में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, UAE, यूरोपीय संघ, इटली, फ्रांस और जर्मनी द्वारा IMEC पर एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए.
एक अन्य प्रमुख घोषणा में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को अपनी सैन्य बिक्री बढ़ाएगा और अंततः उसे F35 स्टील्थ लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त करेगा. उन्होंने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए क्वाड साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की.
ट्रंप ने आगे कहा कि इस साल से हम भारत को कई अरब डॉलर की सैन्य बिक्री बढ़ाएंगे. हम भारत को अंततः F35 स्टील्थ लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहे हैं. 2017 में, मेरे प्रशासन ने क्वाड सुरक्षा साझेदारी को पुनर्जीवित और पुनर्जीवित किया. प्रधानमंत्री और मैं संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के बीच मजबूत सहयोग की पुष्टि करते हैं और यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता बनाए रखने के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण है.
पढ़ें: ट्रंप का ऐलान- मुंबई हमलों का साजिशकर्ता तहव्वुर राणा तुरंत भारत भेजा जा रहा