प्रयागराज (उत्तर प्रदेश): साउथ सुपरस्टार- वर्तमान में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने मंगलवार को अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ मेला 2025 में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. साथ दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम में पूजा-अर्चना की.
पवन कल्याण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर महाकुंभ से अपनी तस्वीरें पोस्ट की है और उसे महाकुंभ हैशटैग के साथ जोड़ा है. तस्वीरों के कोलाज में पवन कल्याण को अपनी दूसरी पत्नी अन्ना लेज्नवा और बेटे अकीरा नंदन के साथ नजर आ रहे हैं. डुबकी लगाने के बाद पवन कल्याण अपनी पत्नी को सिंदूर लगाते दिख रहे हैं.
उधर, पूजा-अर्चना के बाद पवन कल्याण ने मीडिया से रूबरू भी हुई. मीडिया से बात करते हुए पवन कल्याण ने बताया कि कैसे महाकुंभ में जाना उनका लंबे समय से सपना रहा है इस भव्य आयोजन के बारे में उन्हें पहली बार तब पता चला था जब वह किशोर थे.
पवन कल्याण ने बताया, 'जब मैं 16-17 साल का था, तब मैंने स्वामी योगानंद की आत्मकथा में महाकुंभ के बारे में पढ़ा था. मेरी इच्छा थी कि मैं महाकुंभ में जाऊं. बहुत से आध्यात्मिक गुरु यहां आते हैं और यह मेरा लंबे समय से सपना रहा है. मुझे यकीन था कि मेरा ये सपना पूरा हो सकता है.'
उन्होंने कहा, जब मैंने इस पल को अनुभव किया, मुझे केवल यही एहसास हुआ कि चाहे आप कितने भी मशहूर या अमीर क्यों न हों, इस विशेष अनुभव की भरपाई कभी नहीं की जा सकती. ऐसी शुभ स्थिति में करीब 50 करोड़ लोग एक स्थान पर एकत्र हुए हैं और मुझे खुशी है कि मैंने इसमें हिस्सा लिया. यह मेरे लिए सबसे सुखद अनुभव है. मैं हमेशा देश और मानवता की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं.'
चल रहे महाकुंभ में इस बार रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ी है. पौष पूर्णिमा (13 जनवरी, 2025) से शुरू 2025 का महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है. इसका समापन 26 फरवरी को होगा. उम्मीद है कि और भी लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने आएंगे.