ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास बचा सिर्फ 1 मैच, क्या तीसरे वनडे की प्लेइंग-11 में होंगे ये बड़े बदलाव - IND VS ENG 3RD ODI

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास सिर्फ 1 मैच बाकी है, ऐसे में तीसरे वनडे में टीम में क्या बदलाव होंगे, आइए जानते हैं.

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 10, 2025, 2:12 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में जाने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का अंतिम और तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास सिर्फ 1 मैच बचा हुआ है.

क्या तीसरे वनडे में खेलेंगे ये खिलाड़ी
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे या फिर उसी प्लेइंग-11 के साथ खेलेंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की अंतिम एकादश रहेगी. क्योंकि भारत ने पहले वनडे में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया था लेकिन दूसरे वनडे में विराट के आने पर उनको बाहर कर दिया गया.

इसके अलावा पहले वनडे में खेलने वाले कुलदीप यादव की जगह पर दूसरे वनडे में वरुण चक्रवर्ती को उनका अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू करवाया गया. अब क्या तीसरे वनडे की प्लेइंग-11 में बदलाव होंगे. इसके लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर ने अपना विचार सामने रखा है.

जानें क्या है बांगर की प्लेइंग-11 में बदलाव को लेकर राय
संजय बांगर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यशस्वी जायसवाल को खेलने की जरूरत है. अगर जरूरत है, तो आप अर्शदीप सिंह या ऋषभ पंत को खिला सकते हैं, लेकिन केवल एक मैच बचा है, इसलिए मौजूदा एकादश के साथ बने रहना बेहतर हो सकता है. केएल राहुल को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है और उनकी कीपिंग दमदार रही है. उन पर भरोसा करना जरूरी है'.

बांगर ने आगे कहा, 'अगर टीम मोहम्मद शमी को आराम देना चाहती है, जो अपने सबसे अच्छे फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं, तो अर्शदीप एक विकल्प हो सकते हैं. मौजूदा आक्रमण के साथ लय बनाए रखना समझदारी भरा कदम है'. आपको बता दें कि हर्षित राणा जो टीम में खेल रहे हैं, वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम का हिस्सा नहीं हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शोएब अख्तर और हरभजन सिंह में हुई धक्का-मुक्की, भारत-पाक मैच से पहले दिखी मैदान पर 'ग्रेटेस्ट राइवलरी'

नई दिल्ली: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में जाने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का अंतिम और तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पास सिर्फ 1 मैच बचा हुआ है.

क्या तीसरे वनडे में खेलेंगे ये खिलाड़ी
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे या फिर उसी प्लेइंग-11 के साथ खेलेंगे, जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की अंतिम एकादश रहेगी. क्योंकि भारत ने पहले वनडे में यशस्वी जायसवाल को मौका दिया था लेकिन दूसरे वनडे में विराट के आने पर उनको बाहर कर दिया गया.

इसके अलावा पहले वनडे में खेलने वाले कुलदीप यादव की जगह पर दूसरे वनडे में वरुण चक्रवर्ती को उनका अंतरराष्ट्रीय वनडे डेब्यू करवाया गया. अब क्या तीसरे वनडे की प्लेइंग-11 में बदलाव होंगे. इसके लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर ने अपना विचार सामने रखा है.

जानें क्या है बांगर की प्लेइंग-11 में बदलाव को लेकर राय
संजय बांगर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यशस्वी जायसवाल को खेलने की जरूरत है. अगर जरूरत है, तो आप अर्शदीप सिंह या ऋषभ पंत को खिला सकते हैं, लेकिन केवल एक मैच बचा है, इसलिए मौजूदा एकादश के साथ बने रहना बेहतर हो सकता है. केएल राहुल को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है और उनकी कीपिंग दमदार रही है. उन पर भरोसा करना जरूरी है'.

बांगर ने आगे कहा, 'अगर टीम मोहम्मद शमी को आराम देना चाहती है, जो अपने सबसे अच्छे फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं, तो अर्शदीप एक विकल्प हो सकते हैं. मौजूदा आक्रमण के साथ लय बनाए रखना समझदारी भरा कदम है'. आपको बता दें कि हर्षित राणा जो टीम में खेल रहे हैं, वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम का हिस्सा नहीं हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शोएब अख्तर और हरभजन सिंह में हुई धक्का-मुक्की, भारत-पाक मैच से पहले दिखी मैदान पर 'ग्रेटेस्ट राइवलरी'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.