ETV Bharat / state

दिल्ली में DU के छात्रों ने चलाया  " मैं हूं पूर्वांचली..... " अभियान,  केजरीवाल से है नाराज़ - DELHI ELECTION 2025

दिल्ली चुनाव के पहले दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने 'मैं हूं पूर्वांचली' कैंपन चलाया. यह अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के विरोध में चलाया गया.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय (ETV Bharat)
author img

By IANS

Published : Jan 23, 2025, 7:02 AM IST

Updated : Jan 23, 2025, 11:43 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है. पार्टियां हर तबके तक पहुंचाने के लिए सभी जतन कर रही हैं, जिसके चलते अलग-अलग कैंपेन चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों को लेकर की गई टिप्पणी के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट फैकल्टी के बाहर छात्रों ने एक कैंपेन चलाया.

इस कैंपेन को 'मैं हूं पूर्वांचली, बीजेपी के साथ हूं. नाम दिया गया. इस सिग्नेचर कैंपेन में भारी तादाद में पूर्वांचल समाज के छात्रों ने हिस्सा लिया. साथ ही पूर्वांचल समाज के छात्रों ने एकजुट होकर गुस्सा जाहिर किया. इस दौरान भाजपा की यूथ लीडर अपूर्वा सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा एक कैंपेन चलाया जा रहा है. केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों को बदनाम करते हैं और अब वो बोल रहे हैं कि फर्जी वोटर बनाए गए हैं, जिसमें पूर्वांचल के लोग शामिल हैं

उन्होंने कहा, मैं उनको बताना चाहती हूं कि खुद केजरीवाल हरियाणा से आते हैं, लेकिन वह बाहर से यहां आने वाले लोगों के बारे में गलत बोलते हैं. वहां मौजूद छात्र नरेंद्र शर्मा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस समय पूर्वांचल का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. आम आदमी पार्टी लगातार पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर रही है. खुद केजरीवाल कहते हैं कि पूर्वांचल के लोग यहां 500-500 रुपये में फ्री में इलाज कराने आते है. अब उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों को फर्जी वोटर बताया है. मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं.

दिल्ली में सरकार को बदल कर रहेंगे: उनके अलावा छात्र आदित्य मिश्रा ने कहा कि इस कैंपेन को शुरू करने की एक बड़ी वजह यह है कि अरविंद केजरीवाल लगातार पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर रहे हैं. इसलिए अब हमने ठान लिया है कि दिल्ली में सरकार को बदल कर रहेंगे. एक अन्य छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि इस कैंपेन के जरिए पूर्वांचल के लोगों को जगाना है. पिछले 10 सालों के दौरान केजरीवाल ने कई तरह के वादे किए थे, लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया. वह पूर्वांचलियों के बारे में अनुचित बोलते हैं, जो सही नहीं है

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है. पार्टियां हर तबके तक पहुंचाने के लिए सभी जतन कर रही हैं, जिसके चलते अलग-अलग कैंपेन चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा यूपी और बिहार के लोगों को लेकर की गई टिप्पणी के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के आर्ट फैकल्टी के बाहर छात्रों ने एक कैंपेन चलाया.

इस कैंपेन को 'मैं हूं पूर्वांचली, बीजेपी के साथ हूं. नाम दिया गया. इस सिग्नेचर कैंपेन में भारी तादाद में पूर्वांचल समाज के छात्रों ने हिस्सा लिया. साथ ही पूर्वांचल समाज के छात्रों ने एकजुट होकर गुस्सा जाहिर किया. इस दौरान भाजपा की यूथ लीडर अपूर्वा सिंह ने कहा कि हमारे द्वारा एक कैंपेन चलाया जा रहा है. केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों को बदनाम करते हैं और अब वो बोल रहे हैं कि फर्जी वोटर बनाए गए हैं, जिसमें पूर्वांचल के लोग शामिल हैं

उन्होंने कहा, मैं उनको बताना चाहती हूं कि खुद केजरीवाल हरियाणा से आते हैं, लेकिन वह बाहर से यहां आने वाले लोगों के बारे में गलत बोलते हैं. वहां मौजूद छात्र नरेंद्र शर्मा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस समय पूर्वांचल का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. आम आदमी पार्टी लगातार पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर रही है. खुद केजरीवाल कहते हैं कि पूर्वांचल के लोग यहां 500-500 रुपये में फ्री में इलाज कराने आते है. अब उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों को फर्जी वोटर बताया है. मैं इस अभियान का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं.

दिल्ली में सरकार को बदल कर रहेंगे: उनके अलावा छात्र आदित्य मिश्रा ने कहा कि इस कैंपेन को शुरू करने की एक बड़ी वजह यह है कि अरविंद केजरीवाल लगातार पूर्वांचल के लोगों का अपमान कर रहे हैं. इसलिए अब हमने ठान लिया है कि दिल्ली में सरकार को बदल कर रहेंगे. एक अन्य छात्र अभिषेक कुमार ने कहा कि इस कैंपेन के जरिए पूर्वांचल के लोगों को जगाना है. पिछले 10 सालों के दौरान केजरीवाल ने कई तरह के वादे किए थे, लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया. वह पूर्वांचलियों के बारे में अनुचित बोलते हैं, जो सही नहीं है

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 23, 2025, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.