ETV Bharat / bharat

कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री, आज हो जाएगा फैसला; इन नामों पर चर्चा - DELHI NEW CM

दिल्ली के नए सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इसी बीच आज भाजपा के 48 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी.

कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री
कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 19, 2025, 8:20 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी जानकारी आज मिल जाएगी. आज भाजपा के 48 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. उसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरुण चुघ के अतिरिक्त दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व बीजेपी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसकी तैयारी जोरों से चल रही हैं.

मंगलवार शाम को दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई थी. इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे, तरुण चुघ और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा शामिल हुए. बताया जा रहा है कि सीएम के शपथ ग्रहण में दिल्‍ली वालों को बुलाने पर विचार कर रही है. मंदिर के पुजारियों से लेकर दिल्‍ली की सभी झुग्‍गी बस्‍ती एरिया के 250 विस्तारकों को भी आमंत्रित किया गया है.

बैठक में जाते हुए वीरेंद्र सचदेवा
बैठक में जाते हुए वीरेंद्र सचदेवा (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री के लिए इन नामों पर चर्चा: उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर के लोगों के बीच उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा. मुख्यमंत्री के नामों पर लगाए जा रहे कयासों में प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, जितेंद्र महाजन, विजेंद्र गुप्ता, अभय वर्मा और महिलाओं में रेखा गुप्ता व शिखा राय के नाम शामिल हैं. इन कयासों पर आज विराम लग जाएगा और मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी. इन नामों के अलावा भाजपा किसी अन्य चेहरे को भी मुख्यमंत्री के रूप में घोषित करके चौंका सकती है.

वहीं, 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. इस कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने समारोह स्थल की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसकी जानकारी आज मिल जाएगी. आज भाजपा के 48 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. उसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. इस बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरुण चुघ के अतिरिक्त दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा व बीजेपी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसकी तैयारी जोरों से चल रही हैं.

मंगलवार शाम को दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई थी. इस बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे, तरुण चुघ और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा शामिल हुए. बताया जा रहा है कि सीएम के शपथ ग्रहण में दिल्‍ली वालों को बुलाने पर विचार कर रही है. मंदिर के पुजारियों से लेकर दिल्‍ली की सभी झुग्‍गी बस्‍ती एरिया के 250 विस्तारकों को भी आमंत्रित किया गया है.

बैठक में जाते हुए वीरेंद्र सचदेवा
बैठक में जाते हुए वीरेंद्र सचदेवा (ETV Bharat)

मुख्यमंत्री के लिए इन नामों पर चर्चा: उल्लेखनीय है कि चुनाव परिणाम आने के बाद से ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर के लोगों के बीच उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा. मुख्यमंत्री के नामों पर लगाए जा रहे कयासों में प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, जितेंद्र महाजन, विजेंद्र गुप्ता, अभय वर्मा और महिलाओं में रेखा गुप्ता व शिखा राय के नाम शामिल हैं. इन कयासों पर आज विराम लग जाएगा और मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी. इन नामों के अलावा भाजपा किसी अन्य चेहरे को भी मुख्यमंत्री के रूप में घोषित करके चौंका सकती है.

वहीं, 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. इस कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने समारोह स्थल की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.