ETV Bharat / technology

Android 16 Beta 1 इंस्टॉल कैसे करें? देखें एलिजिबल फोन की लिस्ट और जानें खास फीचर्स की डिटेल्स - ANDROID 16 UPDATE DETAILS

गूगल ने एंड्रॉयड 16 का बीटा 1 वर्ज़न रिलीज़ किया है. आइए हम आपको बताते हैं कि यह बीटा वर्ज़न किन फोन्स में इंस्टॉल होगा.

ANDROID 16 BETA 1
ANDROID 16 BETA 1 (फोटो - Android Developers)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 25, 2025, 10:54 AM IST

हैदराबाद: गूगल ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 का पहला बीटा वर्ज़न रिलीज़ कर दिया है. कंपनी ने इसका ऐलान अपने एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए किया है. एंड्रॉयड 16 का लेटेस्ट बीटा अपडेट, डेवलपर्स और बीटा यूज़र्स के लिए लाइव हो चुका है.

गूगल के अनुसार, एंड्रॉयड 16 के जरिए, यूज़र्स के द्वारा किसी ऐप को इस्तेमाल करने के स्टाइल में अंतर आएगा, ऐप को यूज़ करने का तरीका बेहतर होगा, लाइव अपडेट्स की सुविधा मिलेगी, एडवांस्ड प्रोफेसनल वीडियो फॉर्मेट फीचर मिलेगा, और इनके अलावा भी कई नए फीचर को यूज़ करने का मौका मिलेगा. नीचे बताए गए ये तीन फीचर्स एंड्रॉयड 16 की मेन हाइलाइट्स होंगी.

Android 16 Beta 1 के खास फीचर्स

App Adaptivity: इसमें ऐप्स को अलग-अलग परिस्थितियों में बेहतर ढंग से अनुकूल बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी शामिल की जाएगी. एंड्रॉयज 16 बीटा 1 में डेवलपर्स के लिए स्क्रीन ओरिएंटेशन और रीसाइज़ेबिलिटी के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. इसका मतलब यह है कि अब डेवलपर्स अपने ऐप्स को बड़े स्क्रीन वाले डिवाइस जैसे फोल्डेबल्स और टैबलेट्स के लिए सही तरीके से ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.

Live Updates of Apps: इस फीचर की वजह से यूज़र्स को रियल-टाइम अपडेट मिलेगा. डेवलपर्स इसके लिए ओएस में एक नए सिस्टम को शामिल करने जा रहे हैं. यह फीचर iOS डिवाइस में मिलने वाली लाइव एक्टिविटीज़ नोटिफिकेशन यानी Dynamic Island फीचर जैसा ही है. यह यूज़र्स को किसी भी ऐप में होने वाली रियल-ट्राइम प्रोग्रेस के बारे में रिपोर्ट देगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप ने फ्लिपकार्ट से कोई सामान ऑर्डर किया है, तो यह आपको बताता रहेगा कि वो अभी कहा है और आपके पास कब तक पहुंचेगा. इसके अलावा इसके जरिए आप रियल टाइम म्यूज़िक भी कंट्रोल कर पाएंगे. इस तरह से हर ऐप में चल रही एक्टिविटीज़ की रियल-टाइम जानकारी आपको नोटिफिकेशन लिस्ट में स्टेट्स के जरिए मिलती रहेंगी.

Advanced Professional Video Format: एंड्रॉयड 16 अपडेट के साथ फोन में एक नया वीडियो फॉर्मेट (APV) भी आने वाला है. यह नया अपडेट HDR 10+ को सपोर्ट करेगा. इसके कारण वीडियो क्वालिटी रॉउ फुटेज जैसी ही होगी. यह प्रोफेशनल वीडियो बनाने और उन्हें सोशल मीडिया या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने वाले यूज़र्स के लिए काफी खास होगा.

हालांकि, अभी तक गूगल ने Android 16 Update की रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन गूगल को उम्मीद है कि वो 2025 के दूसरे क्वार्टर तक अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट को रिलीज़ कर सकता है. एंड्रायड 16 के बीटा 1 वर्ज़न को यूज़र्स, गूगल के कुछ चुनिंदा पिक्सल फोन में ही इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे फोन्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

  • Pixel 6
  • Pixel 6 Pro
  • Pixel 6a
  • Pixel 7
  • Pixel 7 Pro
  • Pixel 7a
  • Pixel Fold
  • Pixel Tablet
  • Pixel 8
  • Pixel 8 Pro
  • Pixel 8a
  • Pixel 9
  • Pixel 9 Pro
  • Pixel 9 Pro XL
  • Pixel 9 Pro Fold

Android 16 Beta 1 अपडेट को इंस्टॉल कैसे करें

Android 16 Beta update को डाउनलोड करने के लिए, आपको ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स में से किसी फोन में एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम इनरॉल करना पड़ेगा. इस दौरान आप इस बात का ध्यान रखें कि बीटा अपडेट्स, एक प्री-रिलीज़ वर्ज़न होते हैं, तो इसमें कई बग्स के होने की संभावना भी होती है, जो आपके फोन के नॉर्मल फंक्शन्स को स्लो कर सकती है.

Android 16 Beta में इनरॉल करने के बाद, अगर आप बीटा वर्ज़न को डिलीट करके दोबारा से स्टेबल वर्ज़न में लौटने की कोशिश करेंगे तो आपके फोन में जो भी डेटा होगा, वो डिलीट हो जाएगा. इस कारण गूगल आपको स्क्रीन पर एक चेतावनी भी देगा कि बीटा वर्ज़न डिलीट करने दे बाद, फोन के डेटा का बैकअप लेने में आपको दिक्कत हो सकती है. इस कारण अगर आप बीटा वर्ज़न डाउनलोड करने फिर से डिलीट करने चाहते हैं तो पहले अपने फोन में मौजूद सभी डेटा का बैकअप जरूर ले लें.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

इन सभी चीजों को जानने के बाद अगर आप बीटा वर्ज़न डाउनलोड करना चाहते हैं तो, नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

स्टेप 1: इसके लिए आपको सबसे पहले Android Beta for Pixel पेज पर जाना होगा.

स्टेप 2: अगर आपका स्मार्टफोन एलिजिबल है, तो वह एक नीले "+Opt in" बटन के साथ लिस्ट में दिखाई देगा.

स्टेप 3: आपको Opt-in बटन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 4: अब एक Terms and Conditions पॉप-अप विंडो दिखाई देगी.

स्टेप 5: अब आपको I agree to the terms of the beta program के बगल में बॉक्स को चेक करना होगा.

स्टेप 6: अब आपकी स्क्रीन पर Confirm and enrol बटन दिखाई देगा, आपको उसे क्लिक करना होगा.

इतना करने के बाद, आपका फोन बीटा वर्ज़न में रजिस्टर्ड हो जाएगा. अब आपको अपने पिक्सल स्मार्टफोन के OTA (Over-The-Air) अपडेट सर्विस के जरिए, लेटेस्ट Android 16 Beta 1 और भविष्य के भी सभी बीटा वर्ज़न प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: गूगल ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 का पहला बीटा वर्ज़न रिलीज़ कर दिया है. कंपनी ने इसका ऐलान अपने एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए किया है. एंड्रॉयड 16 का लेटेस्ट बीटा अपडेट, डेवलपर्स और बीटा यूज़र्स के लिए लाइव हो चुका है.

गूगल के अनुसार, एंड्रॉयड 16 के जरिए, यूज़र्स के द्वारा किसी ऐप को इस्तेमाल करने के स्टाइल में अंतर आएगा, ऐप को यूज़ करने का तरीका बेहतर होगा, लाइव अपडेट्स की सुविधा मिलेगी, एडवांस्ड प्रोफेसनल वीडियो फॉर्मेट फीचर मिलेगा, और इनके अलावा भी कई नए फीचर को यूज़ करने का मौका मिलेगा. नीचे बताए गए ये तीन फीचर्स एंड्रॉयड 16 की मेन हाइलाइट्स होंगी.

Android 16 Beta 1 के खास फीचर्स

App Adaptivity: इसमें ऐप्स को अलग-अलग परिस्थितियों में बेहतर ढंग से अनुकूल बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी शामिल की जाएगी. एंड्रॉयज 16 बीटा 1 में डेवलपर्स के लिए स्क्रीन ओरिएंटेशन और रीसाइज़ेबिलिटी के प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. इसका मतलब यह है कि अब डेवलपर्स अपने ऐप्स को बड़े स्क्रीन वाले डिवाइस जैसे फोल्डेबल्स और टैबलेट्स के लिए सही तरीके से ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.

Live Updates of Apps: इस फीचर की वजह से यूज़र्स को रियल-टाइम अपडेट मिलेगा. डेवलपर्स इसके लिए ओएस में एक नए सिस्टम को शामिल करने जा रहे हैं. यह फीचर iOS डिवाइस में मिलने वाली लाइव एक्टिविटीज़ नोटिफिकेशन यानी Dynamic Island फीचर जैसा ही है. यह यूज़र्स को किसी भी ऐप में होने वाली रियल-ट्राइम प्रोग्रेस के बारे में रिपोर्ट देगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप ने फ्लिपकार्ट से कोई सामान ऑर्डर किया है, तो यह आपको बताता रहेगा कि वो अभी कहा है और आपके पास कब तक पहुंचेगा. इसके अलावा इसके जरिए आप रियल टाइम म्यूज़िक भी कंट्रोल कर पाएंगे. इस तरह से हर ऐप में चल रही एक्टिविटीज़ की रियल-टाइम जानकारी आपको नोटिफिकेशन लिस्ट में स्टेट्स के जरिए मिलती रहेंगी.

Advanced Professional Video Format: एंड्रॉयड 16 अपडेट के साथ फोन में एक नया वीडियो फॉर्मेट (APV) भी आने वाला है. यह नया अपडेट HDR 10+ को सपोर्ट करेगा. इसके कारण वीडियो क्वालिटी रॉउ फुटेज जैसी ही होगी. यह प्रोफेशनल वीडियो बनाने और उन्हें सोशल मीडिया या किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने वाले यूज़र्स के लिए काफी खास होगा.

हालांकि, अभी तक गूगल ने Android 16 Update की रिलीज़ डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन गूगल को उम्मीद है कि वो 2025 के दूसरे क्वार्टर तक अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट को रिलीज़ कर सकता है. एंड्रायड 16 के बीटा 1 वर्ज़न को यूज़र्स, गूगल के कुछ चुनिंदा पिक्सल फोन में ही इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे फोन्स की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:

  • Pixel 6
  • Pixel 6 Pro
  • Pixel 6a
  • Pixel 7
  • Pixel 7 Pro
  • Pixel 7a
  • Pixel Fold
  • Pixel Tablet
  • Pixel 8
  • Pixel 8 Pro
  • Pixel 8a
  • Pixel 9
  • Pixel 9 Pro
  • Pixel 9 Pro XL
  • Pixel 9 Pro Fold

Android 16 Beta 1 अपडेट को इंस्टॉल कैसे करें

Android 16 Beta update को डाउनलोड करने के लिए, आपको ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स में से किसी फोन में एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम इनरॉल करना पड़ेगा. इस दौरान आप इस बात का ध्यान रखें कि बीटा अपडेट्स, एक प्री-रिलीज़ वर्ज़न होते हैं, तो इसमें कई बग्स के होने की संभावना भी होती है, जो आपके फोन के नॉर्मल फंक्शन्स को स्लो कर सकती है.

Android 16 Beta में इनरॉल करने के बाद, अगर आप बीटा वर्ज़न को डिलीट करके दोबारा से स्टेबल वर्ज़न में लौटने की कोशिश करेंगे तो आपके फोन में जो भी डेटा होगा, वो डिलीट हो जाएगा. इस कारण गूगल आपको स्क्रीन पर एक चेतावनी भी देगा कि बीटा वर्ज़न डिलीट करने दे बाद, फोन के डेटा का बैकअप लेने में आपको दिक्कत हो सकती है. इस कारण अगर आप बीटा वर्ज़न डाउनलोड करने फिर से डिलीट करने चाहते हैं तो पहले अपने फोन में मौजूद सभी डेटा का बैकअप जरूर ले लें.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

इन सभी चीजों को जानने के बाद अगर आप बीटा वर्ज़न डाउनलोड करना चाहते हैं तो, नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

स्टेप 1: इसके लिए आपको सबसे पहले Android Beta for Pixel पेज पर जाना होगा.

स्टेप 2: अगर आपका स्मार्टफोन एलिजिबल है, तो वह एक नीले "+Opt in" बटन के साथ लिस्ट में दिखाई देगा.

स्टेप 3: आपको Opt-in बटन पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 4: अब एक Terms and Conditions पॉप-अप विंडो दिखाई देगी.

स्टेप 5: अब आपको I agree to the terms of the beta program के बगल में बॉक्स को चेक करना होगा.

स्टेप 6: अब आपकी स्क्रीन पर Confirm and enrol बटन दिखाई देगा, आपको उसे क्लिक करना होगा.

इतना करने के बाद, आपका फोन बीटा वर्ज़न में रजिस्टर्ड हो जाएगा. अब आपको अपने पिक्सल स्मार्टफोन के OTA (Over-The-Air) अपडेट सर्विस के जरिए, लेटेस्ट Android 16 Beta 1 और भविष्य के भी सभी बीटा वर्ज़न प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.