नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बड़ा आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है और मैं यह दावा कर सकता हूं वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव से इस बार जनता का बेहतर समर्थन मिल रहा है.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में शकूर बस्ती से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया है कि भाजपा सुनियोजित तरीके से आम आदमी पार्टी के समर्थकों को मतदान के दिन दिल्ली से बाहर भेजने की योजना बना रही है. पढ़िए इंटरव्यू
सवाल: आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि इस बार फिर से सरकार बना रही है, इस बार कितनी सीट आ सकती हैं?
जवाब: आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है और मैं यह दावा कर सकता हूं वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव से इस बार जनता का बेहतर समर्थन मिल रहा है.
सवाल: आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में शराब नीति घोटाले का आरोप लगा. इससे पार्टी को कितना नुकसान हुआ है और क्या कुछ चुनौतियां आ रही हैं?
जवाब: शराब नीति घोटाले का सिर्फ आरोप लगा था और इस आरोप को लेकर अरविंद केजरीवाल पब्लिक के बीच में भी जा रहे हैं. जेल जाने के बाद भी उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया था. जेल से आने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और कहा कि वह जनता की अदालत में जा रहे हैं. शराब प्राइवेट कंपनियां बनाती हैं, वही बेचती हैं सरकार अपना टैक्स लेती है. दिल्ली में बस इतना ही था.
सवाल: अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कह चुके हैं और आपके स्वास्थ्य मॉडल को पूरे देश में पेश किया जाता है तो क्या आप फिर से स्वास्थ्य मंत्री का दायित्व संभालेंगे?
जवाब: फिलहाल अभी मैं सिर्फ चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. पार्टी जो काम देगी जो निर्णय लेगी मैं उसका पूरा दायित्व निभाऊंगा. हमारी पार्टी शिक्षा स्वास्थ्य पर बेहतर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी. अब हम संजीवनी योजना से 60 साल से अधिक उम्र के दिल्ली के बुजुर्गों का निजी अस्पताल में भी मुफ्त इलाज करेंगे. इसका जितना भी खर्च आएगा सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
सवाल: भारतीय जनता पार्टी ने ज्यादा काम करके मतदाताओं को लुभाने का काम किया है और क्या इस तरीके की कोई चुनौती आ रही है?
जवाब: कोरोना काल के दौरान हम लोगों ने बहुत काम किया बड़े-बड़े होटलों को हमने अस्पताल में तब्दील किया. बैंक्विट हॉल को भी अस्पताल में कन्वर्ट किया. हम सबसे पहले आइसोलेशन की पॉलिसी लेकर आए. लोगों के घरों में हम लोगों ने दवा भेजी. कोरोना संकट के दौरान हम कभी घर पर नहीं रुके, हर रोज घर से निकले और अस्पतालों के आईसीयू तक में मैं पीपीई किट पहन कर गया. लेकिन हमने इसका प्रचार नहीं किया. उसे वक्त लोगों की जान बचाने का समय था.
सवाल: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की उपस्थिति को कैसे देखते हैं ?
जवाब: पिछली बार दिल्ली में कांग्रेस ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा था तब इनका वोट परसेंट 5% से भी कम था. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की उपस्थित नहीं दिख रही है. हालांकि, लोकसभा चुनाव के अंदर कांग्रेस की मौजूदगी दिखाई देती है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जो कांग्रेस का वोटर है, वह मतदान वाले दिन यह फैसला करेंगे कि कांग्रेस तो जीत नहीं रही है तो ऐसे में अपना वोट क्यों बर्बाद करें. कांग्रेस के वोटर आम आदमी पार्टी को वोट करेंगे.
सवाल: आम आदमी पार्टी की तरफ से 15 गारंटी दी गई हैं, लेकिन पिछले चुनाव में किए गए कुछ वादे अधूरे रह गए. उन पर पार्टी क्यों काम नहीं कर पाई ?
जवाब: हम लोगों ने बहुत सारे काम किए हैं. लगातार हम लोग अपने वादों पर काम करने के लिए कार्यरत हैं. अच्छी सड़कें बनाने का वादा किया गया था. ऐसा नहीं है कि हमने कोई सड़क नहीं बनाई है. हम लोगों ने बहुत सारे फ्लाई ओवर और अच्छी सड़कों का निर्माण किया है. लॉकडाउन के बाद हमारे नेताओं को जेल में डालकर हमारा लॉकडाउन कर दिया गया. इससे भी काम प्रभावित हुआ. जो वादे किए गए थे यह जनता की डिमांड नहीं थी लेकिन हमने कहा था और उस पर हम काम कर रहे हैं. हमने 24 घंटे पानी देने का वादा किया था इसके लिए काम कर रहे हैं.
सवाल: दिल्ली सरकार पर आरोप लग रहा है कि जो वादे किए थे उसमें से यमुना की सफाई, सड़कों के निर्माण के वादे पूरे नहीं हुए. इस पर क्या कहेंगे?
जवाब: आरोप लगाया जाता है कि यमुना नदी की सफाई के लिए हमने कोई काम नहीं किया. काम नहीं किया ऐसा नहीं है यमुना की सफाई का काम पूरा नहीं हुआ है. यमुना नदी की सफाई के लिए हमने बहुत सारे काम किए हैं. दिल्ली की 1650 कॉलोनी ऐसी थी जहां पर सीवर की लाइन नहीं थी. इससे सीधा-सीवर यमुना नदी में नहीं जाता है. सीवर का पानी ट्रीट होने के बाद यमुना नदी में जाता है.
सवाल: आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग पर निष्पक्ष चुनाव न करने का आरोप लगाया जा रहा है. इस पर क्या कहेंगे?
जवाब: शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार बिना परमिशन के पार्क में जनसभा करते रहते हैं. जबकि पार्क में परमिशन नहीं मिलती है. इतना ही नहीं जनसभा में लोगों के लिए कुर्सियां लगाकर खाना भी खिलाया जा रहा है. चुनाव आयोग में लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन चुनाव आयोग के अधिकारी भी भाजपा के दबाव में हैं.
सवाल: आप लंबे समय तक जेल में रहे और खाने-पीने को लेकर बड़ी चुनौतियां आपके सामने रही उन्हें कैसे फेस किया ?
जवाब: मैं कभी भी मंदिर जाने से पहले अन्य ग्रहण नहीं करता. जिस तरीके से नवरात्र में लोग उपवास रखते हैं फलाहार करते हैं इस तरीके से मैं जेल में 1 साल का फलाहार रहा. खाने में मैं सलाद, खीरा, टमाटर, सेब, केला, संतरा आदि खाता था. जेल में रहने के दौरान मेरा करीब 38 किलो वजन कम हो गया था. घर आने के बाद वजन में सुधार हुआ है. जब मैं जेल से आया था तब और अब में जमीन और आसमान का अंतर दिखाई देने लगा है. पिछले तीन से चार महीने में मेरा करीब 14 किलो वजन रिकवर हुआ है.