गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में फुलवरिया थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव में रविवार की रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हो गया. जिसमें एक नामजद युवक ने गोली मार दी. गोली लगते ही युवक की हालत गंभीर हो गई. उसे लोग तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोरखपुर अस्पताल रेफर कर दिया.
गोपालगंज में युवक को मारी गोली : जख्मी युवक का नाम प्रद्युम्न महतो के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जख्मी युवक के चचेरे भाई से पूर्व में विवाद चल रहा था. इस बीच एक बार फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. इसी दौरान युवक को गीली मारी गई है. वारदात में युवक की हालत काफी गंभीर है. उसे कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जाया गया जहां सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद उसे गोरखपुर रेफर कर दिया.