ETV Bharat / state

'AAP' कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे भाजपाई, केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी - KEJRIWAL LETTER TO CEC

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिख पुलिस अधिकारियों के निलंबन और निष्पक्ष चुनाव की मांग की

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Twitter AAP)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2025, 12:26 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया जा रहा है. इसे लेकर केजरीवाल ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त और दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर पार्टी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों और पुलिस द्वारा कथित उत्पीड़न के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

आप कार्यकर्ता को झूठे मामले में फंसाया: चिट्ठी में केजरीवाल ने कुछ मांगे भी रखी हैं. चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा कि नई दिल्ली विधानसभा में इंडिपेंडेंट इलेक्शन ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएं. चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करें. ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार पुलिस वालों को तुरंत सस्पेंड किया जाए. हमला करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. तिलक मार्ग थाना पुलिस ने 27 जनवरी को चेतन नाम के आप कार्यकर्ता को कथित रूप से झूठे मामले में फंसाया, हिरासत में लिया और इतना प्रताड़ित किया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

आप कार्यकर्ता को धमकी: पत्र में उन्होंने लिखा कि, वालेंटियर ओमप्रकाश को भी इसी तरह पुलिस थाने बुलाकर अवैध रूप से हिरासत में लिया गया और गलत तरीके से मामला दर्ज किया गया. बंटी नाम के आप कार्यकर्ता को भाजपा कार्यकर्ता द्वारा धमकी दी गई और बाद में अवैध रूप से पुलिस हिरासत में रखा गया. राजा नाम के आप कार्यकर्ता को किदवई नगर में थप्पड़ मारा गया और उसके प्रचार सामग्री छीन ली गई. आप कार्यकर्ता उमेश को तुगलक लेन स्लम में धमकी मिली कि चुनाव के बाद देख लेंगे. संगली मेस में व्यापारियों को आप से दूरी बनाए रखने के लिए धमकाया गया कि उनकी दुकानें तोड़ दी जाएंगी. अरविंद केजरीवाल ने 18 जनवरी को लाल बहादुर सदन, गोल मार्केट में उनके काफिले पर हमला हुआ

भाजपा हिंसा के दम पर चुनाव जीतना चाहती है: बता दें कि आम आदमी पार्टी ने एक फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट के माध्यम से भाजपा पर आरोप लगाए. पोस्ट में लिखा गया कि भाजपा के गुंडे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोकने के लिए लगातार जानलेवा हमला कर रहे हैं. पत्रकारों पर भी हमला हो रहा है. भाजपा हिंसा के दम पर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन दिल्ली के लोग पढ़े-लिखे और समझदार हैं, वे झाड़ू का बटन दबाकर उन्हें बुरी तरह पराजित करेंगे.

नई दिल्ली विधानसभा सीट जहां चौथी बार अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं। इनके सामने भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। तीनों पार्टी के प्रत्याशी दावा कर रहे हैं कि जीत उनकी होनी तय है। 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। 8 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर परिणाम आएंगे.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया जा रहा है. इसे लेकर केजरीवाल ने रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त और दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर पार्टी कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों और पुलिस द्वारा कथित उत्पीड़न के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

आप कार्यकर्ता को झूठे मामले में फंसाया: चिट्ठी में केजरीवाल ने कुछ मांगे भी रखी हैं. चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा कि नई दिल्ली विधानसभा में इंडिपेंडेंट इलेक्शन ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएं. चुनाव आयोग आम आदमी पार्टी के वॉलंटियर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करें. ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार पुलिस वालों को तुरंत सस्पेंड किया जाए. हमला करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. तिलक मार्ग थाना पुलिस ने 27 जनवरी को चेतन नाम के आप कार्यकर्ता को कथित रूप से झूठे मामले में फंसाया, हिरासत में लिया और इतना प्रताड़ित किया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

आप कार्यकर्ता को धमकी: पत्र में उन्होंने लिखा कि, वालेंटियर ओमप्रकाश को भी इसी तरह पुलिस थाने बुलाकर अवैध रूप से हिरासत में लिया गया और गलत तरीके से मामला दर्ज किया गया. बंटी नाम के आप कार्यकर्ता को भाजपा कार्यकर्ता द्वारा धमकी दी गई और बाद में अवैध रूप से पुलिस हिरासत में रखा गया. राजा नाम के आप कार्यकर्ता को किदवई नगर में थप्पड़ मारा गया और उसके प्रचार सामग्री छीन ली गई. आप कार्यकर्ता उमेश को तुगलक लेन स्लम में धमकी मिली कि चुनाव के बाद देख लेंगे. संगली मेस में व्यापारियों को आप से दूरी बनाए रखने के लिए धमकाया गया कि उनकी दुकानें तोड़ दी जाएंगी. अरविंद केजरीवाल ने 18 जनवरी को लाल बहादुर सदन, गोल मार्केट में उनके काफिले पर हमला हुआ

भाजपा हिंसा के दम पर चुनाव जीतना चाहती है: बता दें कि आम आदमी पार्टी ने एक फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट के माध्यम से भाजपा पर आरोप लगाए. पोस्ट में लिखा गया कि भाजपा के गुंडे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रचार करने से रोकने के लिए लगातार जानलेवा हमला कर रहे हैं. पत्रकारों पर भी हमला हो रहा है. भाजपा हिंसा के दम पर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन दिल्ली के लोग पढ़े-लिखे और समझदार हैं, वे झाड़ू का बटन दबाकर उन्हें बुरी तरह पराजित करेंगे.

नई दिल्ली विधानसभा सीट जहां चौथी बार अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं। इनके सामने भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है। तीनों पार्टी के प्रत्याशी दावा कर रहे हैं कि जीत उनकी होनी तय है। 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। 8 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर परिणाम आएंगे.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.