ETV Bharat / sports

IND vs PAK मैच को लेकर गौतम गंभीर की बड़ी भविष्यवाणी, इन 2 दिग्गजों पर जताया भरोसा - CHAMPIONS TROPHY 2025

Champions Trophy 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले गौतम गंभीर ने बड़ी भविष्यवाणी की है. पढ़ें पूरी खबर.

India vs Pakistan
भारत बनाम पाकिस्तान (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 2, 2025, 12:58 PM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को नमन अवॉर्डस सेरेमनी का आयोजन किया. जिसमें 2023-24 सीजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया. भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ ने भी रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जाने वाले 5वें टी20I से पहले इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सेरेमनी के शुरू होने से पहले भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की. साथ ही उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली का समर्थन भी किया.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने का हैं मिशन
बीसीसीआई के नमन अवॉर्ड में शामिल हुए गंभीर ने कहा कि, 'देखिए, हम चैंपियंस ट्रॉफी में यह सोचकर नहीं जा रहे हैं कि 23 तारीख का मैच हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि 5 मैच, सभी मैच महत्वपूर्ण हैं. दुबई जाने का मिशन चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, सिर्फ एक मैच जीतना नहीं. लेकिन हां, अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बीच में कोई मैच है, तो हम इसे यथासंभव गंभीरता से लेने की कोशिश करेंगे'.

उन्होंने आगे कहा, 'और सबसे महत्वपूर्ण बात, मुझे लगता है कि जब दो देश, भारत और पाकिस्तान, एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, तो जाहिर तौर पर भावनाएं बहुत अधिक होती हैं, लेकिन अंततः मुकाबला वही रहता है'.

रोहित-विराट पर जताया भरोसा
इस दौरान मुख्य कोच ने भारत के दोनों अनुभवी बल्लोबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी भरोसा जताया. गंभीर ने कहा कि आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली अहम किरदार निभाएंगे. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही ड्रेसिंग रूम में बहुत महत्व रखते हैं और भारतीय क्रिकेट में भी बहुत महत्व जोड़ते हैं. मुझे यकीन है कि वे दोनों खिलाड़ी, बाकी टीम के साथ, पूरी तरह से (रनों के) भूखे होंगे'.

23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. हाइब्रिड मॉडल के तहत वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है. भारत का अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ महामुकाबला 23 फरवरी को होगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढे़ं :-

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को नमन अवॉर्डस सेरेमनी का आयोजन किया. जिसमें 2023-24 सीजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेटरों को सम्मानित किया गया. भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ ने भी रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले जाने वाले 5वें टी20I से पहले इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सेरेमनी के शुरू होने से पहले भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की. साथ ही उन्होंने खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली का समर्थन भी किया.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने का हैं मिशन
बीसीसीआई के नमन अवॉर्ड में शामिल हुए गंभीर ने कहा कि, 'देखिए, हम चैंपियंस ट्रॉफी में यह सोचकर नहीं जा रहे हैं कि 23 तारीख का मैच हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. मुझे लगता है कि 5 मैच, सभी मैच महत्वपूर्ण हैं. दुबई जाने का मिशन चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है, सिर्फ एक मैच जीतना नहीं. लेकिन हां, अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बीच में कोई मैच है, तो हम इसे यथासंभव गंभीरता से लेने की कोशिश करेंगे'.

उन्होंने आगे कहा, 'और सबसे महत्वपूर्ण बात, मुझे लगता है कि जब दो देश, भारत और पाकिस्तान, एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, तो जाहिर तौर पर भावनाएं बहुत अधिक होती हैं, लेकिन अंततः मुकाबला वही रहता है'.

रोहित-विराट पर जताया भरोसा
इस दौरान मुख्य कोच ने भारत के दोनों अनुभवी बल्लोबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी भरोसा जताया. गंभीर ने कहा कि आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली अहम किरदार निभाएंगे. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही ड्रेसिंग रूम में बहुत महत्व रखते हैं और भारतीय क्रिकेट में भी बहुत महत्व जोड़ते हैं. मुझे यकीन है कि वे दोनों खिलाड़ी, बाकी टीम के साथ, पूरी तरह से (रनों के) भूखे होंगे'.

23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. हाइब्रिड मॉडल के तहत वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है. भारत का अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ महामुकाबला 23 फरवरी को होगा. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.