नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी वाली सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों में उत्साह है, और निश्चित ही दिल्ली में NDA की सरकार बन रही है. चिराग पासवान दिल्ली के मंगोलपुरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चौहान के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
मंगोलपुरी विधानसभा में चिराग पासवान की जनसभा : दिल्ली में विधानसभा चुनाव का शोर अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में अब तमाम प्रत्याशी अपने इस चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. आखिरी चुनावी संडे में अब तमाम स्टार प्रचारकों को भी उतार दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक संपर्क बनाया जा सके. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान दिल्ली पहुंचे. दिल्ली के मंगोलपुरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चौहान के लिए एक जनसभा को संबोधित किया. चिराग पासवान ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चौहान के लिए आयोजित जनसभा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने उनके लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की.
आप सरकार पर जमकर निशाना साधा : चिराग पासवान ने न केवल मंगोलपुरी विधानसभा बल्कि पूरी दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं पर जोर दिया, और दिल्ली के विकास की बात की. इस दौरान चिराग पासवान ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी वाली सरकार पर भी जमकर निशाना साधा, और मौजूदा सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी वाली सरकार ने दिल्लीवासियों के साथ केवल झूठ बोलने और धोखा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के लोगों में NDA के प्रति जो उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे साफ कहा जा सकता है कि दिल्ली में NDA की सरकार बन रही है.
ये भी पढ़ें :