हैदराबाद : देश में राष्ट्रीय अवकाश के दिन सभी बैंक बंद रहते हैं. लेकिन क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या फिर क्षेत्र विशेष से संबंधित होती हैं, यानी इन दिनों सिर्फ संबंधित राज्य या क्षेत्र के ही बैंक बंद रहते हैं.
यदि बैंक से संबंधित आपका कोई भी काम है तो शीघ्र निपटा लें, क्योंकि 3 से 16 फरवरी के बीच में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा साप्ताहिक अवकाश रविवार का दिन भी शामिल है. वहीं बैंक के लगातार बंद रहने की वजह से चेकबुक, पासबुक के अलावा कई बैंकिंग से जुड़े काम प्रभावित हो सकते हैं, हालांकि इस दौरान ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हर माह जारी होने वाली बैंक छुट्टियों की लिस्ट में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों तरह की छुट्टियां शामिल की जाती हैं. इसमें राष्ट्रीय अवकाश के दिन सभी बैंक बंद रहते हैं, वहीं क्षेत्रीय छुट्टियां किसी विशेष राज्य या क्षेत्र से जुड़ी होती हैं इस वजह से इन दिनों में केवल संबंधित राज्य या क्षेत्र के बैंक ही बंद रहते हैं. गौरतलब है कि एक राज्य में किसी दिन बैंक में अवकाश होने का यह मतलब नहीं है कि दूसरे राज्य में भी छुट्टी रहेगी.
3 से 16 के बीच कब-कब बंद रहेंगे बैंक
- 3 फरवरी : सरस्वती पूजा के अवसर पर त्रिपुरा (अगरतला)में बैंक बंद रहेंगे.
- 8 फरवरी : महीने के दूसरे शनिवार के दिन देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
- 9 फरवरी : रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 11 फरवरी : थाई पूसम के अवसर पर तमिलनाडु (चेन्नई)में बैंक बंद रहेंगे
- 12 फरवरी : गुरु रविदास के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश (शिमला) में बैंक बंद रहेंगे.
- 15 फरवरी : लुई-नगाई-नी के अवसर पर मणिपुर (इम्फाल)में बैंक बंद रहेंगे.
- 16 फरवरी : रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
ऑनलाइन सेवाओं का ले सकते हैं लाभ
बैंक की छुट्टियों के दौरान ग्राहक ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग कर सकते है. छुट्टी के दिनों में भी यूपीआई (UPI), इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ता है.
नेट बैंकिंग : छुट्टी के दिनों में बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप की सहायता से आप नेट बैंकिंग का प्रयोग कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसमें बिलों का भुगतान, मनी ट्रांसफर और बैलेंस चेक करने की सुविधा उपलब्ध होती है.
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस : रुपये ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई एक सुरक्षित तरीका है. आपको सिर्फ यूपीआई (UPI) ऐप जैसे PhonePe, Paytm,Google Pay आदि का प्रयोग करना होता है.
मोबाइल बैंकिंग : स्मार्टफोन पर बैंक के मोबाइल ऐप की सहायता से आप कई तरह की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसमें मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट और फंड ट्रांसफर आदि शामिल हैं.
एटीएम यूज : रुपये निकालने, मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने और बैलेंस चेक करने के लिए एटीएम की सुविधा हमेशा उपलब्ध रहती है. साथ ही एटीएम में कार्डलेस कैश विदड्रॉल जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सावधान! बैंक के कर्मचारियों नें किया 2 दिन की हड़ताल का ऐलान, जल्दी निपटा लें अपना काम