नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन से पहले पाकिस्तान और भारत के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पीसीबी और बीसीसीआई के बीच जंग जारी है. हाल ही में सामने आए एक घटनाक्रम कि मानें तो आईसीसी अब बीसीसीआई से नाराज नजर आ रही है. खबरें आईं थी कि भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा जाएगा, लेकिन आईसीसी के दखल के बाद अब बीसीसीआई पाकिस्तान का नाम अपनी जर्सी पर लिखवाने के लिए तैयार हो गया है.
दरअसल पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के दौरान ड्रेस कोड का पालन करेगा. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान आईसीसी से संबंधित हर नियम का पालन करेगी.
सैकिया ने पीटीआई से कहा, 'बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया की जर्सी से संबंधित हर आईसीसी नियम का पालन करेगी. लोगो और ड्रेस कोड के संबंध में अन्य टीमें जो भी करेंगी, हम उसका पूरी तरह से पालन करेंगे'.
आपको बता दें कि, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने अपनी जर्सी पर पाकिस्तान लिखने और पहनने से इनकार कर दिया है. इस कदम ने काफी चर्चा को जन्म दिया क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. इसके साथ ही इस विषय पर भी चर्चा हुई है कि कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ओपनिंग सेरेमनी, कैप्टन फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे. इस पर सैकिया ने कहा, 'रोहित शर्मा आईसीसी मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी तय नहीं हुआ हैं'.
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी. इसके बाद वे आखिरी दो ग्रुप मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से भिड़ेंगे. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड ग्रुप ए में हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं. भारत अपने हिस्से के मैच यूएई में खेलेगा क्योंकि उसने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है.