वानखेड़े (मुंबई): भारत और इंग्लैंड के बीच अब से कुछ देर में पांचवां टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
अर्शदीप की जगह शमी को मिला मौका
सूर्या ने पांच मैचों की सीरीज के अंतिम मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलावा किया है. उन्होंने अर्शदीप सिंह की जगह पर मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया है. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम में 1 बड़ा बदलाव हुए हैं. साकिब महमूद की जगह पर मार्क वुड की टीम में वापसी हुई है.
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bat first
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jvJ6N9WofZ
इससे पहले राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में लगभग 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था, जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी. तीसरे टी20 में शमी एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे.
Tonight's Playing XI in Mumbai 👌
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/C2uFvHYA3k
भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारत : संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.