पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद हर गुजरते दिन के साथ गंभीर रूप लेता जा रहा है. इससे बिहार की सियासत भी गरमा गई है. परीक्षा होने से पहले ही इसको लेकर कई तरह की बातें सामने आने लगी. सबसे पहले परीक्षा के नियमों को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद बीपीएससी आयोग को आगे आना पड़ा. जिस दिन परीक्षा हुई उस दिन भी पेपर लीक को लेकर विवाद की स्थिति बन गई.
क्या है BPSC परीक्षा विवाद?: 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी परीक्षा प्रदेश के 925 सेंटर पर आयोजित की गई. इसके ठीक कुछ दिन पहले ही तमाम अभ्यर्थी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध करने लगे. इसको लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि अभ्यर्थी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान पुलिस को लाठी चार्ज भी करनी पड़ी. बिहार लोक सेवा आयोग ने इस पूरे मामले में सफाई दी.
चार लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन: बीपीएससी की संयुक्त प्राथमिक परीक्षा का विज्ञापन सितंबर 2024 को जारी हुआ था और परीक्षा में 4,83,000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जिनमें से 3,25,000 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी. यह परीक्षा बिहार लोकसेवा आयोग के तहत 2031 पदों पर भर्तियों के लिए हुई, जिनमें 200 पद एसडीएम, 136 पद डीएसपी और अन्य गजेटेड अधिकारियों के पद शामिल हैं.
क्या होता है नॉर्मलाइजेशन?: एक्सपर्ट की माने तो जब परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा होती है तो दो या उससे अधिक पालियों में परीक्षा कराई जाती है. ऐसी स्थिति में अगर किसी पाली का पेपर कठिन आता है और उसमें अभ्यर्थियों के कम नंबर आते हैं. वहीं दूसरी पाली का पेपर थोड़ा आसान होता है और उसमें अभ्यर्थियों के ज्यादा नंबर आते हैं तो नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया लागू होने की स्थिति में कठिन पेपर वाली पाली के अभ्यर्थियों के नंबर में थोड़ी बढ़ोतरी कर दी जाएगी. इस तरह अंकों का नॉर्मलाइजेशन कर दिया जाता है.
छात्रों की मांग और क्या है आरोप? : 13 दिसंबर को जब अपने तय समय पर बीपीएससी की परीक्षा हो रही थी तो पटना के बापू परीक्षा परिसर में कुछ समस्याएं हुईं. दरअसल अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र मिलने में थोड़ी देरी हुई, इसे लेकर सेंटर पर हंगामा हो गया. इस सेंटर पर करीब 12 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. हंगामे के चलते बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर के छात्रों की 4 जनवरी 2025 को फिर से परीक्षा कराने का फैसला किया है. इसका छात्रों द्वारा विरोध किया जा रहा है और उनकी मांग है कि सिर्फ एक सेंटर पर दोबारा परीक्षा कराने से इसकी निष्पक्षता प्रभावित होगी तो पूरी परीक्षा फिर से कराई जाए. हालांकि बीपीएससी ने ऐसा कराने से इनकार कर दिया है.
डीएम ने मारा थप्पड़: पेपर लीक की आशंका को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान डीएम ने एक बीपीएससी परीक्षार्थी को थप्पड़ भी मार दिया जिसके बाद विवाद और गहरा गया. अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद पटना के कोचिंक संचालक से लेकर राजनीति के दिग्गजों ने समर्थन देने के लिए पप्पू यादव, प्रशांत किशोर जैसे नेता समर्थन देने की बात कहकर राजनीति भुनाने लगे.
BPSC छात्रों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां : बीपीएससी अभ्यर्थी इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे. इसी बीच जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों की छात्र संसद बुलाई. पुलिस प्रशासन का कहना है कि इसके लिए उन्हें प्रशासनिक अनुमति नही दी गई थी. इसके बाद जब मैदान नहीं खाली हुआ तो छात्रों को खदेड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया काफी उम्मीदवारों को चोटें भी आई.
अभ्यर्थियों के आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश : पहले ये आंदोलन गर्दनीबाग में चल रहा था, लेकिन जैसे ही प्रशांत किशोर की इंट्री होती है, आंदोलन छात्र संसद के रूप में गांधी मैदान शिफ्ट होने लगता है. छात्र प्रशांत किशोर के नेतृत्व में गांधी मैदान पहुंच गए और फिर वहां से सीएम हाउस घेरने की रणनीति बनी. छात्र सीएम हाउस कूच किए लेकिन प्रशांत किशोर जेपी गोलंबर तक पहुंचे और फिर लाठीचार्ज शुरू हो गया. हालांकि पीके ने कहा कि लाठीचार्ज उनके जाने के बाद हुआ.
'री एग्जाम का सवाल ही नहीं': राजनीतिक दलों के बयान आने के बाद बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. बिहार के राज्यपाल ने बीपीएससी के पूरे मामले की जानकारी ली है. बीपीएससी के चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी भी कीमत पर परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी. री एग्जाम का सवाल ही नहीं उठता है. परमार इससे पहले भी यही बातें कह चुके हैं. वहीं अभ्यर्थियों ने सोमवार को मुख्यसचिव से मिले और कहा कि जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होती तबतक हमलोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें
'कंबल मांगे हमसे.. और नेतागिरी दिखा रहे हो' BPSC अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर से कहा- डरा रहे हैं
'मांग पूरा होने तक जारी रहेगा सत्याग्रह', मुख्य सचिव से मिले BPSC अभ्यर्थी
राज्यपाल से मिले BPSC चेयरमैन, क्या रद्द होगी BPSC परीक्षा?
'मैं गांधी मैदान से नहीं भागा', प्रशांत किशोर की सफाई, सिटी एसपी पर भड़के
'बहरूपिया को उठाकर फेंक दो', प्रशांत किशोर का नाम सुनते ही भड़के पप्पू यादव
पटना में बवाल, प्रशांत किशोर समेत 700 लोगों के खिलाफ FIR, छात्रों को उकसाने का आरोप