नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होने हैं. मतदाता जागरूकता को लेकर राजधानी में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय द्वारा अनूठी पहल की जा रही है. इसी कड़ी में इंडिया गेट पर ‘प्रोजेक्शन मैपिंग शो’ और ‘विंटेज ड्राइव फॉर वोटर अवेयरनेस’ का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य मतदाताओं को प्रेरित करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था.
प्रोजेक्शन मैपिंग शो से जगमग हुआ इंडिया गेट: दिल्ली के सीईओ कार्यालय ने इंडिया गेट पर ‘प्रोजेक्शन मैपिंग शो’ का भव्य आयोजन किया. इस दौरान पूरे इंडिया गेट पर चुनावी जागरूकता से जुड़े दृश्य, संदेश और रोशनी की चमक बिखेरी गई. इस कार्यक्रम में नागरिकों की जबरदस्त भागीदारी देखी गई, जो इस अनोखे शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में जुटे.
इस कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त हृदेश कुमार, दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज, और नई दिल्ली के डीएम/डीईओ सनी कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जब हर नागरिक की आवाज सुनी जाती है और हर वोट डाला जाता है, तभी लोकतंत्र मजबूत होता है. उन्होंने सभी योग्य मतदाताओं से 5 फरवरी को मतदान करने की अपील की.
विंटेज ड्राइव में क्लासिक कारों के जरिए मतदान का संदेश: 2 फरवरी को दिल्ली में मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘विंटेज ड्राइव फॉर वोटर अवेयरनेस’ का आयोजन किया गया. यह अनोखी ड्राइव दोपहर दो बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, इंडिया गेट से शुरू हुई. क्लासिक कारों की ये रैली भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और मतदान के महत्व का संदेश दे रही थी. विंटेज ड्राइव का उद्देश्य आम जनता का ध्यान आकर्षित करना और हर वोट की अहमियत को उजागर करना था.
5 फरवरी को मतदान करने की अपील: जैसे-जैसे चुनाव दिवस करीब आ रहा है, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी मतदाता सूची में नाम की जांच करें, निर्धारित मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त करें और निर्बाध मतदान सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें: